20 October 2020 Current affairs in Hindi
20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 20 October 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में भारत ने डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाए और सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
a) जर्मनी
b) सिंगापूर
c) नीदरलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नीदरलैंड
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती महिलाओं के लिए आरक्षित की है ?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) आन्ध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q.3 हाल ही में ‘सी इज फॉर कैट डी इज फॉर डिप्रेशन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
a) कायरवी भारत राम
b) श्री कान्त दातार
c) एम ए गणपकत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कायरवी भारत राम
Q.4 हाल ही में पृथ्वी-2 मिशाइल का रात्रि परीक्षण कहाँ किया गया है ?
a) केरल
b) उत्तराखंड
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओडिशा
20 October 2020 Current affairs in Hindi | 20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.5 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और कृषि सप्ताह का वर्चुअल उद्घाटन किसने किया है ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) पियूष गोयल
c) नरेन्द्र सिंह तोमर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नरेन्द्र सिंह तोमर
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों को 10 रुपये में साडी देने की घोषणा की है ?
a) महाराष्ट्र
b) झारखंड
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- झारखंड
Q.7 हाल ही में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का पुरष्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं ?
a) नम्रता जोशी
b) रेनू देसाई
c) ऐश्वर्या श्रीधर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ऐश्वर्या श्रीधर
Q.8 हाल ही में किस मंत्रालय ने विहारा नामक एक वेबिनार का आयोजन किया है ?
a) पयटर्न मंत्रालय
b) आयुष मंत्रालय
c) कृषि मंत्रालय
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कृषि मंत्रालय
Q.9 हाल ही में किस राज्य में मीठे पानी की छोटी मछली शिस्तुरा हिरण्यकेशी खोजी गयी है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- महाराष्ट्र
ये भी पढ़े.............
19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October 2020 Current affairs in Hindi
18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October 2020 Current affairs in Hindi
17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October 2020 Current affairs in Hindi
16 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 16 October 2020 Current affairs in Hindi
15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi
14 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 14 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.10 हाल ही में भारत के किस राज्य में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस वायरोलॉजी के पहले चरण की शुरुआत की गयी है ?
a) केरल
b) हरियाणा
c) ओडिशा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- केरल
Q.11 हाल ही में किसने 02 मिलियन क्रेडिट कार्ड जारी करने कि घोषणा की हैं ?
a) IDBI बैंक
b) एक्सिस बैंक
c) Paytm
d) इनमे से कोई नही
Ans :- Paytm
Q.12 हाल ही में कोनसा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बना हैं ?
a) अमेरिका
b) जापान
c) सिंगापूर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सिंगापूर
20 October 2020 Current affairs in Hindi | 20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.13 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश कौन है ?
a) मलेशिया
b) भारत
c) अमेरिका
d) चीन
Ans :- चीन
Q.14 हाल ही में भारत और किस देश के बीच समुंद्री अभ्यास SLINEX का 8वाँ संस्करण आरम्भ हुआ हैं ?
a) ऑस्ट्रिया
b) सिंगापूर
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
Ans :- श्रीलंका
Question Of The Day
Q. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 4.50 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया हैं ?
a) एक्सिस बैंक
b) IDBI बैंक
c) इंडसइंड बैंक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- इंडसइंड बैंक