4 July 2022 Current affairs in Hindi | 04 जुलाई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "04 July 2022 Current affairs in Hindi | 04 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 0July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

04 July 2022 Current affairs in Hindi

4 July 2022 Current affairs in Hindi,04 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,4 July 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE), गुवाहाटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर
b) भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक
c) भारतीय प्रबंधन संस्थान, शिलांग
d) भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता
Ans :- भारतीय प्रबंधन संस्थान, शिलांग

Explanation:-
  • भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE), गुवाहाटी और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), शिलांग ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य उत्तर पूर्वी क्षेत्र में उद्यमिता, ऊष्मायन और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना है।
  • समझौते के हिस्से के रूप में, दोनों संस्थान प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों जैसी बुनियादी सुविधाओं को साझा करेंगे। 

Q. हाल ही में किसने ऑटोनोम्‍स फ्लाइंग टेक्‍नालॉजी डिमोंसट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की है?
a) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
c) राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन
d) भारतीय सेना और रक्षा लेखा विभाग
Ans :- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

Explanation:-
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ऑटोनोम्‍स फ्लाइंग टेक्‍नालॉजी डिमोंसट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की है। 
  • यह उड़ान कर्नाटक में चित्रदुर्ग में एरोनाटिकल टेस्‍ट रेंज में की गई।
  • इसके साथ ही भारत के गोपनीय मानवरहित कम्‍बेट एरियल व्‍हीकल-यूसीएवी का सफल परीक्षण कर एक उपलब्धि हासिल कर ली गई है। इसे स्‍टील्‍थ विंग फ्लाइट टेस्‍ट बेड- स्विफ्ट भी कहा जाता है। 
  • यह उड़ान पूरी तरह से स्‍वचलित थी। विमान ने स्‍टीक उड़ान भरी तथा टेकऑफ और टचडाउन भलीभांति हुआ।

Q. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक 
b) रजत पदक 
c) कांस्य पदक 
d) इनमें से कोई नही
Ans :- रजत पदक 

Explanation:-
  • नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में रजत पदक जीता।
  • चोपड़ा 89.94 मीटर के विशाल थ्रो के साथ स्टॉकहोम डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे ।
  • एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ प्रतिस्पर्धा जीती।
  • चोपड़ा ने 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने जून 2022 में तुर्क में पावो नूरमी खेलों में बनाया था। 


Q. हाल ही में रांची में आकांक्षी जिलों की क्षेत्रीय बैठक की अध्‍यक्षता किसने की?
a) जयेन्द्र प्रताप  सिंह राठौर
b) दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
c) मुंजपारा महेन्‍द्रभाई 
d) नितिन अग्रवाल
Ans :- मुंजपारा महेन्‍द्रभाई 

Explanation:-
  • केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर मुंजपारा महेन्‍द्रभाई ने रांची में आकांक्षी जिलों की क्षेत्रीय बैठक की अध्‍यक्षता की। 
  • बैठक में महिलाओं और बच्‍चों के लिए शुरू की गई योजनाओं के प्रभावों पर चर्चा की गई। 
  • मुंजपारा महेन्‍द्रभाई के द्वारा तीन नई योजनाओं - मिशन सक्षम आंगनवाडी और पोषण चरण-दो , मिशन शक्ति और मिशन वात्‍सल्‍य के कार्यान्‍वयन की समीक्षा की गई।
  • इसमें नीति आयोग के सदस्‍य, आकांक्षी जिलों के उपायुक्‍त, महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव और वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Q. हर साल विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया जाता है? 
a) 2 जुलाई
b) 3 जुलाई
c) 4 जुलाई
d) 5 जुलाई
Ans :- 2 जुलाई

Explanation:-
  • हर साल खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल पत्रकारों की सेवाओं को चिन्हित करने के लिए 2 जुलाई को विश्व खेल पत्रकार दिवस मनाया जाता है।
  • खेल पत्रकारिता रिपोर्टिंग का एक रूप है जो खेल से संबंधित किसी भी विषय या विषय से संबंधित मामलों पर केंद्रित है। 
  • यह हर मीडिया संगठन का एक अनिवार्य कार्यक्रम है। 
  • इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS) ने 1994 में विश्व खेल पत्रकार दिवस की स्थापना की। 
  • यह दिन AIPS संगठन के गठन की याद दिलाता है, जो 2 जुलाई, 1924 को पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान हुआ था। 


Q. हाल ही में भारतीय सेना और वायु सेना के द्वारा एक साथ दिल्ली से द्रास तक कौन सा अभियान शुरू किया गया हैं।
a) कार अभियान
b) साइकिलिंग अभियान
c) मोटरसाइकिलिंग अभियान
d) बस अभियान
Ans :- साइकिलिंग अभियान

Explanation:-
  • देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष समारोह के अवसर पर भारतीय सेना और वायु सेना ने एक साथ दिल्ली से द्रास तक ऐतिहासिक साइकिलिंग अभियान शुरू किया हैं। 
  • इस टीम में बीस सैनिक और वायु सैनिक होंगे जिनका नेतृत्व सशस्त्र सैन्यबल और वायुसेना की दो प्रतिभाशाली महिला अधिकारी करेंगी। 
  • अभियान को नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से रवाना किया गया। 
  • यह दल साइकिल से 24 दिन में एक हजार छह सौ किलोमीटर तय करेगा। 
  • यह अभियान इस माह की 26 तारीख को कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों का सम्मान करने के साथ द्रास के कारगिल समर स्मारक पर सम्‍पन्‍न हो जायेगा।

Q. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2022 का विषय निम्नलिखित में से कौन सा है? 
a) Cooperatives Build a Better World 
b) Family Doctors on the Front Line
c) Data for Sustainable Development
d) Your voyage - then and now, share your adventure
Ans :- Cooperatives Build a Better World 

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस प्रतिवर्ष जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष यह दिवस 2 जुलाई को सहकारिता आंदोलन के योगदान को उजागर करने के लिए मनाया जाएगा।
  • दुनिया भर की सहकारिताएं ने इस साल 2 जुलाई को 100वां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया।
  • इस वर्ष का #CoopsDay स्लोगन -  “Cooperatives Build a Better World” यानि "सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करें"।

Q. हाल ही में विश्व बैंक ने भारत की किस योजना के लिए 1.75 बिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है?
a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
b) प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
c) प्रधानमंत्री आवास योजना
d) प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना
Ans :- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

Explanation:-
  • विश्व बैंक ने भारत की ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेश के लिए कुल 1.75 बिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी।
  • कुल ऋण में से एक अरब डॉलर स्वास्थ्य क्षेत्र में जाएगा, जबकि शेष 75 करोड़ डॉलर अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र के निवेश के लिए होगा।


Q. हाल ही में NTPC ने किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की?
a) गुजरात
b) ओडिशा
c) आध्र प्रदेश
d) तेलंगाना
Ans :- तेलंगाना

Explanation:-
  • NTPC ने तेलंगाना में भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की।
  • NTPC ने रामागुंडम में 100 मेगावाट की तैरती सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन किया गया।
  • दक्षिणी क्षेत्र में तैरती सौर क्षमता का कुल वाणिज्यिक संचालन 217 मेगावाट है।
  • NTPC की कुल स्थापित क्षमता 69,134.20 मेगावाट तक पहुंच गई है, जिसमें 23 कोयला आधारित, सात गैस आधारित, एक पनबिजली और 19 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हैं। 

Q. हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भारती एयरटेल में किसकी अल्पमत हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी?
a) फेसबुक
b) ट्वीटर
c) गूगल
d) टेस्ला
Ans :- गूगल

Explanation:-
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भारती एयरटेल में गूगल की अल्पमत हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी।
  • गूगल इंटरनेशनल ने एयरटेल में 1.28 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी की अल्पांश और गैर-नियंत्रित हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक निवेश समझौता किया।
  • दोनों कंपनियों ने अपने सहयोगियों के माध्यम से कुछ वाणिज्यिक सौदे भी किए। 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 04 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 July 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....