25 October 2020 Current affairs in Hindi

25 October 2020 Current affairs in Hindi

25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 25 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 25 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  25 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 25 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,25 October 2020 Current affairs in Hindi,25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1 हाल ही में किसने जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी डे दी हैं ? 
a) केंद्र सरकार
b) नीति आयोग
c) सुप्रीम कोर्ट 
d) इनमे से कोई नही
Ans :- केंद्र सरकार

Q.2 हाल ही में के जे मोहम्मद का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) पत्रकार
b) गायक
c) लेखक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- गायक

Q.3 हाल ही में विश्व हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया गया हैं ?
a) 22 अक्टूबर
b) 20 अक्टूबर
c) 24 अक्टूबर
d) 23 अक्टूबर
Ans :- 23 अक्टूबर

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'YSR बीमा योजना' का शुभारम्भ किया हैं ?
a) तमिलनाडु
b) केरल
c) तेलंगाना
d) आँध्र प्रदेश
Ans :- आँध्र प्रदेश

25 October  2020 Current affairs in Hindi | 25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.5 हाल ही में जारी The Asia Power Index 2020 में भारत की रैंक कौनसी हैं ?
a) पहली
b) तीसरी
c) दूसरी
d) चौथी
Ans :- चौथी

Q.6 हाल ही में किसे आउटसोर्सिंग यंग पर्सन 2020 से सम्मानित किया जायेगा ?
a) डॉ जैजिनी वर्गीस
b) कुलबंत कौर 
c) श्रेष्ठा सिंह
d) इनमे से कोई नही
Ans :- डॉ जैजिनी वर्गीस

Q.7 हाल ही में DRDO ने एंटी टैंक गाइडेड मिशाइल 'नाग' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया हैं ?
a) ओडिशा
b) आन्ध्र प्रदेश
c) राजस्थान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- राजस्थान

Q.8 हाल ही में किस राज्य के पहले गृह मंत्री नरसिम्हा रेड्डी का निधन हुआ हैं ?
a) तेलंगाना
b) असम 
c) नागालैंड
d) आन्ध्र प्रदेश
Ans :- तेलंगाना


Q.9 हाल ही में किस देश के फुटबॉलर Pablo Zabaleta ने सन्यास कि घोषणा की हैं ?
a) फ्रांस
b) इटली
c) अर्जेंटीना
d) ब्राज़ील
Ans :- अर्जेंटीना

Q.10 हाल ही में ‘Editors Guild of India’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया हैं ?
a) जयंती मिश्रा
b) सीमा मुस्तफा
c) वर्तिका जोशी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सीमा मुस्तफा

Q.11 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एकीकृत कृषि ग्राम योजना का उद्घाटन किया हैं ?
a) तमिलनाडू
b) उत्तराखंड
c) केरल
d) कर्नाटक
Ans :- उत्तराखंड

Q.12 हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के फाइनेंस के लिए किस बैंक के साथ समझोता किया हैं ?
a) HDFC बैंक
b) SBI
c) ICICI बैंक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- HDFC बैंक

25 October  2020 Current affairs in Hindi | 25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.13 हाल ही में साद हरीरी किस देश के फिर से प्रधानमन्त्री बने हैं ?
a) मोरक्को
b) लेबनान
c) सूडान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लेबनान

Q.14 हाल ही में किस बैंक ने 'खुशियों कि करें जिम्मेदारी से तैयारी' अभियान लांच किया हैं ?
a) ICICI बैंक
b) SBI
c) यस बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- यस बैंक

 Question Of The Day 


Q. हाल ही में LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने किसे अपने होम सोल्यूशन ब्रांड 'LG सिग्नेचर" का ब्रांड अम्बेसडर बनाया हैं ? 
a) विराट कोहली
b) सचिन तेंदुलकर
c) लुईस हैमिल्टन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लुईस हैमिल्टन