इस पोस्ट में "03 July 2022 Current affairs in Hindi | 03 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
03 July 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में बेंगलुरु में बॉश इंडिया के "स्मार्ट" परिसर का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) फिलिज़ अल्ब्रेक्टो
d) सौमित्र भट्टाचार्य
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Explanation:-
- बेंगलुरू में प्रौद्योगिकी और सेवाओं के शीर्ष प्रदाता बॉश इंडिया के नए स्मार्ट परिसर का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
- बॉश पहली बार एक सदी पहले एक जर्मन कपनी के रूप में भारत आया था।
- यह भारतीय ऊर्जा और जर्मन इंजीनियरिंग का शानदार उदाहरण है।
- रॉबर्ट बॉश में प्रबंधन बोर्ड के सदस्य और औद्योगिक संबंध निदेशक: फिलिज़ अल्ब्रेक्टो
- बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और बॉश समूह, भारत के अध्यक्ष: सौमित्र भट्टाचार्य
Q. हाल ही में विश्व UFO दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 02 जुलाई
b) 03 जुलाई
c) 04 जुलाई
d) 05 जुलाई
Ans :- 02 जुलाई
Explanation:-
- हर वर्ष विश्व यूएफओ दिवस 2 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
- यह विश्व यूएफओ दिवस संगठन द्वारा अज्ञात उड़ान वस्तुओं (यूएफओ) के निस्संदेह अस्तित्व को समर्पित करने का दिन है।
- डब्ल्यूयूडी का उद्देश्य यूएफओ के अस्तित्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को ब्रह्मांड में अकेले नहीं होने की संभावना के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Q. हाल ही में CII गुणवत्ता रत्न पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) गौतम अदानी
b) अजीज प्रेमजी
c) अशोक सूता
d) रतन टाटा
Ans :- अशोक सूता
Explanation:-
- हैप्पीस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सूता को CII गुणवत्ता रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है।
- CII गुणवत्ता रत्न पुरस्कार को गुणवत्ता अभियान में उत्कृष्ट नेतृत्व, योगदान और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
- CII गुणवत्ता रत्न पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी।
Q. हाल ही में फैनकोड ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया हैं?
a) विराट कोहली
b) रोहित शर्मा
c) वीरेंदर सहवाग
d) रवि शास्त्री
Ans :- रवि शास्त्री
Explanation:-
- फैनकोड भारत में शीर्ष डिजिटल खेल गंतव्य है और प्रत्येक प्रशंसक को खेल कंटेंट, वाणिज्य और सांख्यिकी के मामले में पूरी तरह से व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है।
Q. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
a) टी राजा कुमार
b) डॉ मार्कस प्लीयर
c) दीपक शर्मा
d) रविन्द्र नायर
Ans :- टी राजा कुमार
Explanation:-
- टी राजा कुमार वैश्विक एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण उपायों की प्रभावशीलता में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
- उन्होंने डॉ मार्कस प्लीयर का स्थान लिया और दो साल के कार्यकाल के लिए काम करेंगे।
- मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के लिए एक वैश्विक निगरानी संस्था है।
- भारत 2006 में एफएटीएफ में ऑब्जर्वर बना और 2010 में पूर्णकालिक सदस्य बना।
- FATF की स्थापना :- 1989
- FATF का मुख्यालय :- पेरिस, फ्रांस
Q. हाल ही में इजरायल के 14वें प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
a) नफ्ताली बेनेट
b) मीकल हर्ज़ोग
c) बेंजामिन नेतन्याहू
d) यायर लापिड
Ans :- यायर लापिड
Explanation:-
- यायर लापिड इजरायल के कार्यवाहक प्रधान मंत्री बने। उन्होंने नफ्ताली बेनेट की जगह ली है।
- चार साल से भी कम समय में यह पांचवां चुनाव होगा।
- नफ़्ताली बेनेट का कार्यकाल इज़राइल के इतिहास में सबसे छोटा कार्यकाल था।
- यायर लापिड ने कहा कि वह भारत और इज़राइल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।
- इजराइल की राजधानी :- यरुशलम
- इजराइल की मुद्रा :- इजरायली शेकेल
- इजराइल के वर्तमान राष्ट्रपति :- इसाक हर्ज़ोग
Q. हाल ही में GAIL के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) मनोज जैन
b) संदीप कुमार गुप्ता
c) आरती महाजन
d) सुरेश यादव
Ans :- संदीप कुमार गुप्ता
Explanation:-
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में वित्त निदेशक संदीप कुमार गुप्ता भारत के सबसे बड़े गैस संस्थान गेल (इंडिया) लिमिटेड का प्रमुख नियुक्त किया गया।
- पीईएसबी की सिफारिश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने नियुक्ति को मंजूरी दी।
- गेल भारत की सबसे बड़ी गैस ट्रांसमिशन और गैस मार्केटिंग कंपनी है, जिसके पास 14,502 किलोमीटर गैस पाइपलाइन नेटवर्क और 206 मिलियन मानक क्यूबिक मीटर प्रतिदिन की क्षमता है।
- गेल मुख्यालय :- नई दिल्ली
- गेल की स्थापना :- 1984
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 किसने प्रदान किये हैं?
a) पीयूष गोयल
b) नितिन गडकरी
c) निर्मला सीतारमण
d) स्मृति इरानी
Ans :- नितिन गडकरी
Explanation:-
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार-2021 प्रदान किए।
- नई दिल्ली में राजमार्ग निर्माण और सड़क संपत्तियों के रखरखाव में लगे हितधारकों और कंपनियों को पुरस्कार दिए गए।
- उत्कृष्टता पुरस्कार 2018 में गठित किए गए थे और 9 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए थे जिनमें परियोजना प्रबंधन में उत्कृष्टता, राजमार्ग सुरक्षा में उत्कृष्टता, टोल प्रबंधन में उत्कृष्टता, संचालन और रखरखाव में उत्कृष्टता, नवाचार, हरित राजमार्ग, चुनौतीपूर्ण स्थिति में उत्कृष्ट कार्य, पुल निर्माण और सुरंग निर्माण।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'काशी यात्रा' नामक योजना की शुरुआत की हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) कर्नाटक
c) ओडिशा
d) राजस्थान
Ans :- कर्नाटक
Explanation:-
- कर्नाटक सरकार ने 'काशी यात्रा' योजना का शुभारम्भ किया है।
- कर्नाटक सरकार, काशी यात्रा परियोजना में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक 30,000 तीर्थयात्रियों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये की नकद सहायता प्रदान करेगी।
Q. हाल ही में चारों ग्रैंड स्लैम में 80 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
a) सेरेना विलियम्स
b) राफेल नडाल
c) रोजर फेडरर
d) नोवाक जोकोविच
Ans :- नोवाक जोकोविच
Explanation:-
- नोवाक जोकोविच सभी चार ग्रैंड स्लैम में 80 मैच जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।
- नोवाक जोकोविच विंबलडन में अपनी 80 वीं जीत के लिए सेंटर कोर्ट पर क्वोन सून-वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया।
- छह बार के चैंपियन, ओपन एरा में सभी चार ग्रैंड स्लैम में 80 या उससे अधिक मैच जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
आप डेली करंट अफेयर्स 03 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।