13 September 2023 Current affairs in Hindi | 13 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "13 September 2023 Current affairs in Hindi | 13 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

13 September 2023 Current affairs in Hindi

13 September 2023 Current affairs,13 September 2023 Current affairs in Hindi,13 September 2023 Current affairs mcq,13 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,September 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,13 September 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ऊर्जा, डिजिटलीकरण और निवेश के क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) इराक
b) ब्रिटेन
c) कुवैत
d) सऊदी अरब
Ans :- सऊदी अरब

Explanation:-
  • भारत ने सऊदी अरब के साथ ऊर्जा, डिजिटलीकरण और निवेश के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल-सऊद के साथ द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
  • भारत, सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। सऊदी अरब, भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

Q. हाल ही में किस देश ने G20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन शुरू करने की घोषणा की हैं?
a) भारत
b) कनाडा
c) ब्राजील 
d) अमेरिका 
Ans :- भारत

Explanation:-
  • भारत ने 9 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में एक वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन शुरू करने की घोषणा की है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशों को वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। तथा साथ ही पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए जी20 सैटेलाइट मिशन शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा हैं।
  • भारत ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है। 


Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा दुनिया के सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड का विकास किया जा रहा है?
a) थिम्पू
b) काठमांडू
c) लद्दाख  
d) कारगिल
Ans :- लद्दाख 

Explanation:-
  • भारत द्वारा लद्दाख के न्योमा में दुनिया का सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड का विकास किया जा रहा है।
  • बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार किया जा रहा यह एयरफील्ड पूर्वी लद्दाख में स्थित है जो चीन से मुकाबले के लिए एक महत्वपूर्ण लोकेशन है।
  • इस प्रोजेक्ट को 218 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है।

Q. हाल ही में भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता का कौन सा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ हैं?
a) 12वां
b) 13वां
c) 14वां
d) 15वां
Ans :- 12वां

Explanation:-
  • भारत-ब्रिटेन 12वीं आर्थिक और वित्तीय वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • भारत और यूनाइटेड किंगडम ने वित्तीय सेवाओं पर अपने सहयोग को गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
  • इस वार्ता का मुख्य फोकस भारत और यूके के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान, सहयोग और समर्थन को बढ़ाना था।
  • इस दौरान दोनों पक्ष व्यापक आर्थिक और बहुपक्षीय मुद्दों पर आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।
  • इसके साथ ही दोनों देशों ने भारत-यूके इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ब्रिज की भी घोषणा की।

Q. हाल ही में RBI ने आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे पुनः नियुक्त करने को मंजूरी दी हैं?
a) अनिल देशपाल
b) संदीप बख्शी 
c) चेतन कुमार
d) करुणानिधि राय
Ans :- संदीप बख्शी 

Explanation:-
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में संदीप बख्शी की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी।
  • संदीप बख्शी 15 अक्टूबर, 2018 से आईसीआईसीआई बैंक का नेतृत्व कर रहे हैं और इससे पहले, उन्होंने पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के रूप में कार्य किया था। 
  • आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना :- 5 जनवरी 1994
  • आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय :- मुंबई, महाराष्ट्र


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मॉब लिंचिंग पीड़ित मुआवजा योजना 2023 को मंजूरी दे दी है?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) राजस्थान
d) मध्य प्रदेश
Ans :- मध्य प्रदेश

Explanation:-
  • मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य में मॉब लिंचिंग के पीड़ितों और उनके आश्रितों को राहत और पुनर्वास के लिए मध्य प्रदेश मॉब लिंचिंग पीड़ित मुआवजा योजना 2023 लागू करने का निर्णय लिया है।
  • इस योजना के तहत, मॉब लिंचिंग के अपराध में धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान, भाषा, भोजन की आदतों, यौन अभिविन्यास, राजनीतिक संबद्धता, जातीयता के आधार पर पांच या अधिक व्यक्तियों की भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाना शामिल है।

Q. हाल ही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ समझौता किया है?
a) टाटा पॉवर
b) अडानी ग्रीन 
c) नायरा एनर्जी 
d) केयर्न एनर्जी
Ans :- नायरा एनर्जी 

Explanation:-
  • एनटीपीसी लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने डाउनस्ट्रीम एनर्जी कंपनी नायरा एनर्जी (Nayara Energy) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • इस समझौते का मुख्य उद्देश्य हरित हाइड्रोजन और हरित ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों की खोज करना है।
  • यह समझौता पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
  • नायरा एनर्जी रिफाइनिंग से लेकर रिटेल तक हाइड्रोकार्बन में मजबूत क्षमता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक डाउनस्ट्रीम कंपनी है।

Q. हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं?
a) रोहित शर्मा
b) विराट कोहली 
c) डेविड वार्नर
d) बाबर आजम
Ans :- विराट कोहली 

Explanation:-
  • विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (321 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • विराट कोहली ने यह उपलब्धि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में हुए मैच में हासिल की।
  • विराट कोहली ने सिर्फ 277 पारियों में 13000 रन बनाए हैं। साथ ही कोहली अब वनडे में 13,0000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।


Q. हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर SAFF U-16 चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब जीता हैं?
a) मालदीव 
b) नेपाल
c) भूटान
d) बांग्लादेश 
Ans :- बांग्लादेश 

Explanation:-
  • भारत की अंडर-16 टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ U-16 चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब जीता हैं।
  • भारत की ओर से भरत लैरेंजम (8वें मिनट) और लेविस जांगमिनलुन (74वें मिनट) ने गोल किए।
  • दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) द्वारा सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 2-10 सितंबर 2023 को थिम्पू, भूटान में किया गया।

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
a) 09 सितंबर
b) 10 सितंबर
c) 11 सितंबर
d) 12 सितंबर
Ans :- 11 सितंबर

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिवस वनों और वन्य जीवन के संरक्षण के लिए व्यक्तियों द्वारा किए गए बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य हमारे वनों, वन्य जीवन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है।

आप डेली करंट अफेयर्स 13 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....