10 October 2020 Current affairs in Hindi

 

10 October 2020 Current affairs in Hindi  

10 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


10 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 10 October 2020 Current affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 10 October  2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है।

UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 10 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


10 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 10 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,10 October 2020 Current affairs in Hindi,10 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी



Q.1 हाल ही में AMFI का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

a) शिखर गर्ग

b) नीलेश शाह

c) एम ए गणपति

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नीलेश शाह


Q.2 हाल ही में 12 वा BRICS शिखर सम्मेलन 17 नवम्बर को किस देश की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा ?

a) ब्राजील

b) रूस

c) चीन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- रूस


Q.3 हाल ही में ऑनलाइन बिजनेस मेंटरिंग प्रोग्राम ‘MSME प्रेरणा’ किसने लांच किया है ?

a) नरेंद्र मोदी

b) रमेश पोखररयाल निशंक

c) निर्मला सीतारमण

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- निर्मला सीतारमण


Q.4 हाल ही में मेघालय सरकार ने राज्य में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए किस के साथ साझेदारी की है?

a) ब्राजील

b) ऑस्ट्रेलिया

c) इजराइल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- इजराइल


Q.5 हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध कवि नित्यानंद नायक को सरला पुरष्कार से सम्मानित किया जाएगा ?

a) मध्य प्रदेश

b) ओडिशा

c) राजस्थान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ओडिशा


Read more here.......


Q.6 हाल ही में किसने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC केसाथ साझेदारी की है ?

a) फ्लिप्कार्ट

b) अमेजन इंडिया

c) फ़ोन पे

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अमेजन इंडिया


Q.7 हाल ही में किस राज्य के नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन रखा गया है ?

a) बिहार

b) राजस्थान

c) उत्तर प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- उत्तर प्रदेश


Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 12000 छात्रों को कोडिंग में प्रशिक्षित करने के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ साझेदारी की है ?

a) हिमाचल प्रदेश

b) दिल्ली

c) आंध्र प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- दिल्ली


Q.9 हाल ही में किस देश ने फिनिक्स सैटलमेंट को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया है ?

a) ब्राजील

b) जर्मनी

c) दक्षिण अफ्रीका

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- दक्षिण अफ्रीका


10 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 10 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.10 हाल ही में विश्व डाक दिवस कब मनाया गया है ?

a) 07 अक्टूबर

b) 09 अक्टूबर

c) 08 अक्टूबर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 09 अक्टूबर


Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा में ई लर्निंग के लिए Youtube चैनल DISHTAVO शुरू किया है ?

a) ओडीशा

b) पंजाब

c) गोवा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- गोवा


Q.12 हाल ही में मारियो मोलिना का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a) लेखक

b) गायक

c) साइंटिस्ट

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- साइंटिस्ट


Q.13 हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने की घोषणा की है ?

a) -6)7%

b) -5)9%

c) -9)6%

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- -9.6%


Q.14 हाल ही में बिशार अल खसावने को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

a) कुवैत

b) जॉर्डन

c) ईराक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जॉर्डन


10 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 10 October 2020 Current affairs in Hindi


 Question  Of  The  Day 


Q. हाल ही में किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने फार्मूला वन से हटने की घोषणा की हैं ?

a) फेरारी

b) मर्सिडीज

c) होंडा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- होंडा