21 December 2020 Current affairs in Hindi

21 December 2020 Current affairs in Hindi

21 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"21 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 December 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 21 December 2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  21 December  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


21 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 December  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,21 december 2020 Current affairs in Hindi,21 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug,Current affairs of December 2020


Q.1 हाल ही में भारत का पहला पेट कोक सम्मिश्रण कोयला गैसीकरण आधारित उर्वरक संयंत्र कहा स्थापित किया जा रहा है ?
a) बालासोर
b) कटक
c) तलचर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तलचर

Q.2 हाल ही में एडटेक स्टार्टअप क्लासप्लस ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
a) अक्षय कुमार
b) सौरव गांगुली
c) विराट कोहली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सौरव गांगुली

Q.3 हाल ही में ‘अंगारा ए-5 स्पेस रॉकेट’ का सफल परीक्षण किसने किया है ?
a) जापान
b) अमेरिका
c) रूस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रूस

Q.4 हाल ही में आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड के किस जिले में 200 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों को मंजूरी दी है ?
a) हरिद्वार
b) अल्मोड़ा
c) नैनीताल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अल्मोड़ा

21 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘बैनरों के इस्तेमाल’ पर प्रतिबंध लगाया है ?
a) मणिपुर
b) नागालैंड
c) असम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नागालैंड

Q.6 हाल ही में इंडो तिब्बत सीमा पुलिस का अतिरिक्त महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
a) सुरजीत देशवाल
b) मनोज सिंह रावत
c) राजेंद्र सक्सेना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मनोज सिंह रावत

Q.7 हाल ही में ICC महीला विश्वकप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?
a) अफगानिस्तान
b) बांग्लादेश
c) न्यूजीलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- न्यूजीलैंड

Q.8 हाल ही में चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल सम्पर्क असम और किस राज्य को बांग्लादेश से जोड़ेगी ?
a) राजस्थान
b) पश्चिम बंगाल
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पश्चिम बंगाल

Q.9 हाल ही में रॉयल बंगाल टाइगर को किस देश में समुद्र तट से 3165 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया है ?
a) चीन
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नेपाल


Q.10 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘परिश्रम पोर्टल’ का शुभारम्भ किया है ?
a) महाराष्ट्र
b) पश्चिम बंगाल
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ओडिशा

Q.11 हाल ही में ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ़ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस’ पुरष्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
a) अजीम प्रेमजी
b) मुकेश अम्बानी
c) रतन टाटा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रतन टाटा

Q.12 हाल ही में एक्सिम बैंक ने किस देश को बुदनयादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 448 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?
a) श्रीलंका
b) उज्बेकिस्तान
c) मलावी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उज्बेकिस्तान

21 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 21 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.13 हाल ही में RBI ने किस राज्य के ‘अर्बन को ऑपरेटीव बैंक’ पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
a) महाराष्ट्र
b) पश्चिम बंगाल
c) केरल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- केरल

Q.14 हाल ही में किस कंपनी ने एटी करप्शन टेक्नोलॉजी एडं सॉल्यूशंस पहल शुरू की है ?
a) इफोसिस
b) माइक्रोसॉफ्ट
c) विप्रो
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- माइक्रोसॉफ्ट

Q.15 हाल ही में जारी ‘मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) हांगकांग
b) स्विट्जरलैंड
c) न्यूजीलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- न्यूजीलैंड

 Question Of The Day 


Q. हाल ही में किसने भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में ‘श्वेत पत्र विजन 2035’ जारी किया है ?
a) कृषि मंत्रालय
b) स्वास्थ्य मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नीति आयोग