18 October 2020 Current affairs in Hindi

 

18 October 2020 Current affairs in Hindi

18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 18 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs GK 18 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October  2020 Current affairs in Hindi


current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,18 October 2020 Current affairs in Hindi,18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी



Q.1   हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस देश को 400 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?

a) बाांग्लादेश

b) भूटान

c) मालदीव

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मालदीव


Q.2   हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए के लिए फ्लिप्कार्ट के साथ समझौता किया है ?

a) ओडिशा

b) जम्मू कश्मीर

c) हरियाणा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जम्मू कश्मीर


Q.3   हाल ही में किस राज्य के होलोंगी में  AAI एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण करेगा ?

a) केरल

b) कर्नाटक

c) अरुणाचल प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- अरुणाचल प्रदेश


Q.4   हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेबकोव ने इस्तीफा दिया है ?

a) सूडान

b) उज्बेकिस्तान

c) किर्गिस्तान

d) इनमे से कोई नहीं 

Ans :- किर्गिस्तान


18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.5   हांल ही में मशहूर डॉल कम्पनी बार्बी ने किस भारतीय पैरा बैडमिन्टन खिलाडी को समर्पित बार्बी डॉल लांच की हैं ?

a) मानसी जोशी 

b) साइना नेहवाल

c) जयंती बोहरा

d) इनमे से कोई नही

Ans :- मानसी जोशी 


Q.6   हाल ही में UNESCO में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a) एम ए गणपति

b) श्री कान्त दातार

c) विशाल वी शर्मा

d) इनमे से कोई नही

Ans :- विशाल वी शर्मा


Q.7   हाल ही में NTPC के CMD गुरदीप सिंह का कार्यकाल कब तकबढ़ाया गया है ?

a) 2025

b) 2023

c) 2021

d) 2022

Ans :- 2025


Q.8   हाल ही में किस कम्पनी ने 125 मिलियन USD में  Blue Acom iCi का अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?

a) Wipro

b) इ्फोसिस

c) TCS

d) इनमे से कोई नही

Ans :- इ्फोसिस


Q.9   हाल ही में विश्व खाद्य दिवस कब मनाया गया हैं ?

a) 14 अक्टूबर

b) 15 अक्टूबर

c) 16 अक्टूबर

d) 17 अक्टूबर

Ans :- 16 अक्टूबर


Q.10   हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है ?

a) 17 अक्टूबर

b) 14 अक्टूबर

c) 16 अक्टूबर

d) 13 अक्टूबर

Ans :- 17 अक्टूबर


Q.11   हाल ही में किस देश के क्रिकेटर उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास कि घोषणा कि हैं ?

a) बांग्लादेश 

b) पाकिस्तान

c) अफगानिस्तान 

d) इनमे से कोई नही 

Ans :- पाकिस्तान


Q.12   हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘माई टाउन माई प्राइड’ कार्यक्रम की घोषणा की है ?

a) ओडिशा

b) हरियाणा

c) जम्मू कश्मीर 

d) राजस्थान

Ans :- जम्मू कश्मीर 


18 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 18 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.13   हाल ही में भारत और किस देश  के बीच वेबिनर और एक्सपो आयोजित किया गया है ?

a) कजाखस्तान

b) मोरक्को

c) फ्रांस 

d) इनमे से कोई नही

Ans :- कजाखस्तान


Q.14   हाल ही में वर्ल्ड बैंक की 102वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया हैं ?

a) नरेन्द्र मोदी

b) निर्मला सीतारमण

c) पीयूष गोयल

d) राजनाथ सिंह

Ans :- निर्मला सीतारमण


 Question Of The Day 


Q.   हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का 36वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?

a) 17 अक्टूबर

b) 14 अक्टूबर

c) 16 अक्टूबर

d) 12 अक्टूबर

Ans :- 16 अक्टूबर