22 January 2023 Current Affairs in Hindi | 22 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "22 January 2023 Current affairs in Hindi | 22 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

22 January 2023 Current affairs in Hindi

22 January 2023 Current affair,22 January 2023 Current affairs in Hindi,22 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसके द्वारा पहला स्वदेशी रूप से विकसित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया हैं?
a) आईआईटी मुंबई
b) आईआईटी कानपूर
c) आईआईटी मद्रास
d) आईआईटी जोधपुर
Ans :- आईआईटी मद्रास

Explanation:-
  • आईआईटी मद्रास ने स्वदेशी रूप से विकसित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम भारओएस (BharOS) को इनक्यूबेटेड फर्म बनाया।
  • भारओएस को आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन द्वारा विकसित जेएनके ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड (जेएंडकेऑप्स) द्वारा विकसित किया गया था।
  • भारत का स्वदेशी रूप से विकसित मोबाइल ऑपरेशन सिस्टम "भारओएस" वाणिज्यिक ऑफ-द-शेल्फ हैंडसेट (व्यावसायिक रूप से तैयार और बिक्री के लिए उपलब्ध) पर स्थापित किया जा सकता है।

Q. हाल ही में किस दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने सन्यास की घोषणा की हैं?
a) हाशिम अमला 
b) एबी डी विलियर्स
c) फाफ डु प्लेसिस
d) डेविड मिलर
Ans :- हाशिम अमला

Explanation:-
  • दक्षिण अफ्रीका के अब तक के दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन-स्कोरर हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
  • हाशिम अमला जैक्स कैलिस के पहले स्थान के बाद 124 टेस्ट में 9282 रन बनाए, 27 एकदिवसीय शतक लगाए, और दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी प्रारूपों में कुल 18672 रन बनाए।
  • वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने।


Q. हाल ही में नागरिक उड्डयन 2023 के लिए एसोचैम के 14वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-पुरस्कार में किस हवाई अड्डे को "सर्वश्रेष्ठ सतत ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे" का पुरस्कार दिया गया?
a) सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
b) गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
d) न्यू गोवा मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans :- न्यू गोवा मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

Explanation:-
  • न्यू गोवा मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को "सर्वश्रेष्ठ सतत ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे" का पुरस्कार मिला।
  • नए उद्घाटन किए गए गोवा के हवाई अड्डे ने नागरिक उड्डयन 2023 के लिए एसोचैम (ASSOCHAM) के 14वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-पुरस्कार में विमानन स्थिरता और पर्यावरण के तहत पुरस्कार जीता।
  • जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीजीआईएएल) को यह पुरस्कार मुख्य अवधारणाओं में से एक के रूप में स्थिरता को लागू करने के लिए की गई उत्कृष्ट पहल के लिए दिया गया।


Q. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में किस भारतीय को ग्लोबल लेवल पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है?
a) रतन टाटा 
b) मुकेश अंबानी 
c) आनंद महिंद्रा 
d) गौतम अडानी 
Ans :- मुकेश अंबानी 

Explanation:-
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में ग्लोबल लेवल पर नंबर 2 और भारतीयों में नंबर 1 स्थान दिया गया है। 
  • ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स, उन सीईओ को ग्लोबल लेवल पर मान्यता देता है जो कर्मचारियों, निवेशकों सहित सभी हितधारकों और व्यापक समाज की जरूरतों को संतुलित करके व्यावसायिक मूल्य का निर्माण करते है। 
  • अमेरिकी टेक लीडर एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग इस रैंकिंग में 83 BGI स्कोर के साथ पहले स्थान पर है। मुकेश अंबानी को 81.7 का BGI स्कोर मिला है।    

Q. हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) कहाँ शुरू हुआ है?
a) चेन्नई
b) अहमदाबाद
c) भोपाल
d) हैदराबाद
Ans :- भोपाल

Explanation:-
  • भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) - 2022 की शुरुआत 21 जनवरी 2023 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुई।
  • यह महोत्सव 24 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। इसका आयोजन मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में किया जा रहा है। 
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि हैं।


Q. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस 26 जनवरी से लांच करेगी?
a) रेलटेल
b) बीएसएनएल
c) जिओ
d) एयरटेल
Ans :- रेलटेल

Explanation:-
  • रेलटेल रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस की शुरुआत 26 जनवरी से करने जा रही है।
  • रेलटेल रेल मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न कंपनी है। रेलटेल ने "उलका टीवी" ब्रांड के तहत रेलवायर उपयोगकर्ताओं के लिए IPTV की सर्विस शुरू करेगी। 
  • इसके लिए रेलटेल ने हैदराबाद के सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलाया है। वर्तमान में रेलटेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार है। 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' परियोजना शुरू की हैं?
a) हरियाणा 
b) राजस्थान
c) गुजरात 
d) पंजाब 
Ans :- पंजाब 

Explanation:-
  • पंजाब सरकार 21 जनवरी को 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी।
  • मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली में 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा।
  • इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाब सरकार कक्षा 9 से 12 तक के मौजूदा सरकारी स्कूलों को 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' में अपग्रेड करेगी।

Q. किस कंपनी ने वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक प्रदर्शन लक्ष्य निर्धारित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) इरेडा
b) गेल इंडिया
c) कोल इंडिया
d) सेल इंडिया
Ans :- इरेडा 

Explanation:-
  • भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा-IREDA) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक प्रदर्शन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के साथ एक समझौता किया है। 
  • भारत सरकार ने संचालन से राजस्व के लिए 3,361 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। यह पिछले वर्ष के प्रदर्शन की तुलना में लगभग 18% अधिक है। 
  • इरेडा की स्थापना वर्ष 1987 में एक ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था’ के रूप में की गयी थी।


Q. हाल ही में किसे 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है?
a) महामंदिर थाना 
b) अस्का पुलिस थाना
c) बुराड़ी थाना
d) नोएडा सेक्टर 24 थाना
Ans :- अस्का पुलिस थाना

Explanation:-
  • डीजीपी और आईजीपी का वार्षिक सम्मेलन 20 जनवरी को नई दिल्ली में शुरू हुआ।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन 2022 को संबोधित किया।
  • ओडिशा के गंजम जिले के अस्का पुलिस स्टेशन को तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों में से एक के रूप में चुना गया है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 22 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....