19 October 2020 Current affairs in Hindi

19 October 2020 Current affairs in Hindi

19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 19 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  19 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,19 October 2020 Current affairs in Hindi,19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1   हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने किसे 'विशेष पुलिस पर्यवेक्षक' नियुक्त  किया है ?
a) सीमांत जोशी
bप्रथमेश गर्ग
c) मृणाल कान्त दास
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मृणाल कान्त दास

Q.2   हाल ही में IWF ने अपने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया हैं ?
a) एम ए गणपति
b) श्री कान्त दातार
c) माइकल ईरानी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- माइकल ईरानी

Q.3   हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की हैं ?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) आन्ध्र प्रदेश
d) केरल
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q.4   हाल ही में किस राज्य के 'पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत' का निधन हुआ हैं ?
a) महाराष्ट्र
b) बिहार
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans :- बिहार

19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.5    हाल ही में 'कपिला कलाम' कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया हैं ?
a) पियूष गोयल
bरमेश पोखरियाल निशंक
cनरेन्द्र मोदी
d) राजनाथ सिंह
Ans :- रमेश पोखरियाल निशंक

Q.6   हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले तीन वषों तक भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीम को प्रायोजीत करने कि घोषणा की हैं ?
a) केरल
b) कर्नाटक
cओडिशा
d) राजस्थान
Ans :- ओडिशा

Q.7   हाल ही में भारत ने किस देश को INS सिन्धुवीर को लीज पर देने की घोषणा की हैं ?
a) भूटान
bबांग्लादेश
c) म्यांमार
dश्रीलंका
Ans :- म्यांमार

Q.8   हाल ही में किस के द्वारा लिखित किताब 'द बैटल ऑफ़ बिलोंगिग' का विमोचन हुआ हैं ?
aरेनू देसाईं
bशशि थरूर
cनम्रता जोशी
dइनमे से कोई नही
Ans :- शशि थरूर

Q.9   हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों कि वर्चुअल मीट की मेजबानी किसने की हैं ?
a) चीन
bरूस
c) नेपाल
dभारत
Ans :- भारत


Q.10   हाल ही में किस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली घोषित किया गया हैं ?
aन्यूजीलैंड
b) जापान
c) अमेरिका
d) भारत
Ans :- न्यूजीलैंड

Q.11    हाल ही में संगीत समारोह 'JASHAN-e-HURAD' का उद्घाटन कहा हुआ हैं ?
a) जम्मू कश्मीर
b) हरियाणा
c) ओडिशा
d) नई दिल्ली
Ans :- जम्मू कश्मीर

Q.12   हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं ?
a) SBI
b) BOB
c) एक्सिस बैंक
d) IDBI बैंक
Ans :- IDBI बैंक

19 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 19 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.13   हाल ही में जारी 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020' में शीर्ष पर कोनसा देश रहा हैं ?
a) ब्राजील 
b) बेलारूस
c) बोस्निया
d) इनमे से कोई नही
Ans :- बेलारूस

Q.14   हाल ही में CRPF ने अपनी अनुसंधान और विकास क्षमता बढ़ाने के लिए किस के साथ समझोता किया हैं ?
a) IIT मुंबई
b) IIT दिल्ली
c) IIT खड़गपुर
d) IIT रूडकी
Ans :- IIT दिल्ली

 Question Of The Day 


Q.   हाल ही में किस देश के आम चुनाव में प्रधानमंत्री 'जेसिंडा अर्डन' कि लेबर पार्टी ने जीत दर्ज की है ?
a) नीदरलैंड
b) सिंगापूर
c) ऑस्ट्रिया
d) मलेशिया
Ans :- नीदरलैंड