12 September 2023 Current affairs in Hindi | 12 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "12 September 2023 Current affairs in Hindi | 12 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

12 September 2023 Current affairs in Hindi

12 September 2023 Current affairs,12 September 2023 Current affairs in Hindi,12 September 2023 Current affairs mcq,12 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,September 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,12 September 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बहुप्रतीक्षित 'बंगस वैली फेस्टिवल' का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) मनोज सिन्हा
d) राजनाथ सिंह
Ans :- मनोज सिन्हा

Explanation:-
    • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने सुरम्य कुपवाड़ा जिले में बहुप्रतीक्षित बंगस वैली महोत्सव का उद्घाटन किया। 
    • इस महोत्सव का प्राथमिक उद्देश्य बंगस घाटी के भीतर अप्रयुक्त ग्रामीण और साहसिक पर्यटन के अवसरों पर प्रकाश डालना है।
    • यह त्यौहार स्थानीय कारीगरों को अपनी पारंपरिक कला और शिल्प प्रदर्शित करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करता है, जो स्वदेशी विरासत के संरक्षण और प्रसार में योगदान देता है।

    Q. हाल ही में अमेरिका ने किस देश के साथ सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
    a) भारत
    b) वियतनाम
    c) ऑस्ट्रेलिया
    d) नीदरलैंड
    Ans :- वियतनाम

    Explanation:-
        • अमेरिका ने वियतनाम के साथ सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
        • यह समझौता अमेरिकी उद्योग के समर्थन में वियतनाम की राजधानी हनोई में सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता का विस्तार करेगा।
        • इसके साथ ही दो देशों ने वियतनाम में व्यापक कार्यबल विकास पहल शुरू करने की भी घोषणा की है।


        Q. हाल ही में एशियाई तटरक्षक एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक कहाँ आयोजित की गयी हैं?
        a) हनोई
        b) नई दिल्ली
        c) मुंबई
        d) इस्तांबुल
        Ans :- इस्तांबुल

        Explanation:-
            • एशियाई तटरक्षक एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक की 19वीं बैठक 05-08 सितंबर 2023 को इस्तांबुल, तुर्किये में आयोजित की गई।
            • इस वार्षिक कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक डीजी राकेश पाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय आईसीजी प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।
            • इस वार्षिक बैठक के दौरान समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्र में जीवन की सुरक्षा और समुद्री पर्यावरण संरक्षण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

            Q. हाल ही में वर्ष 2022 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए कितने वैज्ञानिकों को चुना गया है?
            a) 10
            b) 12
            c) 15
            d) 20
            Ans :- 12

            Explanation:-
                • वर्ष 2022 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए 12 वैज्ञानिकों को चुना गया है।
                • शांति स्वरूप भटनागर विज्ञान के क्षेत्र का शीर्ष वार्षिक पुरस्कार है। 12 वैज्ञानिकों को सात श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
                • वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी ने वर्ष 2022 के लिए पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा की।
                • सीएसआईआर के पहले निदेशक शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर, यह पुरस्कार सात वैज्ञानिक विषयों - भौतिकी, जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित, चिकित्सा, रसायन विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान में दिए जाते हैं।

                Q. हाल ही में नई दिल्ली में भारत और किस देश के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए?
                a) नेपाल
                b) श्रीलंका
                c) बांग्लादेश
                d) अफगानिस्तान
                Ans :- बांग्लादेश

                Explanation:-
                    • नई दिल्ली में 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता के दौरान तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
                    • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और बांग्लादेश बैंक ने डिजिटल भुगतान तंत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
                    • दूसरा समझौता ज्ञापन 2023-2025 के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के नवीनीकरण पर केंद्रित है।
                    • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और बांग्लादेश कृषि अनुसंधान परिषद ने तीसरे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।


                    Q. हाल ही में किसने यूएस ओपन टेनिस में 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रचा है?
                    a) रोहन बोपना
                    b) मैथ्यू एब्डन
                    c) डेनिल मेदवेदेव
                    d) नोवाक जोकोविच
                    Ans :- नोवाक जोकोविच

                    Explanation:-
                        • नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन टेनिस में 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रचा है।
                        • नोवाक जोकोविच ने आर्थर ऐश स्टेडियम में यूएस ओपन 2023 फाइनल जीतने के लिए रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराया।
                        • महिला एकल में, अमेरिका की कोको गॉफ ने बेलारूसी आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला खिताब जीता।

                        Q. हाल ही में किस भारतीय तीरंदाज ने मैक्सिको के हर्मोसिलो में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप 2023 के डेब्यू में रजत पदक जीता हैं?
                        a) रविकिशन वर्मा
                        b) नीलेश जाखड़
                        c) प्रथमेश जावकर
                        d) अभिषेक वर्मा
                        Ans :- प्रथमेश जावकर

                        Explanation:-
                            • भारतीय कंपाउंड तीरंदाज प्रथमेश जावकर ने मैक्सिको के हर्मोसिलो में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप 2023 के डेब्यू में रजत पदक जीता हैं।
                            • फाइनल मुकाबले में प्रथमेश जावकर का सामना डेनमार्क के माथियास फुलर्टन से हुआ, जिसके परिणामस्वरूप मुकाबला 148-148 से बराबरी पर रहा। फुलर्टन ने सबसे कम अंतर से स्वर्ण पदक जीता।

                            Q. हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है?
                            a) हंगरी
                            b) जापान
                            c) मेक्सिको
                            d) अर्जेंटीना
                            Ans :- मेक्सिको

                            Explanation:-
                                • मेक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है।
                                • यह फैसला इसी तरह के एक फैसले के दो साल बाद आया है जिसमें कहा गया था कि गर्भपात कोई अपराध नहीं है और देश में महिलाओं को अभियोजन के डर के बिना गर्भपात की सुविधा दी गई है।
                                • अब मेक्सिको में किसी भी महिला या स्वास्थ्य कर्मी को गर्भपात के लिए सजा नहीं दी जाएगी।
                                • इससे पहले, मेक्सिको में गर्भपात कराने वाली महिलाओं को 3 साल तक की जेल और जुर्माने का सामना करना पड़ता था।


                                Q. विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2023 कब मनाया गया हैं?
                                a) 8 सितंबर
                                b) 9 सितंबर
                                c) 10 सितंबर
                                d) 11 सितंबर
                                Ans :- 9 सितंबर

                                Explanation:-
                                    • विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस प्रतिवर्ष सितंबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है। इस साल यह 9 सितंबर को मनाया गया है।
                                    • किसी मरीज को दिया जाने वाला पहला उपचार प्राथमिक उपचार कहलाता है।
                                    • यह दिवस चोटों को रोकने और गंभीर परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मनाया जाता है।
                                    • विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2023 की थीम :- "डिजिटल दुनिया में प्राथमिक चिकित्सा"

                                    Q. प्रतिवर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया जाता हैं?
                                    a) 9 सितंबर
                                    b) 10 सितंबर
                                    c) 11 सितंबर
                                    d) 12 सितंबर
                                    Ans :- 10 सितंबर

                                    Explanation:-
                                        • प्रतिवर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 10 सितंबर को मनाया जाता है।
                                        • इस दिवस को मानाने के प्राथमिक उद्देश्यों में आत्महत्या से जुड़े कलंक को कम करना और संगठनों, सरकारों और आम जनता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
                                        • 2021 से 2023 तक चलने वाले विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की त्रिवार्षिक थीम :- "कार्रवाई के माध्यम से आशा का निर्माण"।

                                        आप डेली करंट अफेयर्स 12 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
                                        मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....