इस पोस्ट में "2 January 2024 Current affairs in Hindi | 02 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 2 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
2 January 2024 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारत के किस संगठन द्वारा भारतीय शिक्षा जगत और उद्योगों के लिए संरचनात्मक विश्लेषण सॉफ्टवेयर 'FEAST' बनाया गया हैं?
a) BARC
b) DRDO
c) ISRO
d) BHEL
Ans :- ISRO
- इसरो ने भारतीय शिक्षा जगत और उद्योगों के लिए संरचनात्मक विश्लेषण सॉफ्टवेयर 'FEAST' बनाया हैं।
- इस सॉफ्टवेयर का उपयोग रॉकेट, विमान, उपग्रह, भवन आदि सहित विभिन्न प्रकार की संरचनाओं का परिमित तत्व विश्लेषण करने के लिए किया जाता है।
- FEAST सॉफ़्टवेयर का निःशुल्क परीक्षण इसरो/वीएसएससी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
- FEAST उपयोगकर्ताओं की तीन व्यापक श्रेणी :-
- अकादमिक :- छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए
- प्रीमियम :- छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों के लिए
- पेशेवर :- सामान्य बड़े पैमाने के अनुप्रयोगों के लिए
Q. हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने किस देश में भारत के महावाणिज्य दूतावास खोलने को मंजूरी दे दी हैं?
a) इंग्लैंड
b) न्यूजीलैंड
c) नीदरलैंड
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- न्यूजीलैंड
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं।
- ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खुलने से भारत और न्यूजीलैंड के रिश्तों में और मजबूती आयेगी।
- इस वाणिज्य दूतावास के 12 महीने की समय सीमा के भीतर पूरी तरह से चालू हो जाने की संभावना है।
Q. हाल ही में पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनखड़
c) रामनाथ कोविंद
d) रजनीश भूटानी
Ans :- जगदीप धनखड़
- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पांडिचेरी विश्वविद्यालय का पदेन चांसलर नियुक्त किया गया है।
- यह नियुक्ति पांडिचेरी विश्वविद्यालय अधिनियम 1985 के क़ानून 1(1) में संशोधन के परिणामस्वरूप हुई है।
- यह संशोधन विश्वविद्यालय की उभरती जरूरतों और गतिशीलता को दर्शाता है और इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है।
Q. हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा "फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी" का अनावरण किया है?
a) जनरल मनोज कुमार
b) जनरल अमित सिहाग
c) जनरल एम एम नरवणे
d) जनरल विक्रमजीत सिंह
Ans :- जनरल एम एम नरवणे
- जनरल एम एम नरवणे ने अपनी आत्मकथा "फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी" का अनावरण किया।
- यह किताब 2020 में लद्दाख गतिरोध के दौरान महत्वपूर्ण क्षण का खुलासा करती है।
- पूर्व सेना प्रमुख ने अपने संस्मरण में लिखा है कि अग्निपथ योजना ने सेना को आश्चर्यचकित कर दिया था और यह नौसेना और वायु सेना के लिए 'अचानक झटका' था।
Q. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित मुख्य सचिवों के तृतीय राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजनाथ सिंह
Ans :- नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की।
- इस तरह का पहला सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में आयोजित किया गया तथा दूसरा सम्मेलन पिछले साल जनवरी में दिल्ली में आयोजित किया गया था।
- सहभागी शासन को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
- इसका आयोजन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए भी किया जाता है।
Q. हाल ही में ‘मैन ऑफ द ईयर 2023’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) अजीज प्रेमजी
b) डॉ. कृष्णा एला
c) एल पी हेमंत के श्रीनिवासुलु
d) अदार पूनावाला
Ans :- एल पी हेमंत के श्रीनिवासुलु
- लैटिन अमेरिका और कैरेबियन व्यापार परिषद के नव नियुक्त निदेशक श्री एल पी हेमंत के श्रीनिवासुलु को प्रतिष्ठित “मैन ऑफ द ईयर -2023” पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
- यह पुरस्कार भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया।
- यह सम्मान, व्यापार कूटनीति और वैश्विक आर्थिक संबंधों में श्री एल पी हेमंत के श्रीनिवासुलु के उत्कृष्ट योगदान की मान्यता के रूप में कार्य करता है।
Q. हाल ही में भारत ने कच्चे तेल की खरीद के लिए किस देश को अपना पहला भुगतान रुपये में किया हैं?
a) इराक
b) ईरान
c) रूस
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात
- भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को कच्चे तेल की खरीद के लिए अपना पहला भुगतान रुपये में किया हैं।
- जुलाई 2023 में भारत और यूएई ने रुपये के निपटान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
- इससे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी से दस लाख बैरल कच्चे तेल की खरीद के लिए भारतीय रुपये में भुगतान किया था।
- भारत, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब जैसे बड़े तेल निर्यातकों को व्यापार निपटान के लिए भारतीय मुद्रा स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
Q. हाल ही में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं हैं?
a) नीना सिंह
b) अवनी शर्मा
c) राखी वर्मा
d) सुमित्रा सिंह
Ans :- नीना सिंह
- आईपीएस अधिकारी नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला महानिदेशक बनीं हैं।
- नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक हैं।
- सीआईएसएफ के पास पूरे देश में हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, सरकारी भवनों और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
Q. हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम ने नये चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) अनिल कुमार वर्मा
b) सतीश शर्मा
c) प्रताप चंद्र पाइकराय
d) एस सुंदर कृष्णन
Ans :- एस सुंदर कृष्णन
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एस सुंदर कृष्णन को चीफ रिस्क ऑफिसर (सीआरओ) नियुक्त किया है।
- एस सुंदर कृष्णन ने प्रताप चंद्र पाइकराय का स्थान लिया है।
- सुंदर कृष्णन डीएसपी मेरिल लिंच, क्रेडिट लियोनिस बैंक और बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया में सेवाओं का अनुभव है।
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है।
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्यालय :- मुंबई
Q. हाल ही में किस देश ने मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम 'फतह-II' का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया हैं?
a) नेपाल
b) पाकिस्तान
c) बांग्लादेश
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- पाकिस्तान
- पाकिस्तान ने स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम 'फतह-II' का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया हैं।
- मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम 'फतह-II' 400 किलोमीटर की दूरी तक सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।
- मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम 'फतह-II' अत्याधुनिक एवियोनिक्स, एक परिष्कृत नेविगेशन प्रणाली और एक अद्वितीय उड़ान प्रक्षेपवक्र से सुसज्जित है।
आप डेली करंट अफेयर्स 02 January 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 02 January 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....