29 January 2023 Current Affairs in Hindi | 29 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "29 January 2023 Current affairs in Hindi | 29 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

29 January 2023 Current affairs in Hindi

29 January 2023 Current affairs,29 January 2023 Current affairs in Hindi,29 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कितने कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है?
a) 35
b) 40
c) 47
d) 50
Ans :- 47

Explanation:-
  • 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 47 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
  • इनमें से जम्मू-कश्मीर के फिरदौस अहमद खान और बशीर अहमद अहंगर को वीरता के लिए अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
  • विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए 55 कर्मियों को राष्ट्रपति के होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक से भी सम्मानित किया गया।
  • विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक सात कर्मियों को दिया जाता है और सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक 38 कर्मियों को उनकी सेवा के विशिष्ट और सराहनीय रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है।

Q. हाल ही में नेशनल लॉजिस्टिक्स पोर्टल (मरीन) का उद्घाटन किसने किया?
a) डॉ. जितेन्द्र सिंह
b) सर्बानंद सोनोवाल 
c) पीयूष गोयल
d) नरेन्द्र सिंह तोमर
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नेशनल लॉजिस्टिक्स पोर्टल (मरीन) का उद्घाटन किया।
  • एनएलपी-मरीन लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए एक सिंगल-विंडो पोर्टल है।
  • केंद्रीय मंत्री ने पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए लॉजिस्टिक्स समुदाय के सभी हितधारकों को जोड़ने के उद्देश्य से वन-स्टेप प्लेटफॉर्म बताया।
  • यह इकोसिस्टम में विभिन्न पोर्ट ऑपरेटिंग सिस्टम्स, टर्मिनल ऑपरेटिंग सिस्टम्स, आईसीजीएटीई, अन्य नियामक एजेंसियों और हितधारक प्रणालियों के साथ एकीकृत हो सकता है।


Q. हाल ही में टोयोटा मोटर ने नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त करने की घोषणा की हैं? 
a) अकीओ टोयोडा
b) जान शुंग
c) कोजी सातो
d) ताकेशी उचियामदा
Ans :- कोजी सातो

Explanation:-
  • टोयोटा मोटर ने लेक्सस और गाज़ू रेसिंग के अध्यक्ष, कोजी सातो को नए सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की हैं।
  • अकीओ टोयोडा, टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन (टीएमसी) के सीईओ के रूप में अपनी भूमिका से हटेंगे और कंपनी के अध्यक्ष की भूमिका संभालेंगे।


Q. हाल ही में तीसरा इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम कहाँ शुरू हुआ हैं?
a) मुंबई
b) लखनऊ
c) नई दिल्ली
d) हैदराबाद
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • तीसरा इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम नई दिल्ली 25 जनवरी से शुरू हुआ और 2 फरवरी तक चलेगा। 
  • इस कार्यक्रम में 44 देशों के लगभग 59 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
  • इसका आयोजन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा किया जा रहा है।
  • यह आयोजन विभिन्न देशों के युवा पुलिस लीडर्स को एक स्थान पर लाता है। यह उन्हें अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य को समझने में मदद करता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) का गठन :- 1923
  • इंटरपोल का मुख्यालय :- ल्योन, फ्रांस 
  • इंटरपोल के वर्तमान अध्यक्ष :- अहमद नासिर अल-रायसी 

Q. हाल ही में अंतर सरकारी तकनीकी कार्य समूह (आईटीडब्ल्यूजी) के 12वें सत्र में किस देश को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है? 
a) भारत
b) अमेरिका
c) रूस
d) ब्राजील
Ans :- भारत

Explanation:-
  • पशु आनुवंशिक संसाधन पर अंतर सरकारी तकनीकी कार्य समूह (आईटीडब्ल्यूजी) के 12वें सत्र में भारत को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया और उसने एशिया और प्रशांत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
  • इसका आयोजन 18-20 जनवरी के दौरान रोम में किया गया था। आईसीएआर के उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) और राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. बी एन त्रिपाठी ने इस सत्र की अध्यक्षता की और दूत के रूप में भी काम किया।
  • खाद्य और कृषि के लिए आनुवंशिक संसाधनों पर FAO के आयोग (CGRFA) द्वारा कार्य समूह की स्थापना की गई थी।
  • आईटीडब्ल्यूजी के 12वें सत्र में पशु आनुवंशिक संसाधनों के लिए वैश्विक कार्य योजना के कार्यान्वयन, एएनजीआर विविधता की निगरानी और तीसरी कंट्री रिपोर्ट तैयार करने की समीक्षा की गई।


