27 January 2023 Current Affairs in Hindi | 27 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "27 January 2023 Current affairs in Hindi | 27 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

27 January 2023 Current affairs in Hindi

27 January 2023 Current affairs,27 January 2023 Current affairs in Hindi,26 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q.हाल ही में उत्तर भारत की 2000kWp की सबसे बड़ी  फ्लोटिंग सौर परियोजना का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
a) जयपुर
b) चंडीगढ़
c) गुरुग्राम
d) मथुरा
Ans :- चंडीगढ़

Explanation:-
  • चंडीगढ़ में वाटर वर्क्स में 2000kWp की उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना का उद्घाटन किया गया।
  • इसका उद्घाटन 23 जनवरी 2023 को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने किया है।
  • वाटर वर्क्स में 2000kWp के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की कुल स्थापना लागत 11 करोड़ 70 लाख रुपए आई है।

Q. हाल ही में सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस सशस्त्र बल ने ‘ऑप्स अलर्ट’ अभ्यास शुरू किया?
a) BSF
b) CRPF
c) ITBP
d) CISF
Ans :- BSF

Explanation:-
  • बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘ऑप्स अलर्ट’ अभ्यास शुरू किया है। 
  • सर क्रीक से गुजरात में कच्छ के रण और राजस्थान के बाड़मेर जिले तक भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘ऑप्स अलर्ट’ अभ्यास जारी रहेगा। 
  • गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देश विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों से निपटने के लिए यह कवायद की जा रही है।


Q.हाल ही में प्रथम इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया है?
a) नई दिल्ली
b) मुंबई
c) पूना
d) बैंगलोर
Ans :- नई दिल्ली 

Explanation:-
  • 25 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान, दुनिया भर में भारत के डिजिटल सामान को व्यापक रूप से अपनाने को सुनिश्चित करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की गई।
  • सम्मेलन में उद्योग, सरकार, स्टार्ट-अप और शैक्षणिक समुदाय के 100 से अधिक डिजिटल नेताओं ने भाग लिया।
  • इंडिया स्टैक आधार, यूपीआई, डिजी लॉकर, को-विन, जीईएम और जीएसटीएन जैसे डिजिटल समाधानों का बहुस्तरीय समूह है।


Q. हाल ही में किस राज्य ने 25 जनवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया हैं?
a) उतराखंड
b) राजस्थान
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Explanation:-
  • हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया।
  • हमीरपुर जिले में राज्य स्तर पर पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया, जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली।
  • 01 नवंबर 1956 को हिमाचल प्रदेश भारत का केंद्र शासित प्रदेश बन गया।
  • हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम 18 दिसंबर 1970 को संसद द्वारा पारित किया गया था और नया राज्य 25 जनवरी 1971 को अस्तित्व में आया। यह भारत का 18वां राज्य था। 
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल - आर वी अर्लेकर
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री - सुखविंदर सिंह सुक्खू

Q. हाल ही में क्रिस हिपकिंस ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) इंग्लैंड
c) न्यूजीलैंड
d) नीदरलैंड
Ans :- न्यूजीलैंड

Explanation:-
  • क्रिस हिपकिंस को न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने जैसिंडा अर्डर्न की जगह ली है। 
  • न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न 7 फरवरी तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। 
  • 26 अक्टूबर 2017 को जैसिंडा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं। 37 साल की उम्र में जैसिंडा दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला प्रमुख बनी थीं।


Q. हाल ही में जारी आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 ODI टीम कौन बन गई है?
a) भारत
b) न्यूजीलैंड
c) इंग्लॅण्ड
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- भारत

Explanation:-
  • भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर आईसीसी पुरुषों की ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था। सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया।
  • पुरुषों की वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 

Q. हाल ही में IGBC द्वारा किस रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन प्रमाणन” की प्लैटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है?
a) जोधपुर
b) इंदौर
c) अहमदाबाद
d) विशाखापत्तनम
Ans :- विशाखापत्तनम 

Explanation:-
  • भारतीय रेलवे ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को छह पर्यावरण श्रेणियों में आंकलन के बाद 'ग्रीन रेलवे स्टेशन' घोषित किया है।
  • विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन ने छह पर्यावरण श्रेणियों में 100 में से 82 अंक हासिल किए। विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ 'ग्रीन रेलवे स्टेशन प्रमाणन' प्राप्त हुआ।
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को ग्रीन कॉन्सेप्ट अपनाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेशन विद हाईएस्ट रेटिंग ऑफ प्लेटिनम' से सम्मानित किया गया है। 

Q. हाल ही में अवसंरचना समूह की समिति की बैठक के 10वें संस्करण की अध्यक्षता किस केंद्रीय मंत्री ने की है?
a) अमित शाह
b) नितिन गडकरी
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नितिन गडकरी

Explanation:-
  • 24 जनवरी 2023 को नितिन गडकरी ने विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित मौजूदा अंतर-मंत्रालयी मुद्दों को संबोधित करने के लिए बैठक की अध्यक्षता की।
  • नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना की प्रगति में तेजी लाने के लिए यह कार्य योजना शुरू की गई है।
  • वर्तमान में जारी ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के लिए विचार-विमर्श के एजेंडे में कई मुद्दों को शामिल किया गया।
  • इस बैठक में लंबित वन और पर्यावरण मंजूरी, कार्य अनुमति/अनुमोदन की सुविधा, भूमि आवंटन/हस्तांतरण सुनिश्चित करने और धन जारी करने से संबंधित मुद्दे शामिल थे।


Q. हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) भरत भास्कर
b) एरोल डिसूजा 
c) पंकज पटेल 
d) अरिंदम बनर्जी 
Ans :- भरत भास्कर

Explanation:-
  • भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) के नए निदेशक आईआईएम-लखनऊ के प्रोफेसर भरत भास्कर होंगे। 
  • आईआईएम अहमदाबाद ने 01 मार्च से पांच साल के लिए भास्कर को नियुक्त करने की घोषणा की। वर्तमान निदेशक एरोल डिसूजा का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त होगा। 
  • अंतरिम तौर पर संचालन मंडल ने प्रोफेसर अरिंदम बनर्जी को एक फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक निदेशक-प्रभारी नियुक्त किया है।

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 जनवरी
b) 24 जनवरी
c) 25 जनवरी
d) 26 जनवरी
Ans :- 25 जनवरी

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष 25 जनवरी का दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। 
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 की थीम - ‘वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं।’
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है। 
  • भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 1950 में हुई, जिसके 61वें स्थापना वर्ष 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का फैसला लिया गया और तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने इसकी शुरुआत की थी।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 27 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....