22-23 December 2020 Current affairs in Hindi

22-23 December 2020 Current affairs in Hindi

22-23 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"22-23 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 22-23 December 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 22-23 December 2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  22-23 December  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


22-23 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 22-23 December  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,22-23 december 2020 Current affairs in Hindi,22-23 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug,Current affairs of December 2020



Q.1 हाल ही में किस देश को अगले दो ओलंपिक या अगले दो साल के लिए सभी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है ?
a) चीन
b) रूस
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रूस

Q.2 हाल ही में कोनसा देश 2021 में रूस वैक्सीन Sputnic V की 30 करोड़ डोज बनाने की तैयारी कर रहा है?
a) इटली
b) भारत
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- भारत

Q.3 हाल ही में किस राज्य ने फायर सेफ्टी कंप्लायंस नामक पोर्टल लांच किया है ?
a) हरियाणा
b) ओडिशा
c) गुजरात
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गुजरात

Q.4 हाल ही में अमित पंघाल ने जर्मनी में बॉक्सिंग विश्वकप में कोनसा पदक जीता है ?
a) रजत
b) कास्य
c) स्वर्ण
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- स्वर्ण

22-23 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 22-23 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में किस टीम ने T-20 लंका प्रीमियर लीग 2020 के उद्घाटन सीजन का ख़िताब अपने नाम किया है ?
a) कैंडी टस्कर्स
b) जाफना स्टालिन
c) गाले ग्लेडीयेटर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जाफना स्टालिन

Q.6 हाल ही में बिहार का पहला ‘ग्लास ब्रिज’ किस शहर में बनाया गया है ?
a) गया
b) पटना
c) राजगीर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- राजगीर

Q.7 हाल ही में एशिया प्रशांत प्रसारण संघ के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
a) सुरजीत देशवाल
b) शशि शेखर वेम्पति
c) मनोज सिंह रावत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- शशि शेखर वेम्पति

Q.8 हाल ही में रिकार्डो रिको को किस खेल से आजीवन प्रतिबंधित किया गया है?
a) टेनिस
b) साइकिलिंग
c) बैडमिन्टन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- साइकिलिंग

Q.9 हाल ही में किस राज्य ने IBM के साथ मिलकर 30000 छात्रों को तकनिकी शिक्षा प्रदान करने के लिए समझौता किया है ?
a) महाराष्ट्र
b) पश्चिम बंगाल
c) तेलंगाना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तेलंगाना


Q.10 हाल ही में खेल मंत्रालय ने किसे औपचारिक रूप से ‘प्रतिस्पर्धी खेल’ के रूप में मान्यता दी है ?
a) मलखम्ब
b) योगासन
c) अल्लमकली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- योगासन

Q.11 हाल ही में केरल स्टार्टअप मिशन के तहत Ewire Softtech ने किस बैंक के साथ मिलकर प्रीपेड कार्ड लांच किया है ?
a) IDBI बैंक
b) HDFC बैंक
c) यस बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- यस बैंक

Q.12 हाल ही में ‘डी एथिराज’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) लेखक
b) गायक
c) फुटबॉलर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- फुटबॉलर

22-23 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 22-23 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.13 हाल ही में ‘The Lightof Asia: The Poem that defined the Buddha’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
a) अरविन्द अडिगा
b) अमीष त्रिपाठी
c) जयराम रमेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जयराम रमेश

Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कक्षा 12 के छात्रों को 1.3 लाख स्मार्टफोन वितरित किये हैं ?
a) राजस्थान
b) पंजाब
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पंजाब

Q.15 हाल ही में कौनसा देश 2021 मे G-7 बैठक की अध्यक्षता करेगा ?
a) इटली
b) कनाडा
c) ब्रिटेन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ब्रिटेन

Q.16 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ईसाइयो को दिए जाने वाले अनुदान को 20000 से बढ़ाकर 37000 कर दिया है ?
a) गोवा
b) मणिपुर
c) तमिलनाडू
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तमिलनाडू

Q.17 हाल ही में एस के सिंघल को किस राज्य का DGP नियुक्त किया गया है ?
a) हरियाणा
b) ओडिशा
c) बिहार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बिहार

Q.18 हाल ही में ‘एमजी वैद्य’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) लेखक
b) गायक
c) पत्रकार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पत्रकार

22-23 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 22-23 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.19 हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस’ कब मनाया गया है ?
a) 18 दिसम्बर
b) 20 दिसम्बर
c) 19 दिसम्बर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 20 दिसम्बर

Q.20 हाल ही में किस देश की हॉकर संस्कृति को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है ?
a) इटली
b) सिंगापुर
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सिंगापुर

 Question Of The Day 


Q. हाल ही में किसे ASSOCHAM इटंरप्राइजेज ऑफ द सेंचुरी अवार्ड किसे दिया गया है ?
a) सुरजीत देशवाल
b) रतन टाटा
c) मनोज सिंह रावत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रतन टाटा