08-09 October 2020 Current affairs in Hindi
08-09 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
08-09 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 08-09 October 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 08-09 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 08-09 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
08-09 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 08-09 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया गया है ?
a) 06 अक्टूबर
b) 08 अक्टूबर
c) 07 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 08 अक्टूबर
Q.2 हाल ही में बांग्लादेश के साथ संबंधो को बढ़ाने के लिए किसने ढाका में अपना विदेशी वाणिज्य सेवा कार्यालय खोलने की घोषणा की है?
a) ब्रिटेन
b) जर्मनी
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अमेरिका
Q.3 हाल ही में मास्क की कीमत सीमित करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
a) दिल्ली
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- महाराष्ट्र
Q.4 हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का MD & CEO नियुक्त किया गया है?
a) शिखर गर्ग
b) जे वेंकटरमु
c) एम ए गणपति
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जे वेंकटरमु
Q.5 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री सबा अल खादलि अल सबाह ने इस्तीफा दिया है?
a) ईरान
b) ईराक
c) कुवैत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कुवैत
08-09 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 08-09 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.6 हाल ही में किसने NCERT की पुस्तकों को भारतीय सांकेतिक भाषा में बदलने की घोषणा की है?
a) नरेंद्र मोदी
b) रमेश पोखरियाल निशंक
c) थावर चंद गहलोत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- थावर चंद गहलोत
Q.7 हाल ही में UGC ने देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है ?
a) 17
b) 15
c) 24
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 24
Q.8 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘किसान रथ’ मोबाइल एप लांच किया है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) असम
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- असम
Q.9 हाल ही में किस बैंक ने LAS ग्राहकों के लिए नया डेबिट कार्ड लंच किया है ?
a) HDFC बैंक
b) एक्सिस बैंक
c) ICICI बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ICICI बैंक
Q.10 हाल ही में किस क्षेत्र का नोबल पुरष्कार इमैनुयल चार्पियर और जेनिफर ए डूडना को देने की घोषणा की गयी है ?
a) साहित्य
b) शांति
c) रसायन विज्ञान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रसायन विज्ञान
Read more here.......
Q.11 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में समझौता किया है?
a) ब्राजील
b) ऑस्ट्रेलिया
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जापान
Q.12 हाल ही में किस देश ने Tsirkon हाइपरसोनिक मिशाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
a) अमेरिका
b) रूस
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रूस
Q.13 हाल ही में अपोलो अस्पताल ने हेल्दीलाइफ प्रोग्राम शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
a) BOB
b) HDFC बैंक
c) SBI
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- HDFC बैंक
Q.14 हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 9000 रन तक पहुचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने हैं ?
a) रोहित शर्मा
b) शिखर धवन
c) विराट कोहली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- विराट कोहली
Q.15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की है?
a) गुजरात
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तराखंड
08-09 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 08-09 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.16 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘डिजिटल सेवा हेतु' कार्यक्रम की घोषणा की है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) गुजरात
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गुजरात
Q.17 हाल ही में Drools का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया हैं ?
a) दिशा पाटनी
b) आलिया भट्ट
c) करीना कपूर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- करीना कपूर
Q.18 हाल ही में किस राज्य सरकार ने साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) महाराष्ट्र
b) छत्तीसगढ़
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- छत्तीसगढ़
Q.19 हाल ही में BCAS का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं ?
a) शिखर गर्ग
b) एम ए गणपति
c) राजेंद्र जोशी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- एम ए गणपति
Q.20 हाल ही में विश्व कपास दिवस कब मनाया गया है ?
a) 05 अक्टूबर
b) 07 अक्टूबर
c) 06 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 07 अक्टूबर
Q.21 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ हल्के वजन के टैंकों का अधिग्रहण करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a) अमेरिका
b) रूस
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रूस
Read more here.......
05 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 05 October 2020 Current affairs in Hindi
02 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 02 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.22 हाल ही में किस क्षेत्र का नोबल पुरस्कार रोजर पेनरोज, रीनहार्ड गेंजेल और एंड्रीया गेज को देने की घोषणा की गयी है ?
a) साहित्य
b) शांति
c) भौतिकी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- भौतिकी
Q.23 हाल ही में किस शहर ने ‘नौसेना प्रतिष्टापन समारोह 2020’ की मेजबानी की है ?
a) कोच्ची
b) विशाखापट्टनम
c) मुंबई
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- विशाखापट्टनम
Q.24 हाल ही में कवाड देशों के विदेश मंत्रियो की बैठक कहा आयोजित की गयी है ?
a) नई दिल्ली
b) केनबरा
c) टोक्यो
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- टोक्यो
Q.25 हाल ही में विशाल आनंद का निधन हुआ हैं वे कौन थे ?
a) लेखक
b) गायक
c) अभिनेता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अभिनेता
Q.26 हाल ही में SAI ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों को एक वर्ष में कितनी बार फिटनेस टेस्ट कराने को कहा है ?
a) 07
b) 05
c) 02
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 02
Question Of The Day
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने RBI का नया डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया हैं ?
a) सुधाकर जोशी
b) एम रार्जेश्वर राव
c) चेतन आनंद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- एम रार्जेश्वर राव
Q. हाल ही में भारतीय कपास का पहला ब्रांड एवम लोगो किसने लांच किया है?
a) रामनाथ कोविंद
b) नरेंद्र मोदी
c) स्मृति ईरानी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- स्मृति ईरानी