25 October 2020 Current affairs in Hindi
25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 25 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 25 October 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 25 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में किसने जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी डे दी हैं ?
a) केंद्र सरकार
b) नीति आयोग
c) सुप्रीम कोर्ट
d) इनमे से कोई नही
Ans :- केंद्र सरकार
Q.2 हाल ही में के जे मोहम्मद का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) पत्रकार
b) गायक
c) लेखक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- गायक
Q.3 हाल ही में विश्व हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया गया हैं ?
a) 22 अक्टूबर
b) 20 अक्टूबर
c) 24 अक्टूबर
d) 23 अक्टूबर
Ans :- 23 अक्टूबर
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'YSR बीमा योजना' का शुभारम्भ किया हैं ?
a) तमिलनाडु
b) केरल
c) तेलंगाना
d) आँध्र प्रदेश
Ans :- आँध्र प्रदेश
25 October 2020 Current affairs in Hindi | 25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.5 हाल ही में जारी The Asia Power Index 2020 में भारत की रैंक कौनसी हैं ?
a) पहली
b) तीसरी
c) दूसरी
d) चौथी
Ans :- चौथी
Q.6 हाल ही में किसे आउटसोर्सिंग यंग पर्सन 2020 से सम्मानित किया जायेगा ?
a) डॉ जैजिनी वर्गीस
b) कुलबंत कौर
c) श्रेष्ठा सिंह
d) इनमे से कोई नही
Ans :- डॉ जैजिनी वर्गीस
Q.7 हाल ही में DRDO ने एंटी टैंक गाइडेड मिशाइल 'नाग' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया हैं ?
a) ओडिशा
b) आन्ध्र प्रदेश
c) राजस्थान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- राजस्थान
Q.8 हाल ही में किस राज्य के पहले गृह मंत्री नरसिम्हा रेड्डी का निधन हुआ हैं ?
a) तेलंगाना
b) असम
c) नागालैंड
d) आन्ध्र प्रदेश
Ans :- तेलंगाना
Q.9 हाल ही में किस देश के फुटबॉलर Pablo Zabaleta ने सन्यास कि घोषणा की हैं ?
a) फ्रांस
b) इटली
c) अर्जेंटीना
d) ब्राज़ील
Ans :- अर्जेंटीना
Q.10 हाल ही में ‘Editors Guild of India’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया हैं ?
a) जयंती मिश्रा
b) सीमा मुस्तफा
c) वर्तिका जोशी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- सीमा मुस्तफा
Q.11 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एकीकृत कृषि ग्राम योजना का उद्घाटन किया हैं ?
a) तमिलनाडू
b) उत्तराखंड
c) केरल
d) कर्नाटक
Ans :- उत्तराखंड
Q.12 हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के फाइनेंस के लिए किस बैंक के साथ समझोता किया हैं ?
a) HDFC बैंक
b) SBI
c) ICICI बैंक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- HDFC बैंक
25 October 2020 Current affairs in Hindi | 25 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.13 हाल ही में साद हरीरी किस देश के फिर से प्रधानमन्त्री बने हैं ?
a) मोरक्को
b) लेबनान
c) सूडान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लेबनान
Q.14 हाल ही में किस बैंक ने 'खुशियों कि करें जिम्मेदारी से तैयारी' अभियान लांच किया हैं ?
a) ICICI बैंक
b) SBI
c) यस बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- यस बैंक
Question Of The Day
Q. हाल ही में LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने किसे अपने होम सोल्यूशन ब्रांड 'LG सिग्नेचर" का ब्रांड अम्बेसडर बनाया हैं ?
a) विराट कोहली
b) सचिन तेंदुलकर
c) लुईस हैमिल्टन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लुईस हैमिल्टन