Chemistry (रसायन विज्ञान)
रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 9
Chemistry Question Answer In Hindi
Q.241 निम्न में से कोनसा ईंधन न्यूनतम पर्यावरण प्रदूषण फेलाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) कोयला
(c) डीजल
(d) केरोसिन
Answer:- हाइड्रोजन
Q.242 निम्न में से किस एक का ईधन मान अधिकतम होता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) चारकोल
(c) प्राकृतिक गैस
(d) गेसोलीन
Answer:- हाइड्रोजन
Q.243 एल.पी.जी का पूरा नाम है?
(a) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(b) लिक्विड पेट्रोलियम गैस
(c) लेडेड गैस
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
Q.244 एल.पी.जी का मुख्य घटक है?
(a) मीथेन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन
(d) पेंटें
Answer:- ब्यूटेन
Q.245 बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्न में से कोनसी गैस ईधन गैस के रूप में उपयोग होती है?
(a) ब्यूटेन
(b) प्रोपेन
(c) मीथेन
(d) एथेन
Answer:- मीथेन
Q.246 एल.पी.जी में कोनसी गैस मुख्य रूप से होती है?
(a) मीथेन
(b) ब्यूटेन
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- ब्यूटेन
Q.247 गोबर गैस में मुख्यता होता है?
(a) मीथेन
(b) इथिलीन
(c) ऐसीटीलीन
(d) कार्बनमोनोक्साइड
Answer:- मीथेन
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.248 सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली L.P.G गैस सिलिंडर में क्या भरकर गैस को गंधमुक्त बनाया जाता है?
(a) हीलियम
(b) अमोनिया
(c) मरकेप्टन
(d) ईथर
Answer:- मरकेप्टन
Q.249 नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण कहलाता है?
(a) जल गैस
(b) कोल गैस
(c) प्रोडूसर गैस
(d) द्रवित पेट्रोलियम गैस
Answer:- द्रवित पेट्रोलियम गैस
Q.250 प्राकृतिक गैस में मुख्यत रहता है?
(a) मीथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
Answer: मीथेन
Q.251 बिना किसी बाहरी ऊष्मा के सम्पादित होने वाली दहन क्रिया को कहते है?
(a) द्रुत दहन
(b) स्वत दहन
(c) मंद दहन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- स्वत दहन
Q.252 श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है?
(a) द्रुत दहन
(b) मंद दहन
(c) स्वत दहन
(d) विस्फोट
Answer:- मंद दहन
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.253 जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है उसे उस पदार्थ को कहते है?
(a) ऊष्मीय मान
(b) ज्वलन ताप
(c) केलोरी मान
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- ज्वलन ताप
Q.254 दहन की क्रिया के लिए आवश्यक शर्ते है?
(a) दहनशील पदार्थ की उपस्थिति
(b) ज्वलन ताप की प्राप्ति
(c) दहन के पोषक पदार्थ की उपस्थिति
(d) ये सभी
Answer:- ये सभी
Q.255 एक अच्छे ईंधन के लिए आवश्यक शर्ते है?
(a) उसका ऊष्मीय मान उच्च होना चाहिए
(b) उसे आसानी से दहनशील होना चाहिए
(c) उसका ज्वलन ताप उपयुक्त होना चाहिए
(d) ये सभी
Answer:- ये सभी
Q.256 ऊष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम की हवा अथवा ऑक्सीजन में पूर्णत जलाने के फलस्वरूप प्राप्त होती है कहलाती है?
(a) दहन
(b) केलोरी मान
(c) ऊष्मीय मान
(d) जवलन ताप
Answer:- ऊष्मीय मान
Q.257 किसी ईंधन के अपस्फोटीरोधी गुण को दर्शाती है?
(a) स्वर्ण संख्या
(b) प्राकृतिक संख्या
(c) ओकटेन संख्या
(d) मेक संख्या
Answer:- ओकटेन संख्या
Q.258 भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है?
(a) पीट
(b) लिग्नाईट
(c) बिटुमिन्स
(d) इनमे से कोई नही
Answer: लिग्नाईट
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.259 कोयले की विभिन्न किस्मो में से किसमे सबसे अधिक कार्बन की मात्रा होती है?
(a) पीट
(b) लिग्नाईट
(c) बिटुमिन्स
(d) एन्थ्रासाईट
Answer:- एन्थ्रासाईट
Q.260 रोकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते है?
(a) बायोमास
(b) कोक
(c) प्रणोदक
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- प्रणोदक
Q.261 निम्न में से कोन जीवाश्म ईंधन नही है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) जल गैस
Answer:- नाइट्रोजन
Q.262 निम्नलिखित में से कोनसा ईंधन तत्व नही है?
(a) युरेनियम
(b) थोरियम
(c) रेडियम
(d) हीलियम
Answer:- हीलियम
Q.263 जलते पेट्रोल को पानी से नही बुझाया जाता है क्योकि?
(a) पेट्रोल और जल के मिश्रण से एक ज्वलनशील रसायन उत्पन्न होता है
(b) जलता हुआ पेट्रोल पानी को तुरंत भाप बना देता है
(c) अपने सापेक्ष कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी पर तेरता है
(d) ये सभी
Answer:- अपने सापेक्ष कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी पर तेरता है
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.264 अग्निशमन में कोनसी गैस प्रयुक्त होती है?
(a) हीलियम
(b) कार्बनडाई ऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- कार्बनडाई ऑक्साइड
Q.265 साधारण अग्निशमन यंत्र में कार्बन डाईऑक्साइड निम्नांकित के प्रतिक्रिया से उत्पन्न होता है?
(a) चुना पत्थर एवं तनु गंधकाम्ल
(b) संगमरमर एवं तनु नमक का अम्ल
(c) सोडियम बाईकार्बोनेट एवं तनु गंधकाम्ल
(d) ये सभी
Answer:- सोडियम बाईकार्बोनेट एवं तनु गंधकाम्ल
Q.266 अग्निशमन यंत्र में बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्नलिखित में से किसका सान्द्र विलयन रखा जाता है?
(a) सोडियम बाईकार्बोनेट
(b) केल्सियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) ये सभी
Answer:- सोडियम बाईकार्बोनेट
Q.267 निम्नलिखित गैसों में से कोनसी एक दहन पोषक है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाईआक्साइड
(d) ऑक्सीजन
Answer:- ऑक्सीजन
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.268 सोडियम बाईकार्बोनेट को अग्निशमन के रूप में क्यों प्रयोग किया जाता है?
(a) आग की गर्मी प्राप्त कर यह co2 गेस उत्पन्न करता है
(b) आग की गर्मी प्राप्त करके यह जल उत्पन्न करता है
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- आग की गर्मी प्राप्त कर यह co2 गेस उत्पन्न करता है
Q.269 अग्निशमन यंत्रो में भरा सोडियम बाईकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन डाईऑक्साइड बनाता है?
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) गंधकाम्ल
(d) एसिटिक अम्ल
Answer:- गंधकाम्ल
Q.270 दहन की वह क्रिया जिसमे ऊष्मा एवं प्रकाश अल्प समय में उत्पन्न हो जाते है कहलाते है?
(a) द्रुत दहन
(b) स्वत दहन
(c) मंद दहन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- द्रुत दहन