06 October 2020 Current affairs in Hindi

 

06 October 2020 Current affairs in Hindi  

06 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


06 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 06 October 2020 Current affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 06 October  2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है।

UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 06 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


06 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 06 October  2020 Current affairs in Hindi

06 October  2020 Current affairs in Hindi,current affairs,06 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स




Q.1 हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कौन से बुक अमेरिका में 24 घंटे में बिकने वाली बेस्ट सेलर बुक बन गयी है?
a) लेट मी से इट नाओ
b) अनफिनिश्ड
c) द ब्लू अम्ब्रेला
d) थिंक लाइक अ मोंक
Ans :- अनफिनिश्ड

Q.2 हाल ही में शूटर श्रेयसी सिंह ने किस राजनितिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है?
a) आम आदमी पार्टी
b) लोक जनशक्ति पार्टी
c) बहुजन समाज पार्टी 
d) भारतीय जनता पार्टी
Ans :- भारतीय जनता पार्टी

Q.3 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया हैं ?
a) RAISE 2020
b) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
c) G- 20 शिखर सम्मेलन
d) ग्लोबल वैक्सीन शिखर सम्‍मेलन
Ans :- RAISE 2020

Q.4 07 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाले जलवायु परिवर्तन के किस सम्मेलन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सम्बोधित करेंगे ?
a)  बिम्सटेक सम्मेलन
b)  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
c)  डेयरिंग सिटीज 2020 सम्मेलन
d)  इनमे से कोई नही
Ans :- डेयरिंग सिटीज 2020 सम्मेलन

06 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 06 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में बिहार में किस पार्टी ने एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है?
a) लोक जनशक्ति पार्टी
b) कांग्रेस
c) भारतीय जनता पार्टी
d) राष्ट्रीय जनता दल
Ans :- लोक जनशक्ति पार्टी

Q.6 हाल ही में बंगाली एवं हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी किस अभिनेत्री का 28 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
a) सरोज ख़ान
b) अनुपमा घोश
c) मिष्टी मुखर्जी 
d) दिव्य भारती
Ans :- मिष्टी मुखर्जी 

Q.7 हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज ने पांचवे अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता है?
a) अपूर्वी चंदेला
b) अंजुम मोदगिल
c) यशस्विनी सिंह
d) इलावेनिल
Ans :- यशस्विनी सिंह

Q.8 हाल ही में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?
a) जसवंत सिंह
b) मुलायम सिंह 
c) एसपी बालासुब्रमण्यम
d) बी नारायण राव
Ans :- मुलायम सिंह 

Q.9 हाल ही में फ़ोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
a) अतुल कुमार गोयल
b) रवि संथानम
c) रजनीश कुमार
d) संजीव चढ़ा
Ans :- रवि संथानम

06 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 06 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.10 हाल ही में किस टनल पर पेट्रोल, डीजल, एलपीजी एवं अन्य विस्फोटक ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर 2 महीने की रोक लगा दी है?
a) अटल टनल रोहतांग
b)  पीर पंजाल सुरंग
c) कार्बूड सुरंग
d) चेनानी-नशरी
Ans :- अटल टनल रोहतांग

Q.11 हाल ही में विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया गया है?
a) 03 अक्टूबर
b) 05 अक्टूबर
c) 02 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 05 अक्टूबर

Q.12 हाल ही में थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवने किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
a) अमेरिका
b) जापान
c) म्यांमार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- म्यांमार

Q. 13 हाल ही में IACC ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के तहत किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया गया है?
a) सचिन तेंदुलकर
b) अमिताभ बच्चन
c) रतन टाटा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रतन टाटा

Q.14 हाल ही में किसने अपना खुद का मिनी एप स्टोर लांच किया है?
a) अमेजन
b) फ्लिप्कार्ट
c) paytm
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- Paytm

Question of The Day


Q. हाल ही में IPL में 5000 रन पूरा करने वाले तीसरे खिलाडी कौन बने हैं?
a) शिखर धवन
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) रोहित शर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रोहित शर्मा