11 October 2020 Current affairs in Hindi
11 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
11 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 11 October 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 11 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 11 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
11 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 11 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में DRDO ने एंटी रेडिएसन मिसाइल Rudram का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?
a) मध्य प्रदेश
b) ओडिशा
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओडिशा
Q.2 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वन और वन्यजीव हेल्पलाइन नंबर 1926 लांच किया है ?
a) छत्तीसगढ़
b) उत्तराखंड
c) झारखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तराखंड
Q.3 हाल ही में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
a) निर्मला सीतारमण
b) रमेश पोखरियाल निशंक
c) पीयूष गोयल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पीयूष गोयल
Q.4 हाल ही में महाराष्ट्र ATS का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
a) नीलेश शाह
b) जय जीत सिंह
c) एम ए गणपति
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जय जीत सिंह
11 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 11 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में प्रत्येक घर तक पेयजल कनेक्शन पहुचाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) गोवा
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गोवा
Q.6 हाल ही में वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड का CMD किसे नियुक्त किया गया है ?
a) सीमांत जोशी
b) मनोज कुमार
c) प्रतीक गर्ग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मनोज कुमार
Q.7 हाल ही में किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के के ऊषा का निधन हुआ है ?
a) बिहार
b) राजस्थान
c) केरल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- केरल
Q.8 हाल ही में दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ का समापन कहाँ हुआ है ?
a) मुंबई
b) हेदराबाद
c) कोच्ची
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कोच्ची
Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानो के लिए कल्याण बोर्ड गठित किया है ?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) केरल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- केरल
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया है ?
a) ओड़िसा
b) पंजाब
c) उत्तराखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तराखंड
11 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 11 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.11 हाल ही में प्रदीप कुमार रावत को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) ब्राजील
b) ऑस्ट्रेलिया
c) नीदरलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नीदरलैंड
Q.12 हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया है ?
a) 08 अक्टूबर
b) 10 अक्टूबर
c) 09 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 10 अक्टूबर
Q.13 हाल ही में आयी किस की रिपोर्ट के अनुसार महामारी के कारण 150 मिलियन लोग अत्यधिक गरीबी में चले जायेंगे ?
a) WHO
b) वर्ल्ड बैंक
c) WLO
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- वर्ल्ड बैंक
Q.14 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जगन्ना कनुका योजना शुरू की है ?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- आंध्र प्रदेश
Current Affairs in Hindi
Question Of The Day
Q. हाल ही में फ़ोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 में किसने टॉप किया है ?
a) गौतम अडानी
b) शिव नाडर
c) मुकेश अम्बानी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मुकेश अम्बानी