13 October 2020 Current affairs in Hindi

 

13 October 2020 Current affairs in Hindi  

13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 October 2020 Current affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 13 October  2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है।

UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 13 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,13 October 2020 Current affairs in Hindi,13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी



Q.1 हाल ही में किस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को स्थायी रूप से घर से काम करने का विकल्प दिया है ?

a) फेसबुक

b) गूगल

c) माइक्रोसॉफ्ट

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- माइक्रोसॉफ्ट


Q.2 हाल ही में भारतीय मूल के किस शिक्षाविद को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया है ?

a) नीलेश शाह

b) श्रीकान्त दातार

c) एम ए गणपति

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- श्रीकान्त दातार


Q.3 हाल ही में कौन युद्ध सेवा मैडल पाने वाली पहली महिला बनीं हैं ?

a) सीमा जोशी

b) मिंटी अग्रवाल

c) प्रतिमा गर्ग

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मिंटी अग्रवाल


Q.4 हाल ही में किस ऑटोमोबाइल कम्पनी ने देश भर में अपने ग्राहको को 24×7 रोड साइड असिस्टेंट प्रदान करने की घोषणा की है ?

a) बजाज

b) हीरो मोटोकोर्प

c) हौंडा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- हीरो मोटोकोर्प


13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में किस पेमेंट बैंक द्वारा ‘मानव ATM’ शुरू किया गया है ?

a) एयरटेल पेमेंट बैंक

b) Paytm पेमेंट बैंक

c) फिनो पेमेंट बैंक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- फिनो पेमेंट बैंक


Q.6 हाल ही में स्व-निर्भर नारी आत्मनिर्भर योजना किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की है ?

a) हिमाचल प्रदेश

b) असम

c) आंध्र प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- असम


Q.7 हाल ही में किस देश की राजधानी में कोरोना वायरस की वजह से नाईट कर्फ्यू लगाया गया है ?

a) इटली

b) जापान

c) जर्मनी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जर्मनी


Q.8 हाल ही में RBI ने किस बैंक के चेयरमैन आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने बढ़ा दिया है ?

a) सेंट्रल बैंक

b) यश बैंक

c) J&K बैंक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- J&K बैंक


13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.9 हाल ही में किस देश ने COVAX पहल में शामिल होने की घोषणा की है ?

a) रूस

b) चीन

c) अमेरिका

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- चीन


Q.10 हाल ही में ईफेल ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीती है ?

a) मैक्स बस्तरप्पन

b) लुईस हैमिल्टन

c) बाल्टेरी बोटास

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- लुईस हैमिल्टन


Q.11 हाल ही में एवा मुर्तो किस देश की एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनीं हैं ?

a) इटली

b) नीदरलैंड

c) फिनलैंड

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- फिनलैंड


Q.12 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजया राजे सिंधिया के सम्मान में कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है ?

a) 500

b) 200

c) 100

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 100


   ये भी पढ़े.............   


Q.13 हाल ही में ब्रिटेन के मिशन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता के तहत किस भारतीय युवती को एक दिन के लिए ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनाया गया है ?

a) श्रेष्ठा गर्ग

b) प्रीती सुदान

c) चैतन्या वेंकटेश्वर्

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- चैतन्या वेंकटेश्वर्


Q.14 हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO द्वारा बनाए गये कितने पुलों का उद्घाटन किया है ?

a) 37

b) 32

c) 44

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 44


Q.15 हाल ही में चेस डॉट कॉम 2020 चेम्पियनशिप के विजेता कौन बने हैं ?

a) रिचर्ड वैस

b) एलेक्सी सरना

c) निहाल सरीन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- निहाल सरीन


Q.16 हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नामांकन के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समझौता किया है ?

a) ओड़िसा

b) गोवा

c) हरियाणा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- गोवा


13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.17 हाल ही में ‘खालिस्तान कांस्पीरेसी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

a) श्रीकांत दातार

b) जी बी एस सिध्धू

c) एम ए गणपति

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जी बी एस सिध्धू


Q.18 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया है ?

a) 09 अक्टूबर

b) 11 अक्टूबर

c) 10 अक्टूबर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 11 अक्टूबर


  Question Of The Day  


Q. हाल ही में 2020 का फ्रेंच ओपन खिताब किसने जीता है ?

a) रोजर फेडरर

b) राफेल नडाल

c) नोवाक जोकोविच

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- राफेल नडाल


Q. हाल ही में पूर्ण ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला पहला विश्वलविद्यालय कौन बना है ?

a) AMU

b) BHU

c) DU

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- DU