5 October 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "05 October 2022 One Liner Current affairs | 05 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

05 October 2022 One Liner Current affairs

5 October 2022 current affairs,5 October 2022 One Liner Current affairs,05 अक्टूबर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,5 October 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans :- डॉ विवेक लाल

Q. हाल ही में भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
Ans :- अजय भादू

Q. हाल ही में एफआईबीए ​​महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 किस देश ने जीता है?
Ans :- अमेरीका

Q. इंडिया पोस्ट ने जम्मू और श्रीनगर के बीच समर्पित सड़क नेटवर्क परिवहन सेवा शुरू की। इंडिया पोस्ट निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
Ans :- सूचना और प्रसारण मंत्रालय 

Q. हाल ही में डोपिंग उल्लंघन के कारण किस भारतीय एथलीट को अक्टूबर 2025 तक प्रतिस्पर्धा से निलंबित कर दिया गया है?
Ans :- शिवपाल सिंह 

Q. देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री की योजना-YUVA 2.0 कब शुरू की गई?
Ans :- 2 अक्टूबर 2022 


Q. हाल ही में बड़े राज्यों की श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के लिए किस राज्य को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है?
Ans :- तेलंगाना 

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिसाइलों, रॉकेटों और गोला-बारूद के निर्यात सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- आर्मेनिया 

Q. हाल ही में 400 T-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
Ans :- रोहित शर्मा


Q. सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक और अक्षय ऊर्जा के प्रसिद्ध विशेषज्ञ जिनका हाल ही में निधन हो गया?
Ans :- तुलसी तांती 

Q. हाल ही में किस फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर ने 2022 सिंगापुर फॉर्मूला 1 ग्रांड प्रिक्स जीता?
Ans :- सर्जियो पेरेज़

Q. हाल ही में विश्व पर्यावास दिवस कब मनाया गया है?
Ans :- 3 अक्टूबर 

05 October 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been honored with the Lifetime Achievement Award by US President Joe Biden?
Ans :- Dr. Vivek Lal


Q. Recently who has been appointed as the Deputy Election Commissioner of the Election Commission of India?
Ans :- Ajay Bhadoo

Q. Which country has won the FIBA ​​Women's Basketball World Cup 2022 recently?
Ans :- America

Q. India Post launched dedicated road network transport service between Jammu and Srinagar. India Post comes under which of the following ministry?
Ans :- Ministry of Information and Broadcasting

Q. Recently which Indian athlete has been suspended from competition till October 2025 due to doping violation?
Ans :- Shivpal Singh

Q. When was the Prime Minister's scheme-YUVA 2.0 launched to promote reading, writing and book culture in the country and to train young writers?
Ans :- 2 October 2022

Q. Recently which state has been awarded the first prize for Swachh Survekshan Gramin 2022 in the category of large states?
Ans :- Telangana

Q. Recently with which country India has signed export deal for missiles, rockets and ammunition?
Ans :- Armenia


Q. Recently who has become the first Indian cricketer to play 400 T20 matches?
Ans :- Rohit Sharma

Q. Founder of Suzlon Energy and renowned expert in renewable energy who passed away recently?
Ans :- Tulsi Tanti

Q. Which Formula One racing driver recently won the 2022 Singapore Formula 1 Grand Prix?
Ans :- Sergio Perez

Q. When has the World Habitat Day been celebrated recently?
Ans :- October 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 05 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 October 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....