21 October 2020 Current affairs in Hindi

 

21 October 2020 Current affairs in Hindi

21 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"21 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 21 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  21 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


21 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,21 October 2020 Current affairs in Hindi,21 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug



Q.1 हाल ही में डेनमार्क ओपन 2020 में महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता है ? 
a) कैरोलिना मारिन
b) नोजोमी ओकुहारा
c) इसाबेल हेट्रेच
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नोजोमी ओकुहारा

Q.2 हाल ही में 19 अक्तूबर को किस देश में ‘मदर टेरेसा डे’ मनाया गया है ?
a) बेलारूस
b) ब्राजील
c) अल्बानिया
d) इनमें से कोई नही
Ans :- अल्बानिया

Q.3 हाल ही में भारत ने INS चेन्नई से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ? 
a) अग्नि 5
b) ब्रह्मोस
c) पृथ्वी 2
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ब्रह्मोस

Q.4 हाल ही में किसने घोषणा की है कि 2022 तक भारत ट्रांस फैट फ्री हो जायेगा ?
a) नरेंद्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) डॉ. हर्षवर्धन सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- डॉ. हर्षवर्धन सिंह

21 October  2020 Current affairs in Hindi | 21 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स 


Q.5 हाल ही में किस राज्य के पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख एस एस पूरी का निधन हुआ है?
a) राजस्थान
b) महाराष्ट्र
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- महाराष्ट्र

Q.6 हाल ही में DDCA का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
a) निशांत जोशी
b) एम के अडवानी
c) रोहन जेटली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रोहन जेटली

Q.7 हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध वोकल आर्टिस्ट प्रदीप घोष का निधन हआ है ?
a) ओडिशा
b) पश्चिम बंगाल
c) उत्तराखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पश्चिम बंगाल

Q.8 हाल ही में ‘भारतीय बैंक सघ’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ? 
a) एम ए गणपति
b) श्रीकात दातार
c) राजकिरण राय
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- राजकिरण राय

Q.9 खाद्य नियामक एफएसएसएआई कब से ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया शुरू कर रहा है ?
a) 03 नवंबर
b) 05 नवंबर
c) 01 नवंबर
d) 02 नवंबर
Ans :-  01 नवंबर


Q.10 हाल ही में केंद्र सरकार ने किस केंद्रीय गृह सचिव का कार्यकाल अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया है ?
a) अजय भल्ला
b) श्रीकात दातार
c) राजकिरण राय
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अजय भल्ला

Q.11 हाल ही में पाकिस्तान में किस चाइनीज ऐप पर लगे बैन को हटा लिया गया है ?
a) लाइकी
b) पब-जी
c) टिकटॉक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- टिकटॉक

Q.12 हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी को अगले वर्ष 26 मार्च को देश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्साे लेने के लिए आमंत्रित किया है ?
a) नेपाल
b) चीन
c) बांग्लादेश
d) जापान
Ans :- बांग्लादेश

21 October  2020 Current affairs in Hindi | 21 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स 


Q.13 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
a) डॉ. माइकल ईरानी
b) डॉ. राहुल सचदेवा
c) डॉ. अनिल त्यागी
d) डॉ. प्रकाश झा
Ans :- डॉ. माइकल ईरानी

 Question Of The Day 


Q. हाल ही में नितिन गडकरी ने किस राज्य में पहले मल्टी-मॉडल लोजिस्टिक पार्क कि आधारशिला रखी हैं ?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) पंजाब
d) असम
Ans :- असम