18 October 2020 Current affairs in Hindi
18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 18 October 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs GK 18 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस देश को 400 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?
a) बाांग्लादेश
b) भूटान
c) मालदीव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मालदीव
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए के लिए फ्लिप्कार्ट के साथ समझौता किया है ?
a) ओडिशा
b) जम्मू कश्मीर
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जम्मू कश्मीर
Q.3 हाल ही में किस राज्य के होलोंगी में AAI एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण करेगा ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) अरुणाचल प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
Q.4 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेबकोव ने इस्तीफा दिया है ?
a) सूडान
b) उज्बेकिस्तान
c) किर्गिस्तान
d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- किर्गिस्तान
18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हांल ही में मशहूर डॉल कम्पनी बार्बी ने किस भारतीय पैरा बैडमिन्टन खिलाडी को समर्पित बार्बी डॉल लांच की हैं ?
a) मानसी जोशी
b) साइना नेहवाल
c) जयंती बोहरा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- मानसी जोशी
Q.6 हाल ही में UNESCO में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) एम ए गणपति
b) श्री कान्त दातार
c) विशाल वी शर्मा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- विशाल वी शर्मा
Q.7 हाल ही में NTPC के CMD गुरदीप सिंह का कार्यकाल कब तकबढ़ाया गया है ?
a) 2025
b) 2023
c) 2021
d) 2022
Ans :- 2025
Q.8 हाल ही में किस कम्पनी ने 125 मिलियन USD में Blue Acom iCi का अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?
a) Wipro
b) इ्फोसिस
c) TCS
d) इनमे से कोई नही
Ans :- इ्फोसिस
Q.9 हाल ही में विश्व खाद्य दिवस कब मनाया गया हैं ?
a) 14 अक्टूबर
b) 15 अक्टूबर
c) 16 अक्टूबर
d) 17 अक्टूबर
Ans :- 16 अक्टूबर
ये भी पढ़े.............
17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October 2020 Current affairs in Hindi
16 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 16 October 2020 Current affairs in Hindi
15 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 15 October 2020 Current affairs in Hindi
14 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 14 October 2020 Current affairs in Hindi
13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 13 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.10 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है ?
a) 17 अक्टूबर
b) 14 अक्टूबर
c) 16 अक्टूबर
d) 13 अक्टूबर
Ans :- 17 अक्टूबर
Q.11 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास कि घोषणा कि हैं ?
a) बांग्लादेश
b) पाकिस्तान
c) अफगानिस्तान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- पाकिस्तान
Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘माई टाउन माई प्राइड’ कार्यक्रम की घोषणा की है ?
a) ओडिशा
b) हरियाणा
c) जम्मू कश्मीर
d) राजस्थान
Ans :- जम्मू कश्मीर
18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.13 हाल ही में भारत और किस देश के बीच वेबिनर और एक्सपो आयोजित किया गया है ?
a) कजाखस्तान
b) मोरक्को
c) फ्रांस
d) इनमे से कोई नही
Ans :- कजाखस्तान
Q.14 हाल ही में वर्ल्ड बैंक की 102वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया हैं ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) निर्मला सीतारमण
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans :- निर्मला सीतारमण
Question Of The Day
Q. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का 36वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?
a) 17 अक्टूबर
b) 14 अक्टूबर
c) 16 अक्टूबर
d) 12 अक्टूबर
Ans :- 16 अक्टूबर