11 July 2023 Current Affairs in Hindi | 11 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "11 July 2023 Current affairs in Hindi | 11 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

11 July 2023 Current affairs in Hindi

11 July 2023 Current affairs,11 July 2023 Current affairs in Hindi,11 July 2023 Current affairs mcq,11 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,11 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) दीपेन्द्र कुमार चोयल
b) शेओ कुमार सिंह
c) सुमंत कुमार वर्मा
d) आदर्श कुमार गोयल
Ans :- शेओ कुमार सिंह

  • शेओ कुमार सिंह को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • ये पहले से ही NGT के न्यायिक सदस्य के रूप में कार्यरत थे।
  • शेओ कुमार सिंह ने न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल का स्थान लिया हैं।
  • शेओ कुमार सिंह ने औद्योगिक न्यायाधिकरण, उत्तर प्रदेश में न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने एनजीटी द्वारा गठित उत्तर प्रदेश निरीक्षण समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।
  • राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) की स्थापना :- 2010

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुंदर लाल
b) केशव पंडित
c) के राजारमन
d) इंजेती श्रीनिवास
Ans :- के राजारमन

  • भारत सरकार ने दूरसंचार सचिव के. राजारमन को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। 
  • के राजारमन नियामक प्राधिकरण के पहले अध्यक्ष इंजेती श्रीनिवास का स्थान लेंगे।
  • आईएफएससीए, की स्थापना अप्रैल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण अधिनियम, 2019 के तहत की गई थी। 
  • IFSCA का मुख्यालय :- GIFT सिटी, गांधीनगर 


Q. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने PBW RS1 नामक गेहूं की एक नई किस्म विकसित की है?
a) आईआईटी, मुंबई
b) पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
Ans :- पंजाब कृषि विश्वविद्यालय

  • हरित क्रांति के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने PBW RS1 नामक गेहूं की एक नई किस्म विकसित की है।
  • PBW RS1 नामक गेहूं की इस नई किस्म से बनी चपाती ग्लूकोज के स्तर को तुरंत नहीं बढ़ाएगी। यह टाइप-2 मधुमेह और हृदय रोगों के खतरों को कम करने में मदद करेगा।
  • पंजाब कृषि विश्वविद्यालय इस गेहूं की किस्म को विकसित करने के लिए प्रतिरोधी स्टार्च स्तर को प्रभावित करने वाले पांच नए एलील (जीन) को संयोजित करने वाला पहला विश्वविद्यालय है।

Q. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने लोको पायलटों की सतर्कता जांचने के तरीके विकसित किए हैं?
a) आईआईटी, मुंबई
b) आईआईटी, जोधपुर
c) आईआईटी, दिल्ली
d) आईआईटी, खड़गपुर
Ans :- आईआईटी, खड़गपुर

  • आईआईटी खड़गपुर ने उनींदापन की ऑनलाइन निगरानी के लिए एक छेड़छाड़ रोधी उपकरण बनाया है जिसका उपयोग सामान्य और निकट-अवरक्त चेहरे की छवियों के विश्लेषण के आधार पर लोको पायलट की सतर्कता के वास्तविक समय के आकलन करने के लिए किया जा सकता है।
  • भारतीय रेलवे को ट्रेनों के गलत तरीके से या खतरनाक तरीके से सिग्नल पार करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिसे इस डिवाइस द्वारा संबोधित किया जाएगा।

Q. हाल ही में ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2023 का ख़िताब किसने अपने नाम किया हैं?
a) लैंडो नोरिस
b) मैक्स वर्स्टापेन
c) लुईस हैमिल्टन 
d) सेबस्टियन वेट्टल
Ans :- मैक्स वर्स्टापेन

  • रेड बुल के फार्मूला 1 रेसर मैक्स वेरस्टैपेन ने ब्रिटिश ग्रां प्री 2023 का टाइटल अपने नाम किया हैं। 
  • यह लगातार उनका छठा ख़िताब है। वहीं मैकलेरन के लैंडो नॉरिस दूसरे स्थान पर रहे। मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने तीसरे स्थान पर रहे। 
  • वेरस्टैपेन की पहली ब्रिटिश ग्रां प्री जीत ने रेड बुल को, मैकलेरन की लगातार 11 रेस जीत के रिकॉर्ड ला दिया है। 


Q. हाल ही में भारत के किस एयरपोर्ट पर देश की पहली एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे सर्विस की शुरुआत की गयी है?
a) चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 
b) चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट
c) जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
d) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 
Ans :- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 

  • दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश की पहली एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे  (ईसीटी) सर्विसकी शुरुआत की गयी है। 
  • इसकी मदद से एयरपोर्ट की परिचालन दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी मदद मिलेगी। 
  • यह दोहरी लेन ईसीटी सेवा 2.1 किलोमीटर की है जो एयरपोर्ट के उत्तरी और दक्षिणी एयरफील्ड को कनेक्ट करेगा।

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ स्थानीय मुद्राओं में व्यापार सौदों का निपटान शुरू किया है?
a) तंजानिया
b) केन्या
c) चिली
d) नामीबिया
Ans :- तंजानिया

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार भारत ने तंजानिया के साथ स्थानीय मुद्राओं में व्यापार सौदों का निपटान शुरू किया है।
  • भारत और तंजानिया की इस नई पहल से दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
  • वर्ष 2022 में आरबीआई और भारतीय वित्त मंत्रालय ने बैंकों के शीर्ष प्रबंधन और व्यापार निकायों के प्रतिनिधियों को रुपये में निर्यात और आयात लेनदेन को बढ़ावा देने का निर्देश दिया था।
  • तंजानिया की राजधानी :- डोडोमा
  • तंजानिया की मुद्रा :- तंजानिया शिलिंग

Q. हाल ही में यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
a) अतानु दास
b) दीपिका कुमारी
c) पार्थ सालुंखे
d) सुरेश केशव
Ans :- पार्थ सालुंखे

  • यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के पार्थ सालुंखे ने इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए है।
  • इस वर्ष 2023 में भारतीय टीम ने सर्वाधिक 11 पदक जीते।
  • महाराष्ट्र के सतारा के 19 वर्षीय पार्थ ने अंडर-21 पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को मात दी।
  • यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन लिमरिक, आयरलैंड मे किया गया।


Q. हाल ही में कनाडा ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब किसने जीता हैं?
a) लक्ष्य सेन
b) किदाम्बी श्रीकांत
c) ली शी फेंग
d) पीवी संधू
Ans :- लक्ष्य सेन

  • लक्ष्य सेन ने चीन के ली शी फेंग को हराकर कनाडा ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता हैं।
  • एक साल बाद लक्ष्य सेन का यह पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है। इंडिया ओपन के बाद यह उनके करियर का दूसरा सुपर 500 खिताब है।
  • लक्ष्य सेन एक भारतीय शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) हैं। वह विश्व में 19वें नंबर पर हैं। कनाडा ओपन 2023 का आयोजन 4 जुलाई से 9 जुलाई 2023 तक कैलगरी, कनाडा में हुआ।

Q. प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 09 जुलाई
b) 10 जुलाई
c) 11 जुलाई
d) 12 जुलाई
Ans :- 11 जुलाई

  • वैश्विक जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों और परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों को शिक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिवस मनाने का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि के प्रभावों से निपटने में सामूहिक प्रयासों को समझने और प्रोत्साहित करना है।
  • विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम :– Unleashing the power of gender equality: Uplifting the voices of women and girls to unlock our world’s infinite possibilities.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....