04 October 2020 Current affairs in Hindi
04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 04 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 04 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में भारतीय तट रक्षक पोत ‘कनकलता बरुआ’ को कहाँ कमीशन किया गया है ?
a) गोवा
b) कोच्ची
c) कोलकाता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कोलकाता
Q.2 हाल ही में ‘रेडियो प्रिजन’का शुभारम्भ कहा किया गया है ?
a) कोच्ची
b) अहमदाबाद
c) कोलकाता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अहमदाबाद
Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पथश्री अभियान’ का शुभारम्भ किया है ?
a) राजस्थान
b) पश्चिम बंगाल
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q.4 हाल ही में विश्व संयम दिवस कब मनाया गया है ?
a) 01 अक्टूबर
b) 03 अक्टूबर
c) 02 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 03 अक्टूबर
04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में जनजातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया है ?
a) पीयूष गोयल
b) नरेंद्र मोदी
c) अर्जुन मुंडा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अर्जुन मुंडा
Q.6 हाल ही में भारत और किस देश के बीच ऊर्जा और पर्यावरण सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विधेयक पेश किया गया है ?
a) श्री लंका
b) बांग्लादेश
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अमेरिका
Q.7 हाल ही में भारत के किस राज्य की आरती रघुनाथ ने 90 दिन में 350 ऑनलाइन कोर्स करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
a) महाराष्ट्र
b) केरल
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- केरल
04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.8 हाल ही में भारत और किस देश के बीच नौसैनिक अभ्यास ‘बोंगोसागर’ का दूसरा संस्करण बंगाल की खाड़ी में आरम्भ हुआ है ?
a) भूटान
b) श्रीलंका
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बांग्लादेश
Q.9 हाल ही में टॉयलेट ऑन वहील्स का शुभारम्भ कहा किया गया है ?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) पटना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हैदराबाद
Q.10 हाल ही में इंडिया टुडे हेल्थगिरी पुरस्कार किसने जीता है ?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) केरल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- केरल
Q.11 हाल ही में दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का उद्घाटन किसने किया है ?
a) एम वेंकैया नायडू
b) रामनाथ कोविंद
c) किरेन रिजूजू
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- किरेन रिजूजू
Q.12 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रेकिंग पोर्टल ‘कृतज्ञता’ लांच वकया है ?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) असम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- असम
04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 04 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.13 हाल ही में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच किसे नियक्त किया गया है ?
a) डेसमंड हेंस
b) कर्टनी वाल्श
c) ब्रायन लारा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कर्टनी वाल्श
Q.14 हाल ही में नए ‘श्रम सचिव’ के रूप में किसे नियक्त किया गया है ?
a) अक्षय भारद्वाज
b) मोहित कपूर
c) अपूर्वा चंद्रा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अपूर्वा चंद्रा
Question Of The Day
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने डीकार्बोनाइजेशन के समर्थन में स्टेटमेंट ऑफ़ इंटेंट पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a) जापान
b) नीदरलैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नीदरलैंड