14 September 2023 Current affairs in Hindi | 14 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "14 September 2023 Current affairs in Hindi | 14 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

14 September 2023 Current affairs in Hindi

14 September 2023 Current affairs,14 September 2023 Current affairs in Hindi,14 September 2023 Current affairs mcq,14 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,September 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,14 September 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसानों के अधिकारों पर नई दिल्ली में आयोजित पहली वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
a) द्रौपदी मुर्मू 
b) जगदीप धनकड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) नरेन्द्र सिंह तोमर
Ans :- द्रौपदी मुर्मू 

Explanation:-
  • किसानों के अधिकारों पर 12 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित पहली वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया।
  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 59 देशों के प्रख्यात वैज्ञानिक, किसान और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
  • इस वैश्विक संगोष्ठी के दौरान खाद्य और कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों पर अंतर्राष्ट्रीय संधि के अनुच्छेद 9 में निहित किसानों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी।

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'भविष्य के लिए पर्यटन' पर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू की गई हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय
c) पर्यटन मंत्रालय
d) कृषि मंत्रालय
Ans :- पर्यटन मंत्रालय

Explanation:-
  • पर्यटन मंत्रालय द्वारा 'भविष्य के लिए पर्यटन' पर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू की गई।
  • इसे जी20 गोवा रोडमैप की पांच प्राथमिकताओं के अनुरूप सर्वोत्तम प्रथाओं और केस स्टडीज की पहचान करने के लिए लॉन्च किया गया है।
  • यह सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्यटन क्षेत्र के लिए चुनौतियों, उद्देश्यों, अवसरों और सिफारिशों की रूपरेखा तैयार करता है।
  • इसे 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा।


Q. हाल ही में टाटा स्टील लिमिटेड के वैश्विक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे पुनः नियुक्त किया गया है?
a) शिखर वर्मा
b) टीवी नरेंद्रन
c) कैलाश चौधरी
d) धर्मेन्द्र शर्मा
Ans :- टीवी नरेंद्रन

Explanation:-
  • टाटा स्टील लिमिटेड के वैश्विक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में टीवी नरेंद्रन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में टीवी नरेंद्रन कंपनी के जैविक और अकार्बनिक विकास की देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं।

Q. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को प्लैटिनम रेटिंग के साथ आईजीबीसी का 'ग्रीन रेलवे स्टेशन' प्रमाणन प्राप्त हुआ है?
a) जोधपुर रेलवे स्टेशन
b) इंदौर रेलवे स्टेशन
c) जबलपुर रेलवे स्टेशन
d) विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
Ans :- विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

Explanation:-
  • विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा प्लेटिनम की उच्चतम रेटिंग के साथ 'ग्रीन रेलवे स्टेशन' प्रमाणन मिला है।
  • विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को पर्यावरण मानकों में सुधार और यात्रियों को पर्यावरण-अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों के लिए प्रमाणन मिला हैं।
  • इस स्टेशन की रेटिंग 2019 में गोल्ड से अपग्रेड होकर 2023 में प्लैटिनम हो गई है।

Q. हाल ही में नाबार्ड ने डेटा-संचालित इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
a) सी-डैक
b) गूगल
c) यूएनडीपी इंडिया
d) कृषि मंत्रालय
Ans :- यूएनडीपी इंडिया

Explanation:-
  • नाबार्ड ने कृषि में डेटा-संचालित इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूएनडीपी इंडिया के साथ साझेदारी की है। 
  • इसका मुख्य उद्देश्य ओपन-सोर्स डेटा साझा करके छोटे किसानों की आजीविका में सुधार करना है।
  • नाबार्ड, भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और शीर्ष सहकारी बैंकों के समग्र विनियमन के लिए एक शीर्ष निकाय है।
  • नाबार्ड की स्थापना :- 1982


Q. हाल ही में रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रहे हैं?
a) ओम बिड़ला
b) पीयूष गोयल
c) सर्बानंद सोनोवाल
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल

Explanation:-
  • रूस के व्लादिवोस्तोक में 10-13 सितंबर 2023 तक आयोजित 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कर रहे हैं।
  • सर्बानंद सोनोवाल ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भारत-रूस बिजनेस डायलॉग को संबोधित करेंगे।
  • ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की स्थापना 2015 में रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश द्वारा की गई थी।
  • इसकी स्थापना का मुख्य उद्धेश्य रूस के सुदूर पूर्व के आर्थिक विकास का समर्थन करने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का विस्तार करने के लिए की गई थी।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में 'वन वीक वन लैब' प्रोगाम को किसके द्वारा लांच किया गया हैं?
a) नितिन गडकरी
b) डॉ. जितेंद्र सिंह 
c) मनसुख मंडाविया 
d) एस जयशंकर
Ans :- डॉ. जितेंद्र सिंह 

Explanation:-
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में वन वीक वन लैब कार्यक्रम लॉन्च किया।
  • इसके प्रोग्राम के तहत देश भर में फैले 37 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद प्रयोगशालाओं की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जायेगा।

Q. हाल ही में NASSCOM के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) सुनील मलिक
b) अनंत माहेश्वरी
c) सिंधु गंगाधरन
d) राजेश नांबियार
Ans :- सिंधु गंगाधरन

Explanation:-
  • सिंधु गंगाधरन को NASSCOM के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • सिंधु गंगाधरन की नियुक्ति लैंगिक विविधता और प्रौद्योगिकी में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • NASSCOM के संस्थापक :- नंदन नीलेकणी, देवांग मेहता
  • NASSCOM की स्थापना :- 1 मार्च 1988
  • NASSCOM का मुख्यालय :- नोएडा, उत्तर प्रदेश


Q. हाल ही में इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 में पुरुष एकल ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता हैं?
a) लक्ष्य सेन
b) किरण जॉर्ज
c) प्रियांशु रावत
d) कू ताकाहाशी
Ans :- किरण जॉर्ज

Explanation:-
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है।
  • इस फाइनल मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में 50वें स्थान पर काबिज किरण जॉर्ज ने जापान के कू ताकाहाशी को हराया।
  • पिछले साल किरण जॉर्ज ने फाइनल में प्रियांशु रावत को हराकर ओडिशा ओपन का ख़िताब जीता था।
  • किरण जॉर्ज इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे।

Q. हाल ही में ओडिशा सरकार ने आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के एथलीटों को कितने रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?
a) 10 लाख
b) 20 लाख
c) 30 लाख
d) 40 लाख
Ans :- 10 लाख

Explanation:-
  • ओडिशा सरकार ने चीन के हांगझू में आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के 13 एथलीटों में से प्रत्येक के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
  • इसका उद्देश्य 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले खेलों के प्रशिक्षण में मदद करेगा।

आप डेली करंट अफेयर्स 14 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....