इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
24 January 2023 Current affairs in Hindi
- प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया।
- परमवीर चक्र विजेताओं के नाम में मेजर सोमनाथ शर्मा, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, कैप्टन विक्रम बत्रा और लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं।
- द्वीपों का यह नामकरण उन वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में किया जा रहा है जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
- पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्ट्रीय स्मारक (National Memorial) के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया।
- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कोविड महामारी और वैश्विक आर्थिक संकट से गुजरने के बावजूद साल 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था 26 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी। वहीं, साल 2028 में भारत 5 लाख करोड़ और 2036 में 10 लाख करोड़ के पड़ाव पर पहुंच जाएगा।
- ‘इंडिया एट 100 : रीयलाईजिंग द पोटेंशियल ऑफ 26 ट्रिलियन इकोनॉमी’ नाम से पेश इस रिपोर्ट के अनुसार 2047 में प्रति व्यक्ति सालाना औसत आय 15 हजार डॉलर यानी मौजूदा विनिमय दर के लिहजा से करीब 12.25 लाख रुपये पहुंच जाएगी, यह आज के स्तर से 6 गुना से अधिक होगी।
- भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश में काकीनाडा के पास भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास AMPHEX - 2023 का आयोजन किया।
- यह छह दिवसीय मेगा-सैन्य अभ्यास था। यह 17 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किया गया था।
- भारतीय सेना से बड़ी संख्या में सैनिकों, भारतीय नौसेना के उभयचर युद्धपोतों और भारतीय वायु सेना के विमानों ने संयुक्त अभ्यास में भाग लिया।
- एमफेक्स (AMPHEX)-21 का आयोजन 21-25 जनवरी, 2021 के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में किया गया था।
- भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विक्रम देव दत्त को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) का अगला महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
- वह आगामी 28 फरवरी को मौजूदा डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार की जगह लेंगे।
- विक्रम देव दत्त 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एयर इंडिया एसेट होल्डिंग के चेयरमैन हैं।
- 1989 बैच के आईएएस अरुण कुमार जुलाई 2019 से डीजीसीए महानिदेशक का पद संभाल रहे थे।
- प्रतिवर्ष 21 जनवरी को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
- 1971 के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम के तहत राज्य का दर्जा प्राप्त करने वाले ये तीनों राज्य इस वर्ष अपनी 51वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
- 1971 का उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 21 जनवरी, 1972 से प्रभावी हो गया।
- मणिपुर और त्रिपुरा रियासतें थीं, जिन्हें अक्टूबर 1949 में भारत में शामिल किया गया था। तब राज्यों को केंद्र शासित प्रदेशों का दर्जा दिया गया था।
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जाजपुर में अंतरराष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- यह अग्रणी शिल्पकारों, संस्कृति और कला के प्रति उत्साही लोगों का अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन सम्मेलन है।
- राज्य सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक स्थानीय कारीगरों और अन्य शिल्प प्रेमियों के साथ जुड़ने के लिए 15 देशों के प्रतिनिधि जाजपुर पहुंचे हैं।
- संयुक्त राष्ट्र की चार एजेंसियों और यूनेस्को की सूची में शामिल पांच शहरों ने इस आयोजन के लिए जाजपुर जिला प्रशासन के साथ साझेदारी की है।
- थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीता।
- नई दिल्ली में हुए फाइनल में वितिदसर्न ने डेनमार्क के शीर्ष वरीय विक्टर एक्सेलसेन को 22-20, 10-21, 21-12 से हराया।
- महिला एकल का खिताब दक्षिण कोरिया की आन सी यंग ने जीता।
- उन्होंने फाइनल में जापान की अकाने यामागुशी को 15-21, 21-16, 21-12 से हराया।
- इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट एक वार्षिक बैडमिंटन टूर्नामेंट है जो 2008 से भारत में आयोजित किया जा रहा है। 2011 में इसे बीडब्ल्यूएफ सुपरसीरीज टूर्नामेंट में अपग्रेड किया गया था।
- डॉ. अश्विन फर्नांडीस द्वारा लिखित पुस्तक “इंडियाज नॉलेज सुप्रीमेसी: द न्यू डॉन” का विमोचन भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम में विश्व स्तर पर किया।
- भारत की ज्ञान श्रेष्ठता यात्रा पर नई पुस्तक का विमोचन नए उभरते भारत में बदलते रुझानों को प्रदर्शित करेगा।
- ये पुस्तक भारत की बढ़ती महाशक्ति स्थिति के एक बौद्धिक उपचार के साथ दिलचस्प पढ़ने को उजागर करती है।
- भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 23 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में 'प्रौद्योगिकी का उपयोग और चुनाव निष्ठा' पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की।
- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। ईसीआई 23-24 जनवरी, 2023 को सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
- भारत के चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
- अंगोला, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, क्रोएशिया, इंडोनेशिया, मॉरीशस, नेपाल, फिलीपींस और सूरीनाम सहित 17 देशों के लगभग 43 प्रतिभागी सम्मेलन में शामिल होंगे।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने ईपीसीजी योजना के तहत होटल, हेल्थकेयर और एजुकेशनल सेक्टर के लिए औसत निर्यात दायित्व बनाए रखने से एकमुश्त छूट की घोषणा की है।
- इन क्षेत्रों को वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए औसत निर्यात दायित्व बनाए रखने से छूट दी गई है।
- मंत्रालय के बयान के अनुसार, इन क्षेत्रों के पास बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए लंबी अवधि के लिए निर्यात दायित्व अवधि को बढ़ाने का विकल्प होगा।
आप डेली करंट अफेयर्स 24 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....