16 October 2020 Current affairs in Hindi
16 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"16 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 16 October 2020 Current affairs in Hindi''डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 16 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs GK 16 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
16 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 16 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में शोभा नायडू का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a) लेखक
b) चित्रकार
c) नृत्यांगना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नृत्यांगना
Q.2 हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए The HealthyLife Programme लांच किया है ?
a) ICICI बैंक
b) IDBI बैंक
c) HDFC बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- HDFC बैंक
Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने UPSC उम्मीदवारों के लिए छात्रवृति कि घोषणा की है ?
a) बिहार
b) मिजोरम
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मिजोरम
Q.4 हाल ही में किसने Covid-19 पर जन आन्दोलन अभियान शुरू किया है ?
a) स्वास्थ्य मंत्रालय
b) नीति आयोग
c) आयुष मंत्रालय
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- आयुष मंत्रालय
16 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 16 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया गया है ?
a) 13 अक्टूबर
b) 15 अक्टूबर
c) 14 अक्टूबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 15 अक्टूबर
Q.6 हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर जॉन रिचर्ड रीड का निधन हुआ है ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) न्यूजीलैंड
c) इग्ंलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- न्यूजीलैंड
Q.7 हाल ही में ISA के अध्यक्ष के रूप में किसे अगले दो वर्ष के लिए चुना गया है ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) फ्रांस
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- भारत
Q.8 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने FAO की 75वीं वर्षगााँठ पर कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है ?
a) 100
b) 50
c) 75
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 75
Q.9 हाल ही में AICTE ने छात्रों और शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए किस के साथ साझेदारी की है ?
a) Google
b) Facebook
c) Microsoft
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- Microsoft
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मल्टीप्लेक्स के लाइसेंस छः महीने की छूट दी है ?
a) केरल
b) उत्तर प्रदेश
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सुजल’ ‘ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन’ योजना का उद्घाटन किया है ?
a) राजस्थान
b) ओडिशा
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओडिशा
Q.12 हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड जिंक स्मेल्टर कहाँ बनेगा ?
a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गुजरात
16 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 16 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.13 हाल ही में किसने थैलेसीमिया बल सेवा योजना के दुसरे चरण का शुभारम्भ किया है ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) डॉ हर्षवर्धन सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.14 हाल ही में SAKHI नामक वन स्टॉप सर्विस सेंटर का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
a) ओडिशा
b) जम्मू कश्मीर
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जम्मू कश्मीर
Question Of The Day
Q. हाल ही में किस देश ने दूसरी Covid-19 वैक्सीन ‘एपिवाकोरोना’ तैयार की है ?
a) चीन
b) अमेरिका
c) रूस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रूस