25-26 December 2020 Current affairs in Hindi
25-26 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"25-26 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 25-26 December 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 25-26 December 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25-26 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
25-26 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 25-26 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ कब मनाया गया है ?
a) 21 दिसम्बर
b) 23 दिसम्बर
c) 22 दिसम्बर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 23 दिसम्बर
Q.2 हाल ही में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ कब मनाया गया है ?
a) 20 दिसम्बर
b) 22 दिसम्बर
c) 21 दिसम्बर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 22 दिसम्बर
Q.3 हाल ही में भारत का पहला मेगा लेदर पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
a) महाराष्ट्र
b) पश्चिम बंगाल
c) उत्तर प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q.4 हाल ही में किस कंपनी ने मल्टीलिंगुअल रिप्रजेंटेशन फॉर इंडियन लैंग्वेज टूल लांच किया है ?
a) फेसबुक
b) माइक्रोसॉफ्ट
c) गूगल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गूगल
25-26 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 25-26 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में ‘लीजन ऑफ़ मैरिट’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) शेख हसीना
b) नरेंद्र मोदी
c) इमरान खान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q.6 हाल ही में भारतीय बोक्सरों ने कोलोन बॉक्सिंग विश्वकप में कितने गोल्ड मैडल जीते हैं ?
a) 04
b) 03
c) 05
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 03
Q.7 हाल ही में किस बैंक ने NPCI के साथ मिलकर ‘RuPay Select’ डेबिट कार्ड लांच किया है ?
a) PNB
b) HDFC बैंक
c) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
Q.8 हाल ही में TikTok से मुकाबले के लिए किस कंपनी ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल म्यूजिक मेकिंग एप Collab को लांच किया है ?
a) गूगल
b) फेसबुक
c) अमेजन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- फेसबुक
Q.9 हाल ही में किसने ‘भारत में तेंदुओं की स्थिति 2018’ रिपोर्ट जारी की है ?
a) डॉ हर्षवर्धन सिंह
b) पीयूष गोयल
c) प्रकाश जावडेकर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- प्रकाश जावडेकर
Q.10 हाल ही में किसने 2020 का BBC स्पोर्ट्स पर्सन पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर अवार्ड जीता है ?
a) मैक्स वस्र्टप्प्न
b) लुईस हैमिल्टन
c) वाल्टेरी बोटास
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- लुईस हैमिल्टन
Q.11 हाल ही में ‘OPPO’ ने भारत में पहली 5G इनोवेशन लैब कहाँ स्थापित की है ?
a) मुंबई
b) बेंगलौर
c) हेदराबाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हेदराबाद
Q.12 हाल ही में प्रधानमांत्री मोदी किस राज्य के लिए सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ करेंगे ?
a) राजस्थान
b) जम्मू कश्मीर
c) आांध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- जम्मू कश्मीर
Q.13 हाल ही में किस बैंक ने मास्टर कार्ड के साथ मिलकर अपना पहला मेटल क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
a) एक्सिस बैंक
b) HDFC बैंक
c) इंडसइंड बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- इंडसइंड बैंक
25-26 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 25-26 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.14 हाल ही में खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में कितने स्वदेशी खेलों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है ?
a) 02
b) 04
c) 03
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 04
Q.15 हाल ही में ‘चक्रवात यासा’ ने किस देश को अपनी चपेट में लिया है ?
a) पेरू
b) चिली
c) फिजी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- फिजी
Q.16 हाल ही में कौनसा देश हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) का 23वा सदस्य बन गया है ?
a) इटली
b) ब्राजील
c) फ्रांस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- फ्रांस
Question Of The Day
Q. हाल ही में किस राज्य ने जबरन धर्मांतरण कानून का पालन न करने पर 07 साल की सजा का प्रावधान किया है ?
a) गोवा
b) गुजरात
c) हिमाचल प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हिमाचल प्रदेश