15 October 2020 Current affairs in Hindi

 

15 October 2020 Current affairs in Hindi  

15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 15 October  2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है।

UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 15 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,15 October 2020 Current affairs in Hindi,15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी



Q.1  हाल ही में IMF ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
a) -9.2%
b) -7.4%
c) -10.3%
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- -10.3%

Q.2  हाल ही में किस देश ने दुष्कर्म मामलो में मृत्युदंड का प्रावधान किया है ?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बांग्लादेश

Q.3  हाल ही में किस बैंक ने Google Pay के साथ मिलकर ACE क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
a) HDFC बैंक
b) IDBI बैंक
c) एक्सिस बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- एक्सिस बैंक

Q.4  हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य की पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादी विरोधी अभ्यास ‘सुरक्षा कवच’ का आयोजन किया है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- महाराष्ट्र

15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.5  हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में नेचिपू सुरंग कि आधारशिला किसने रखी है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- राजनाथ सिंह

Q.6  हाल ही में BharatPe ने कितने क्रिकेट स्टार्स को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
a) 09
b) 07
c) 11
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 11

Q.7  हाल ही में विश्व मानक दिवस कब मनाया गया है ?
a) 12 अक्टूबर
b) 14 अक्टूबर
c) 13 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 14 अक्टूबर

Q.8  हाल ही में FATF ने किस देश को अपनी Enhanced Follow Up लिस्ट में रखा है ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पाकिस्तान

Q.9  हाल ही में किस ने बजाज आलियांज के साथ मिलकर कार और बाइक बीमा प्लान लांच किया है ?
a) GooglePe
b) Paytm
c) PhonePe
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- PhonePe




Q.10  हाल ही में किस राज्य सरकार ने मापुसा और पोंडा नामक दो नए पुलिस जिले बनाने का निर्णय लिया है ?
a) केरल
b) गोवा
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गोवा

Q.11  हाल ही में Amazon Pay ने भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
a) OLA
b) Uber
c) Jio
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- Uber

Q.12  हाल ही में किस राज्य के पूर्व स्पीकर शरत कुमार कर का निधन हुआ है ?
a) महाराष्ट्र
b) ओड़िसा
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओड़िसा

15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.13  हाल ही में कौमुदी मुंशी का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a) लेखक
b) पत्रकार
c) गायक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गायक

Q.14  हाल ही में ‘मनोज कुमार भारती’ को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) मोरक्को
b) ऑस्ट्रेलिया
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- इंडोनेशिया

Question Of The Day

Q.  हाल ही में  PEPSICO ने किस राज्य में 814 करोड़ रुपये की लागत से एक इकाई स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) ओड़िसा
b) उत्तर प्रदेश
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश