19 October 2020 Current affairs in Hindi
19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 19 October 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने किसे 'विशेष पुलिस पर्यवेक्षक' नियुक्त किया है ?
a) सीमांत जोशी
b) प्रथमेश गर्ग
c) मृणाल कान्त दास
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मृणाल कान्त दास
Q.2 हाल ही में IWF ने अपने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया हैं ?
a) एम ए गणपति
b) श्री कान्त दातार
c) माइकल ईरानी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- माइकल ईरानी
Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की हैं ?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) आन्ध्र प्रदेश
d) केरल
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q.4 हाल ही में किस राज्य के 'पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत' का निधन हुआ हैं ?
a) महाराष्ट्र
b) बिहार
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans :- बिहार
19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में 'कपिला कलाम' कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया हैं ?
a) पियूष गोयल
b) रमेश पोखरियाल निशंक
c) नरेन्द्र मोदी
d) राजनाथ सिंह
Ans :- रमेश पोखरियाल निशंक
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले तीन वषों तक भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीम को प्रायोजीत करने कि घोषणा की हैं ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) ओडिशा
d) राजस्थान
Ans :- ओडिशा
Q.7 हाल ही में भारत ने किस देश को INS सिन्धुवीर को लीज पर देने की घोषणा की हैं ?
a) भूटान
b) बांग्लादेश
c) म्यांमार
d) श्रीलंका
Ans :- म्यांमार
Q.8 हाल ही में किस के द्वारा लिखित किताब 'द बैटल ऑफ़ बिलोंगिग' का विमोचन हुआ हैं ?
a) रेनू देसाईं
b) शशि थरूर
c) नम्रता जोशी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- शशि थरूर
Q.9 हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों कि वर्चुअल मीट की मेजबानी किसने की हैं ?
a) चीन
b) रूस
c) नेपाल
d) भारत
Ans :- भारत
Q.10 हाल ही में किस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली घोषित किया गया हैं ?
a) न्यूजीलैंड
b) जापान
c) अमेरिका
d) भारत
Ans :- न्यूजीलैंड
Q.11 हाल ही में संगीत समारोह 'JASHAN-e-HURAD' का उद्घाटन कहा हुआ हैं ?
a) जम्मू कश्मीर
b) हरियाणा
c) ओडिशा
d) नई दिल्ली
Ans :- जम्मू कश्मीर
Q.12 हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं ?
a) SBI
b) BOB
c) एक्सिस बैंक
d) IDBI बैंक
Ans :- IDBI बैंक
19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.13 हाल ही में जारी 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020' में शीर्ष पर कोनसा देश रहा हैं ?
a) ब्राजील
b) बेलारूस
c) बोस्निया
d) इनमे से कोई नही
Ans :- बेलारूस
Q.14 हाल ही में CRPF ने अपनी अनुसंधान और विकास क्षमता बढ़ाने के लिए किस के साथ समझोता किया हैं ?
a) IIT मुंबई
b) IIT दिल्ली
c) IIT खड़गपुर
d) IIT रूडकी
Ans :- IIT दिल्ली
Question Of The Day
Q. हाल ही में किस देश के आम चुनाव में प्रधानमंत्री 'जेसिंडा अर्डन' कि लेबर पार्टी ने जीत दर्ज की है ?
a) नीदरलैंड
b) सिंगापूर
c) ऑस्ट्रिया
d) मलेशिया
Ans :- नीदरलैंड