3 January 2024 Current affairs in Hindi | 03 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "3 January 2024 Current affairs in Hindi | 03 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 3 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

3 January 2024 Current affairs in Hindi

3 January 2024 Current affairs, 3 January 2024 Current affairs in Hindi, 3 January 2024 Current affairs mcq, 03 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में गांधीनगर में एनसीडीएफआई के नए कार्यालय भवन की आधारशिला किसने रखी हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अमित शाह

  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में एनसीडीएफआई के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखी।
  • आधारशिला का यह समारोह गांधीनगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।
  • इस समारोह के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ई-मार्केट पुरस्कार भी वितरित किये।

Q.  हाल ही में केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) हरिशंकर रॉय
b) जितेन्द्र कुमार शर्मा
c) ऋत्विक रंजनम पांडेय
d) अरविंद पनगढ़िया
Ans :- अरविंद पनगढ़िया

  • केंद्र सरकार ने नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया हैं।
  • साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडेय आयोग के सचिव होंगे।


Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भारत का पहला पूर्ण रूप से लड़कियों वाला सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश के किस शहर में खोला गया है?
a) कानपूर
b) वृंदावन
c) वाराणसी
d) गोरखपुर
Ans :- वृंदावन

  • केंद्र सरकार द्वारा भारत का पहला पूर्ण रूप से लड़कियों वाला सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश केमथुरा जिले के वृन्दावन में खोला गया है।
  • भारत के पहले पूर्ण रूप से लड़कियों वाले सैनिक स्कूल का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया।
  • सैनिक स्कूलों की स्थापना की प्रेरणा रॉयल इंडियन मिलिट्री कॉलेज और रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूलों से मिली।
  • सैनिक स्कूलों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को देश की रक्षा सेवाओं में अधिकारी के रूप में नेतृत्व करने के लिए तैयार करना है।

Q. हाल ही में किस संगठन ने अपना 66वां स्थापना दिवस मनाया हैं?
a) BARC
b) ISRO
c) BHEL
d) DRDO
Ans :- DRDO

  • भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी, 2024 को अपना 66वां स्थापना दिवस मनाया हैं।
  • DRDO का गठन 1958 में भारतीय सेना के पहले से चल रहे तकनीकी विकास प्रतिष्ठान और रक्षा विज्ञान संगठन के साथ तकनीकी विकास एवं उत्पादन निदेशालय को मिला कर किया गया था।
  • DRDO की स्थापना विश्व स्तरीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्थापित करके भारत को समृद्ध और रक्षा सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रणालियों और समाधानों से लैस करके निर्णायक बढ़त प्रदान करने के लिए की गई थी।
  • DRDO के वर्तमान अध्यक्ष :- डॉ. समीर वी. कामत
  • DRDO का मुख्यालय :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में सागर परिक्रमा का कौन सा चरण चेन्नई बंदरगाह से शुरू हुआ हैं?
a) आठवां
b) नौवां
c) दसवां
d) पांचवां
Ans :- दसवां

  • सागर परिक्रमा का 10वां चरण 01 जनवरी 2024 को चेन्नई बंदरगाह से शुरू हुआ।
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने संयुक्त रूप से किया।
  • यह सागर परिक्रमा नेल्लोर, विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम से होकर गुजरेगी।


Q. हाल ही में खाड़ी सहयोग परिषद ने किस देश के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है?
a) मलेशिया
b) सिंगापूर
c) साउथ कोरिया
d) थाईलैंड
Ans :- साउथ कोरिया

  • खाड़ी सहयोग परिषद ने साउथ कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है।
  • यह समझौता खाड़ी आर्थिक एकीकरण हासिल करने और दोनों पक्षों के बीच आर्थिक और व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
  • इस समझौते में दक्षिण कोरिया के साथ एफटीए में वस्तुओं, सेवाओं, सरकारी खरीद के साथ-साथ छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों, सीमा शुल्क प्रक्रियाओं, बौद्धिक संपदा के बीच सहयोग को शामिल किया गया है।

Q. हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रश्मि शुक्ला
b) रजनीश सेठ
c) सुमन चौधरी
d) संजय पांडे
Ans :- रश्मि शुक्ला

  • भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र की नई पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • रश्मि शुक्ला, रजनीश सेठ का स्थान लेंगी।
  • रश्मि शुक्ला फिलहाल डीजी पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
  • राज्य में शुक्ला ने इससे पहले पुणे पुलिस आयुक्त और राज्य खुफिया विंग के निदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आदिवासियों और दलितों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु घटाकर 50 वर्ष कर दी हैं?
a) ओडिशा
b) झारखंड
c) मध्यप्रदेश
d) राजस्थान
Ans :- झारखंड

  • झारखंड राज्य सरकार ने आदिवासियों और दलितों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु घटाकर 50 वर्ष कर दी हैं।
  • साथ ही राज्य में कार्यालय स्थापित करने वाली कंपनियों में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित की जाएंगी।
  • राज्य सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि आदिवासियों में मृत्यु दर अधिक है और उन्हें 60 साल के बाद नौकरी नहीं मिलती है।

Q. हाल ही में 'हुंडई मोटर इंडिया' ने किस भारतीय अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) श्रद्धा कपूर
b) तापसी पन्नू
c) उर्वशी रौतेला
d) दीपिका पादुकोण
Ans :- दीपिका पादुकोण

  • 'हुंडई मोटर इंडिया' ने भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • यह साझेदारी पारस्परिक रूप से लाभप्रद साबित होने की उम्मीद है, जिससे हुंडई को भारतीय दर्शकों के साथ पादुकोण के मजबूत इमोशनल अटैचमेंट का लाभ मिलेगा।
  • दीपिका पादुकोण को ऐसे समय में ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जब हुंडई इंडिया नई क्रेटा एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व पारिवारिक दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 जनवरी
b) 2 जनवरी
c) 3 जनवरी
d) 4 जनवरी
Ans :- 1 जनवरी

  • प्रतिवर्ष 1 जनवरी को विश्व पारिवारिक दिवस मनाया जाता हैं।
  • इसे विश्व शांती दिवस भी कहा जाता है।
  • विश्व पारिवारिक दिवस के माध्यम से लोगों में वैश्विक एकता और सद्भाव के विचारों को बढ़ावा दिया जाता है।
  • विश्व पारिवारिक दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के सभी देशों, धर्मों के बीच शांति की स्थापना करते हुए युद्ध और अहिंसा को टालना है। साथ ही यह भी कोशिश है कि आपसी मतभेदों को बात-चीत के जरिए से निपटाया जाए और एक शांतिपूर्ण समाज की स्थापना की जा सके।

आप डेली करंट अफेयर्स 03 January 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 January 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....