20 October 2020 Current affairs in Hindi

20 October 2020 Current affairs in Hindi

20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 20 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  20 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 October  2020 Current affairs in Hindi


current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,20 October 2020 Current affairs in Hindi,20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug



Q.1 हाल ही में भारत ने डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाए और सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?

a) जर्मनी

b) सिंगापूर

c) नीदरलैंड

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नीदरलैंड


Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती महिलाओं के लिए आरक्षित की है ?

a) राजस्थान

b) उत्तर प्रदेश

c) आन्ध्र प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- उत्तर प्रदेश


Q.3 हाल ही में ‘सी इज फॉर कैट डी इज फॉर डिप्रेशन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

a) कायरवी भारत राम

b) श्री कान्त दातार

c) एम ए गणपकत

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- कायरवी भारत राम


Q.4 हाल ही में पृथ्वी-2 मिशाइल का रात्रि परीक्षण कहाँ किया गया है ?

a) केरल

b) उत्तराखंड

c) ओडिशा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ओडिशा


20 October  2020 Current affairs in Hindi | 20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स 


Q.5 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और कृषि सप्ताह का वर्चुअल उद्घाटन किसने किया है ?

a) नरेन्द्र मोदी

b) पियूष गोयल

c) नरेन्द्र सिंह तोमर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नरेन्द्र सिंह तोमर


Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों को 10 रुपये में साडी देने की घोषणा की है ?

a) महाराष्ट्र

b) झारखंड

c) हरियाणा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- झारखंड


Q.7 हाल ही में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का पुरष्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं ?

a) नम्रता जोशी

b) रेनू देसाई

c) ऐश्वर्या श्रीधर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ऐश्वर्या श्रीधर


Q.8 हाल ही में किस मंत्रालय ने विहारा नामक एक वेबिनार का आयोजन किया है ?

a) पयटर्न मंत्रालय

b) आयुष मंत्रालय

c) कृषि मंत्रालय

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- कृषि मंत्रालय


Q.9 हाल ही में किस राज्य में मीठे पानी की छोटी मछली शिस्तुरा हिरण्यकेशी खोजी गयी है ?

a) केरल

b) कर्नाटक

c) महाराष्ट्र

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- महाराष्ट्र


  ये भी पढ़े.............   

Q.10 हाल ही में भारत के किस राज्य में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस वायरोलॉजी के पहले चरण की शुरुआत की गयी है ?

a) केरल

b) हरियाणा

c) ओडिशा

d) इनमे से कोई नही

Ans :- केरल


Q.11 हाल ही में किसने 02 मिलियन क्रेडिट कार्ड जारी करने कि घोषणा की हैं ?

a) IDBI बैंक

b) एक्सिस बैंक

c) Paytm

d) इनमे से कोई नही

Ans :- Paytm


Q.12 हाल ही में कोनसा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बना हैं ?

a) अमेरिका

b) जापान

c) सिंगापूर

d) इनमे से कोई नही

Ans :- सिंगापूर


20 October  2020 Current affairs in Hindi | 20 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स 


Q.13 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश कौन है ?

a) मलेशिया

b) भारत

c) अमेरिका

d) चीन

Ans :- चीन


Q.14 हाल ही में भारत और किस देश के बीच समुंद्री अभ्यास SLINEX का 8वाँ संस्करण आरम्भ हुआ हैं ?

a) ऑस्ट्रिया

b) सिंगापूर

c) श्रीलंका

d) पाकिस्तान

Ans :- श्रीलंका


 Question Of The Day 


Q. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 4.50 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया हैं ?

a) एक्सिस बैंक

b) IDBI बैंक

c) इंडसइंड बैंक

d) इनमे से कोई नही

Ans :- इंडसइंड बैंक