15 October 2020 Current affairs in Hindi
15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 15 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 15 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में IMF ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
a) -9.2%
b) -7.4%
c) -10.3%
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- -10.3%
Q.2 हाल ही में किस देश ने दुष्कर्म मामलो में मृत्युदंड का प्रावधान किया है ?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बांग्लादेश
Q.3 हाल ही में किस बैंक ने Google Pay के साथ मिलकर ACE क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
a) HDFC बैंक
b) IDBI बैंक
c) एक्सिस बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- एक्सिस बैंक
Q.4 हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य की पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादी विरोधी अभ्यास ‘सुरक्षा कवच’ का आयोजन किया है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- महाराष्ट्र
15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में नेचिपू सुरंग कि आधारशिला किसने रखी है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- राजनाथ सिंह
Q.6 हाल ही में BharatPe ने कितने क्रिकेट स्टार्स को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
a) 09
b) 07
c) 11
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 11
Q.7 हाल ही में विश्व मानक दिवस कब मनाया गया है ?
a) 12 अक्टूबर
b) 14 अक्टूबर
c) 13 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 14 अक्टूबर
Q.8 हाल ही में FATF ने किस देश को अपनी Enhanced Follow Up लिस्ट में रखा है ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पाकिस्तान
Q.9 हाल ही में किस ने बजाज आलियांज के साथ मिलकर कार और बाइक बीमा प्लान लांच किया है ?
a) GooglePe
b) Paytm
c) PhonePe
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- PhonePe
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मापुसा और पोंडा नामक दो नए पुलिस जिले बनाने का निर्णय लिया है ?
a) केरल
b) गोवा
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गोवा
Q.11 हाल ही में Amazon Pay ने भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
a) OLA
b) Uber
c) Jio
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- Uber
Q.12 हाल ही में किस राज्य के पूर्व स्पीकर शरत कुमार कर का निधन हुआ है ?
a) महाराष्ट्र
b) ओड़िसा
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओड़िसा
15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.13 हाल ही में कौमुदी मुंशी का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a) लेखक
b) पत्रकार
c) गायक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गायक
Q.14 हाल ही में ‘मनोज कुमार भारती’ को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) मोरक्को
b) ऑस्ट्रेलिया
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- इंडोनेशिया
Question Of The Day
Q. हाल ही में PEPSICO ने किस राज्य में 814 करोड़ रुपये की लागत से एक इकाई स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) ओड़िसा
b) उत्तर प्रदेश
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश