04 October 2020 Current affairs in Hindi

04 October 2020 Current affairs in Hindi  

04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October 2020 Current affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 04 October  2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है।

UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 04 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October  2020 Current affairs in Hindi

04 October 2020 Current affairs in Hindi,04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,Current affairs

Q.1  हाल ही में भारतीय तट रक्षक पोत ‘कनकलता बरुआ’ को कहाँ  कमीशन किया गया है ? 

a) गोवा

b) कोच्ची 

c) कोलकाता 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- कोलकाता


Q.2  हाल ही में ‘रेडियो प्रिजन’का शुभारम्भ कहा किया गया है ? 

a) कोच्ची

b) अहमदाबाद

c) कोलकाता 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- अहमदाबाद


Q.3  हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पथश्री अभियान’ का शुभारम्भ किया है ? 

a) राजस्थान 

b) पश्चिम बंगाल 

c) आंध्र प्रदेश 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- पश्चिम बंगाल


Q.4  हाल ही में विश्व संयम दिवस कब मनाया गया है ? 

a) 01 अक्टूबर 

b) 03 अक्टूबर 

c) 02 अक्टूबर 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- 03 अक्टूबर 


04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.5  हाल ही में जनजातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया है ?  

a) पीयूष गोयल 

b) नरेंद्र मोदी

c) अर्जुन मुंडा 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- अर्जुन मुंडा 


Q.6  हाल ही में भारत और किस देश के बीच ऊर्जा और पर्यावरण सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विधेयक पेश किया गया है ? 

a) श्री लंका 

b) बांग्लादेश 

c) अमेरिका 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- अमेरिका


Q.7  हाल ही में भारत के किस राज्य की आरती रघुनाथ ने 90 दिन में 350 ऑनलाइन कोर्स करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ? 

a) महाराष्ट्र

b) केरल

c) राजस्थान 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- केरल


04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.8  हाल ही में भारत और किस देश के बीच नौसैनिक अभ्यास ‘बोंगोसागर’ का दूसरा संस्करण बंगाल की खाड़ी में आरम्भ हुआ है ? 

a) भूटान 

b) श्रीलंका 

c) बांग्लादेश 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- बांग्लादेश


Q.9  हाल ही में टॉयलेट ऑन वहील्स का शुभारम्भ कहा किया गया है ?

a) मुंबई 

b) हैदराबाद

c) पटना 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- हैदराबाद


Q.10 हाल ही में इंडिया टुडे हेल्थगिरी पुरस्कार किसने जीता है ?

a) गुजरात

b) राजस्थान 

c) केरल 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- केरल


Q.11 हाल ही में दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का उद्घाटन किसने किया है ? 

a) एम वेंकैया नायडू 

b) रामनाथ कोविंद 

c) किरेन रिजूजू 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- किरेन रिजूजू 


Q.12 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रेकिंग पोर्टल ‘कृतज्ञता’ लांच वकया है ?  

a) हरियाणा

b) पंजाब

c) असम 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- असम


04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.13 हाल ही में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच किसे नियक्त किया गया है ? 

a) डेसमंड हेंस 

b) कर्टनी वाल्श

c) ब्रायन लारा 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- कर्टनी वाल्श


Q.14 हाल ही में नए ‘श्रम सचिव’ के रूप में किसे नियक्त किया गया है ?  

a) अक्षय भारद्वाज

b) मोहित कपूर

c) अपूर्वा चंद्रा 

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अपूर्वा चंद्रा


Question Of The Day


Q. हाल ही में भारत और किस देश ने डीकार्बोनाइजेशन के समर्थन में स्टेटमेंट ऑफ़ इंटेंट पर हस्ताक्षर किये हैं ? 

a) जापान

b) नीदरलैंड 

c) ऑस्ट्रेलिया 

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नीदरलैंड 



Read more here.......

02 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 02 October  2020 Current affairs in Hindi

01अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 01 October  2020 Current affairs in Hindi

30 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 30 September 2020 Current affairs in Hindi