13 July 2023 Current Affairs in Hindi | 13 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "13 July 2023 Current affairs in Hindi | 13 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

13 July 2023 Current affairs in Hindi

13 July 2023 Current affairs,13 July 2023 Current affairs in Hindi,13 July 2023 Current affairs mcq,13 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,13 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 34वें अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड में किस देश ने पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया हैं?
a) भारत
b) जापान
c) सिंगापुर
d) अमेरिका
Ans :- भारत

  • संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 34वें अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड में भारत चार स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया हैं।
  • ध्रुव आडवाणी, इशान पेडनेकर, मेघ छाबडा और रोहित पांडा ने अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड 2023 में स्वर्ण पदक जीते। प्रोफेसर मदन एम.चतुर्वेदी और डॉ. अनुपमा रोनाड टीम के साथ थे।
  • इससे पहले भारत खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी (2008, 2009, 2010, 2011, 2015 और 2021), भौतिकी (2018 में) और जूनियर साइंस (2014, 2019, 2021 और 2022 में) में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है।

Q. हाल ही में जारी ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत की रैंक क्या है?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Ans :- चौथा

  • दुनिया के देशों की रक्षा संबंधी जानकारी रखने वाली डेटा वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर के 2023 की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, भारत दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली सेना वाला देश है। 
  • इस सूची में अमेरिका शीर्ष पर है। इस रैंकिंग में अमेरिका के बाद रूस और चीन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।


Q. हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस उत्कर्ष में एलआरएमआर हैंगर एंड डिस्पर्सल का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) जनरल अनिल चौहान
b) विवेक राम चौधरी
c) जनरल मनोज पांडे
d) एडमिरल आर. हरि कुमार
Ans :- जनरल अनिल चौहान

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पोर्ट ब्लेयर में नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस उत्कर्ष में एलआरएमआर हैंगर एंड डिस्पर्सल का उद्घाटन किया। 
  • यह 6000 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करने वाली नई अतिरिक्त हैंगर सुविधा, ड्रोनियर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के साथ P8I विमानों के संयोजन को समायोजित करने में सक्षम है। 
  • जनरल अनिल चौहान ने पोर्ट ब्लेयर में नौसेना जहाज मरम्मत यार्ड में आईआईटी चेन्नई के परामर्श से विकसित वेट बेसिन और रेफिट जेटी का भी उद्घाटन किया।
  • भारत के नौसेना स्टाफ के चीफ़ :- एडमिरल आर. हरि कुमार
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) :- जनरल अनिल चौहान

Q. हाल ही में ITC बोर्ड ने चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) सुनील व्यास
b) हरजीन्दर पाल
c) संजीव पुरी
d) दीपक चौधरी
Ans :- संजीव पुरी

  • ITC लिमिटेड के निदेशक मंडल ने संजीव पुरी को पांच साल के लिए कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
  • ITC लिमिटेड एक प्रतिष्ठित भारतीय समूह है, जो देश की सबसे बड़ी कंपनियों में एक प्रमुख स्थान रखता है।
  • संजीव पुरी को फरवरी 2017 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में मई 2018 में प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नामित किया गया था।

Q. हाल ही में आयोजित हुई जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में 'ऑनलाइन गेमिंग' पर कितने प्रतिशत जीएसटी निर्धारित की गयी है?
a) 20%
b) 25%
c) 28%
d) 30%
Ans :- 28%

  • जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। 
  • इस जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को भी मंजूरी दी गई है। 
  • जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और घुड़दौड़ की फुल वैल्यू पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने को मंजूरी दी है।
  • भारत में GST की शुरुआत :- 1 जुलाई 2017


Q. हाल ही में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की 40 किग्रा कैटेगरी में किसने गोल्ड मेडल जीता हैं?
a) कोमल कोहर
b) ज्योत्सना सबर
c) अंजू चौधरी
d) अस्मिता
Ans :- ज्योत्सना सबर

  • ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शुरू हुई कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने अब तक तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। 
  • एथलीट ज्योत्सना सबर ने 40 किग्रा यूथ वर्ग में, अस्मिता ने 45 किग्रा यूथ और जूनियर वर्ग में और कोमल कोहर ने 45 किग्रा सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। 
  • इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में 52 भारतीयों सहित 253 वेटलिफ्टर सीनियर, जूनियर और युवा कैटेगरी में भाग ले रहे है।

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जून के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए किसे चुना गया हैं?
a) वानिंदु हसरंगा और एश्ले गार्डनर
b) विराट कोहली और सना मीर
c) बाबर आजम और शैफाली वर्मा
d) बेन स्टॉक और प्रिया पूनिया
Ans :- वानिंदु हसरंगा और एश्ले गार्डनर

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा वानिंदु हसरंगा और एश्ले गार्डनर को जून के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए चुना गया हैं।
  • वानिंदु हसरंगा को जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर मैचों के दौरान अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया गया। वानिंदु हसरंगा ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए श्रीलंका के सफल क्वालीफिकेशन में अहम भूमिका निभाई थी।
  • महिला एशेज की हीरो एश्ले गार्डनर तीन बार प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
  • आईसीसी की स्थापना :- 15 जून 1909
  • आईसीसी मुख्यालय :- दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
  • आईसीसी चेयरमैन :- ग्रेग बार्कले

Q. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई कार्ड के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) राजीव शुक्ला
b) विनय तिवारी
c) राम मोहनराव अमारा
d) अभिजीत चक्रवर्ती 
Ans :- अभिजीत चक्रवर्ती 

  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 'एसबीआई कार्ड' के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अभिजीत चक्रवर्ती को नियुक्त किया है।
  • अभिजीत चक्रवर्ती, राम मोहन राव अमारा का स्थान लेंगे।
  • चक्रवर्ती की नियुक्ति 12 अगस्त से दो साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी। 
  • एसबीआई कार्ड को अक्टूबर 1998 में भारतीय स्टेट बैंक और जीई कैपिटल द्वारा लॉन्च किया गया था।


Q. महिला शिक्षा की वकालत करने वाली युवा महिला को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 10 जुलाई
b) 11 जुलाई
c) 12 जुलाई
d) 13 जुलाई
Ans :- 12 जुलाई

  • 12 जुलाई को मलाला यूसुफजई के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस मनाया जाता है।
  • वर्ष 2013 में, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने महिला शिक्षा की वकालत करने वाली युवा महिला को सम्मानित करने के लिए 12 जुलाई को मलाला दिवस के रूप में नामित किया था।
  • वर्ष 2012 में पाकिस्तान में महिला शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंधों का विरोध करने पर मलाला यूसुफजई को गोली मार दी गई थी।
  • वर्ष 2015 में मलाला यूसुफजई के सम्मान में एक क्षुद्रग्रह का नाम (316201 मलाला) रखा गया था।

Q. प्रतिवर्ष विश्व पेपर बैग दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 11 जुलाई
b) 12 जुलाई
c) 13 जुलाई
d) 14 जुलाई
Ans :- 12 जुलाई

  • विश्व पेपर बैग दिवस प्रतिवर्ष 12 जुलाई को मनाया जाता है।
  • पेपर बैग के उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 2023 में यह सातवां विश्व पेपर बैग दिवस मनाया जा रहा है।
  • 19वीं सदी के मध्य में अमेरिका में फ्रांसिस वोले ने पहली बार पेपर बैग बनाए थे।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....