07 October 2020 Current affairs in Hindi
07 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
07 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 07 October 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 07 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 07 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
07 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 07 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में किस राज्य की मशहूर मिर्च ‘डले खुर्सीनी’ को GI टैग मिला है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) सिक्किम
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सिक्किम
Q.2 हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए एस दवे का निधन हुआ है ?
a) पंजाब
b) बिहार
c) गुजरात
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गुजरात
Q.3 हाल ही में भारत ने SMART प्रणाली का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?
a) राजस्थान
b) आंध्र प्रदेश
c) ओड़िसा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओड़िसा
Q.4 हाल ही में दिनेश कुमार खारा को किस बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
a) BOB
b) SBI
c) HDFC बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- SBI
07 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 07 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में BAPU- The Unforgettable नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) मनीष सिसोदिया
c) राजनाथ सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मनीष सिसोदिया
Q.6 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने डिजिटल रूप से ग्राम दर्शन का शुभारम्भ किया है ?
a) महाराष्ट्र
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हरियाणा
Q.7 हाल ही में किस देश ने पहला एस्टेरोइड माइनिग रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की घोषणा की है ?
a) जापान
b) अमेरिका
c) चीन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- चीन
Q.8 हाल ही में वर्ल्ड हैबिटेट दिवस कब मनाया गया है ?
a) 03 अक्टूबर
b) 05 अक्टूबर
c) 02 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 05 अक्टूबर
07 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 07 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.9 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान का शुभारम्भ किया है ?
a) हरियाणा
b) दिल्ली
c) उत्तर प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दिल्ली
Q.10 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर नजीब तारकई का सड़क दुर्घटना में निधन हुआ है ?
a) बांग्लादेश
b) पकिस्तान
c) अफगानिस्तान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अफगानिस्तान
Q.11 हाल ही में AAI का 100% सौर ऊर्जा से चलने वाला हवाई अडडा कोन बना है ?
a) चेन्नई एअरपोर्ट
b) हेदराबाद एअरपोर्ट
c) पुदुचेरी एअरपोर्ट
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पुदुचेरी एअरपोर्ट
Q.12 हाल ही में भारत ने सिटवे बन्दरगाह के परिचालन के लिए किस देश के साथ सहमति व्यक्त की है ?
a) बांग्लादेश
b) म्यांमार
c) भूटान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- म्यांमार
Q.13 हाल ही में रिलायंस लाइफ साइसेज ने कितने घंटे में Covid-19 जांच का रिजल्ट देने वाली किट विकसित की है ?
a) 07
b) 05
c) 02
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 02
Question Of The Day
Q.14 हाल ही में किस क्षेत्र का नोबल पुरस्कार वैज्ञानिक हार्वे जे आल्टर,माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइट को देने की घोषणा की गयी है ?
a) साहित्य
b) शांति
c) चिकित्सा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- चिकित्सा