Q. हाल ही में अपनी पूर्व ज्ञात श्रेणियों से लुप्त होने वाली एक स्वैलटेल तितली को भारत में पहली बार किस राज्य में देखा गया है?
a) असम
b) सिक्किम
c) त्रिपुरा
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- अरुणाचल प्रदेश

Explanation:-
  • म्यांमार और दक्षिणी चीन से वियतनाम तक अपनी पूर्व ज्ञात श्रेणियों से लुप्त होने वाली एक स्वैलोटेल तितली को भारत के अरुणाचल प्रदेश में पहली बार देखा गया है।
  • तीन तितली उत्साही, अतनु बोस, लोरेन सोनोवाल और मानसून ज्योति गोगोई ने सितंबर 2019 और सितंबर 2021 के बीच अरुणाचल प्रदेश के नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान में ”बेहद दुर्लभ” नोबल हेलेन (पापिलियो नोबेली) को देखा है।

Q. हाल ही में किस शहर में पहली बार भारत स्टैक डेवलपर सम्मेलन आयोजित किया गया?
a) गुरुग्राम
b) नई दिल्ली
c) बंगलौर
d) पुना
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • पहली बार भारत स्टैक डेवलपर सम्मेलन 25 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर भारत के डिजिटल सामान को व्यापक रूप से अपनाने को सुनिश्चित करने के तरीकों और साधनों पर केंद्रित होगा।
  • इंडिया स्टैक आधार, UPI, डिजी लॉकर, को- विन, GeM और GSTN जैसे डिजिटल समाधानों का एक बहुस्तरीय समूह है और इसने भारत के डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • सम्मेलन में उद्योग, सरकार, स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न्स और शिक्षा जगत के 100 से अधिक डिजिटल अग्रणी भाग लेंगे।
  • सम्मेलन में G20 देशों और G20 सचिवालय के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है ।

Q. भारत ने देश में 12 चीतों को स्थानांतरित करने के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? 
a) दक्षिण अफ्रीका
b) नामीबिया
c) जमैका
d) बोत्सवाना 
Ans :- दक्षिण अफ्रीका

Explanation:-
  • भारत ने देश में 12 चीतों को स्थानांतरित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • एमओयू के तहत फरवरी में इस अफ्रीकी देश से एक दर्जन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा।
  • दक्षिण अफ्रीका अगले आठ से दस वर्षों में भारत को प्रति वर्ष 12 चीता प्रदान करेगा। 12 चीतों में से सात नर और पांच मादा चीतों को भारत लाया जाएगा।
  • दुनिया के 7,000 चीतों में से अधिकांश दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में रहते हैं। नामीबिया में दुनिया में चीतों की सबसे बड़ी आबादी रहती है।
  • चीता को फिर से लाने के लिए कार्यक्रम के तहत, आठ चीतों (पांच मादा और तीन नर) के पहले बैच को 2022 में कूनो लाया गया था।


Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) द्वारा घोषित ICC की मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल एकमात्र भारतीय कौन है?
a) रोहित शर्मा
b) के.एल. राहुल
c) ऋषभ पंत
d) विराट कोहली
Ans :- ऋषभ पंत

Explanation:-
  • भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) द्वारा घोषित ICC की मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है।
  • इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है।
  • जबकि श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज ही दो ऐसे भारतीय हैं, जिन्हें 2022 की ICC ODI टीम में शामिल किया गया है।
  • भारत के कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 12 पारियों में 61.81 के औसत और 90.90 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Q.हाल ही में लाल किले के लॉन में 6 दिवसीय मेगा इवेंट “भारत पर्व” का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा हैं?
a) संस्कृति मंत्रालय
b) पर्यटन मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय
d) विदेश मंत्रालय
Ans :- पर्यटन मंत्रालय

Explanation:-
  • गणतंत्र दिवस के समापन के बाद मंत्रालयों, सरकारी विभागों, राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की ये झांकियां लाल किले के परिसर में रखी जाती है। जहां फिर एक नए पर्व की शुरुआत होती है जो 5 दिनों तक चलता है। जिसे “भारत पर्व” कहा जाता है।
  • इस बार पर्यटन मंत्रालय गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 26 से 31 जनवरी तक लाल किले के लॉन में छह दिवसीय मेगा कार्यक्रम “भारत पर्व” का आयोजन कर रहा हैं।

आप डेली करंट अफेयर्स 29 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है। 




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....