23 October 2020 Current affairs in Hindi

23 October 2020 Current affairs in Hindi

23 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"23 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 23 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 23 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  23 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


23 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 23 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,23 October 2020 Current affairs in Hindi,23 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1   हाल ही में OECD इंटरनेशनल माइग्रेसन आउटलुक रिपोर्ट में कोन शीर्ष पर रहा हैं ? 
a) भारत
b) रूस
c) मलेशिया
d) चीन
Ans :- चीन

Q.2   हाल ही में रिलायंस जिओ ने किस देश की क्लवाकॉम कम्पनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है ?
a) अमेरिका
b) रूस
c) जापान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेरिका

Q.3   हाल ही में केंद्र के कृषि कानून को ख़ारिज करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना हैं ?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) पंजाब
d) कर्नाटक
Ans :- पंजाब

Q.4   हाल ही में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस कब मनाया गया हैं ?
a) 20 अक्टूबर
b) 19 अक्टूबर
c) 22 अक्टूबर
d) 21 अक्टूबर
Ans :- 21 अक्टूबर

23 October  2020 Current affairs in Hindi | 23 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.5   हाल ही में भारत ने किस देश के साथ आभासी बिजनेस फोरम का आयोजन किया हैं ?
a) श्रीलंका
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) वियतनाम
Ans :- वियतनाम

Q.6   हाल ही में जरीन रोशन खान का निधन हुआ है वे कौन थी ?
a) टीवी एक्ट्रेस
b) गायक
c) लेखक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- टीवी एक्ट्रेस

Q.7   हाल ही में किस राज्य में एक आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया हैं ?
a) गुजरात
b) हरियाणा
c) मध्य प्रदेश 
d) राजस्थान
Ans :- मध्य प्रदेश

Q.8   हाल ही में सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल, लखनऊ का उद्घाटन किसने किया हैं ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) पीयूष गोयल
d) योगी आदित्यनाथ
Ans :- राजनाथ सिंह

Q.9   मास्क कि कीमतों को सीमित करने वाला हाल ही में पहला राज्य कौन बना हैं ?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) बिहार
Ans :- महाराष्ट्र


Q.10   हाल ही में भारत ने SANT मिशाईल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया हैं ?
a) कर्नाटक
b) राजस्थान
c) आन्ध्र प्रदेश
d) ओडिशा
Ans :- ओडिशा

Q.11   हाल ही में 'मो विद्युत पोर्टल' का शुभारम्भ किस राज्य में हुआ हैं ?
a) मणिपुर
b) आसाम
c) ओडिशा
d) उत्तराखंड
Ans :- ओडिशा

Q.12   हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा Portraits of Power : Half a Century of Being at Ringside का विमोचन किया हैं ?
a) एन के सिंह
b) कपिल देव 
c) अनिल कुंबले
d) इनमे से कोई नही
Ans :- एन के सिंह

Q.13   हाल ही में NASA ने चन्द्रमा पर 4G LTE नेटवर्क स्थापित करने के लिए किसका चयन किया हैं ?
a) VI
b) नोकिया
c) जिओ
d) सैमसंग
Ans :- नोकिया

23 October  2020 Current affairs in Hindi | 23 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.14   Red Light on, Gaddi off अभियान हाल ही में किसने शुरू किया हैं ?
a) महाराष्ट्र
b) हरियाणा
c) दिल्ली
d) इनमे से कोई नही 
Ans :- दिल्ली

Q.15   हाल ही में किस टेलिकॉम कम्पनी ने महिलाओं को घरेलू हिंशा से बचाने और सुचना देने के उद्धेश्य से 'माई अम्बर मोबाइल' एप्लीकेशन लांच करने कि घोषणा की हैं ?
a) एयरटेल
b) जिओ
c) रिलायंस
d) VI
Ans :- VI

Q.16   किस राज्य सरकर ने हाल ही में स्मार्ट ब्लैकबोर्ड योजना लागू करने की घोषणा की हैं ?
a) तमिलनाडु
b) ओडिशा
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
Ans :- तमिलनाडु

Q.17   हाल ही में पारले एग्रो ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया हैं ?
a) रोहित शर्मा
b) विराट कोहली
c) प्रियंका चोपड़ा
d) अक्षय कुमार
Ans :- प्रियंका चोपड़ा

 Question Of The Day 


Q.   हाल ही में भारत के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ?
a) केरल
b) आसाम
c) तमिलनाडू
d) इनमे से कोई नही
 Comment Your Ans Below........................