8 March 2022 Current affairs in Hindi | 08 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "8 March 2022 Current affairs in Hindi | 8 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

8 March 2022 Current affairs in Hindi

8 March 2022 Current affairs in Hindi,8 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,8 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi

8 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में भारतीय जन औषधि दिवस फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) द्वारा कब मनाया गया है?
a) 5 मार्च 2022
b) 6 मार्च 2022
c) 7 मार्च 2022
d) 8 मार्च 2022
Ans :- 7 मार्च 2022

Q. हाल ही में आन्तरिक मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9वाँ राज्य कौन बन गया है?
a) मेघालय
b) केरल
c) सिक्किम
d) त्रिपुरा
Ans :- मेघालय

Q. हाल ही में छह क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं?
a) डेबी हॉकले
b) झूलन गोस्वामी
c) मिताली राज
d) चार्लोट एडवर्ड्स
Ans :- मिताली राज

Q. हाल ही में HANSA-NG ने भारत के सबसे उन्नत फ्लाइंग ट्रेनर का ट्रायल कहां पूरा किया?
a) गोवा
b) पुदुचेरी
c) तमिलनाडु
d) ओडिशा
Ans :- पुदुचेरी

Q. हाल ही में सीआईएसएफ ने अपना 53वां स्थापना दिवस कब मनाया हैं?
a) 03 मार्च
b) 04 मार्च
c) 05 मार्च
d) 06 मार्च
Ans :- 06 मार्च

Q. हाल ही में किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करना शुरू कर दिया है?
a) स्पेस एक्स
b) इसरो
c) नासा
d) ब्लू ओरिजन
Ans :- नासा

Q. हाल ही में लाँच 'द ब्लू बुक: ए राइटर्स जर्नल (The Blue Book: A Writer’s Journal)' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) अमितावा कुमार
b) जिमी सोनी
c) चेतन भगत
d) विकास कुमार झा
Ans :- अमितावा कुमार

Q. हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किसने किया?
a) आईएनएस केरल
b) आईएनएस विशाखापत्तनम
c) आईएनएस हुबली
d) आईएनएस चेन्नई
Ans :- आईएनएस चेन्नई

Q. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने डिजिटल बैंकिंग संचालन को चलाने के लिए किसे उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) के रूप में नियुक्त किया है?
a) केशव द्विवेदी
b) नितिन चुघ 
c) संजय नायर
d) संजीव कपूर
Ans :- नितिन चुघ 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘अम्मा और बहिनी योजना’ की पहल की है?
a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) असम
d) बिहार
Ans :- सिक्किम

Q. हाल ही में किसने 11,400 करोड़ रुपये की लगत से निर्मित पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) उद्दव ठाकरे
d) अमित शाह
Ans :- नरेन्द्र मोदी


Q. हाल ही में भारत का पहला स्मार्ट मैनेज्ड EV चार्जिंग स्टेशन कहां शुरू हुआ है?
a) गुरुग्राम
b) मुम्बई
c) नई दिल्ली
d) बेंगलुरु
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के मामले में कौनसा राज्य अव्वल रहा हैं?
a) केरल
b) तेलंगाना
c) महाराष्ट्र
d) कर्नाटक
Ans :- तेलंगाना

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ मनाई गयी है ?
a) सिंगापूर
b) नीदरलैंड
c) मलेशिया
d) जापान
Ans :- नीदरलैंड

Q. हाल ही में ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन (GSMA) ने 2022 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) का आयोजन कहाँ किया है?
a) पेरिस, फ्रांस
b) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
c) बार्सिलोना, स्पेन
d) सियोल, दक्षिणी कोरिया
Ans :- बार्सिलोना, स्पेन

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 8 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....