20 December 2020 Current affairs in Hindi
20 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"20 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 December 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 20 December 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
20 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में किसने स्वास्थ्य बीमा और माइक्रो पेंशन उत्पाद लांच करने की योजना बनायी है ?
a) अमेजन
b) फेसबुक
c) व्हाट्सअप
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- व्हाट्सअप
Q.2 हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा लांच किये गये ‘ई कृषि स्पॉट मार्केट प्लेटफार्म’ का नाम क्या है ?
a) रील
b) बीम
c) टीम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बीम
Q.3 हाल ही में किस देश ने डोप फ्री खेलों के लिए वाडा को 01 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?
a) चीन
b) सऊदी अरब
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- भारत
Q.4 हाल ही में DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित पृथ्वी 2 मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण कहा किया है ?
a) राजस्थान
b) ओडिशा
c) आन्ध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओडिशा
20 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दुनिया के सबसे बड़े नवीनीकरण ऊर्जा पार्क का उद्घाटन किया है ?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) मध्यप्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गुजरात
Q.6 हाल ही में ‘स्पाइस मनी’ ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
a) आमिर खान
b) अक्षय कुमार
c) सोनू सूद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सोनू सूद
Q.7 हाल ही में NHAI के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू का कार्यालय कितने माह बढ़ाया गया है ?
a) पांच
b) आठ
c) छह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- छह
Q.8 हाल ही में किस राज्य ने पांच स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है ?
a) राजस्थान
b) ओडिशा
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओडिशा
Q.9 हाल ही में निकोलाई सिउका को किस देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
a) ऑस्ट्रिया
b) रोंमानिया
c) वियतनाम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रोंमानिया
Q.10 हाल ही में किस स्माल फाइनेंस बैंक ने थ्री इन वन खाता (बचत+व्यापार+डीमैट) सुविधा शुरू की है ?
a) AU स्माल फाइनेंस बैंक
b) उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
c) इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
Q.11 हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ कब मनाया गया है ?
a) 16 दिसम्बर
b) 18 दिसम्बर
c) 17 दिसम्बर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 18 दिसम्बर
20 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.12 हाल ही में 2020 के बेस्ट फीफा प्लेयर का ख़िताब किसने जीता है?
a) रोबर्ट लेवांडोव्स्की
b) लूसी ब्रांज
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रोबर्ट लेवांडोव्स्की
Q.13 हाल ही में जारी मानव विकास सूचकांक 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) स्विट्जरलैंड
b) आयरलैंड
c) नॉर्वे
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नॉर्वे
Q.14 हाल ही में ‘गौर्व अहलूवादलया’ को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) जापान
b) रूस
c) अल्जीरिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अल्जीरिया
Q.15 हाल ही में हुनर हाट के 23वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) नितिन गडकरी
c) पीयूष गोयल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नितिन गडकरी
Q.16 हाल ही में किस बैंक ने इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से FX 4 U लांच किया है ?
a) HDFC बैंक
b) केनरा बैंक
c) IDBI बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- केनरा बैंक
20 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 20 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.17 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘किसान कल्याण मिशन’ शुरू करने की घोषणा की हैं ?
a) गुजरात
b) आन्ध्र प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q.18 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 07 समझोतों पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a) श्री लका
b) बांग्लादेश
c) सिंगापुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बांग्लादेश
Question Of The Day
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘YSR फ्री क्रॉप इशंयोरेंस’ योजना शुरू की है ?
a) महाराष्ट्र
b) पश्चिम बंगाल
c) आन्ध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- आन्ध्र प्रदेश