24 January 2022 Current affairs in Hindi | 24 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"24 January 2022 Current affairs in Hindi | 24 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 24 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

24 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 24 January 2022 Current affairs in Hindi

24 January 2022 Current affairs in Hindi | 24 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 24 january 2022 current affairs, top 10 current affairs,24 january 2022 current affairs PDF

24 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को वाशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (DCSAFF) 2021 में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) मंदिरा बेदी
b) प्रियंका चोपड़ा
c) सुष्मिता सेन 
d) करिश्मा कपूर
Ans :- सुष्मिता सेन 

Q. हाल ही में दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति, सैटर्निनो डे ला फुएंते का किस उम्र में निधन हुआ हैं?
a) 110 साल 
b) 112 साल
c) 114 साल
d) 116 साल
Ans :- 112 साल

Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने एक्स-रे से कोरोना का पता लगाने की घोषणा की है ?
a) स्कॉटलैंड
b) नीदरलैंड
c) इटली
d) भारत
Ans :- स्कॉटलैंड

Q. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश को अपना पहला "ओपन सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल टर्फ" मिला?
a) जम्मू कश्मीर 
b) चंडीगढ़
c) लद्दाख
d) पुदुचेरी
Ans :- लद्दाख

Q. हाल ही में भारत में 23 जनवरी को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के रूप में मनाई गयी है?
a) चंद्र शेखर आजाद
b) बाल गंगाधर तिलक
c) भगत सिंह
d) सुभाष चंद्र बोस
Ans :- सुभाष चंद्र बोस


Q. हाल ही में किस देश ने एक मेट्रो स्टेशन का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा है ?
a) फिजी
b) मोरोसिस
c) थाईलैंड
d) भूटान
Ans :- मोरोसिस

Q. हाल ही में किस महासगार में स्थित टोंगा द्वीप के पास समुद्र के भीतर बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है ?
a) अटलांटिका महासागर
b) हिन्द महासागर
c) प्रशांत महासागर
d) आर्कटिका महासागर
Ans :- प्रशांत महासागर

Q. हाल ही में हैदराबाद में "स्टैचू ऑफ इक्वैलिटी" का अनावरण किया गया हैं, इसकी लंबाई क्या है?
a) 210 फुट
b) 214 फुट
c) 216 फुट
d) 220 फुट
Ans :- 216 फुट

Q. हाल ही में इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग अथॉरिटी की स्थापना कहाँ की गयी है ?
a) उत्तरप्रदेश
b) अरुणाचल प्रदेश
c) जम्मू कश्मीर
d) राजस्थान
Ans :- अरुणाचल प्रदेश

Q. हाल ही में Ind-Ra ने भारत की जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 2023 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया हैं?
a) 7.6%
b) 7.9%
c) 8.6%
d) 9.2%
Ans :- 7.6%

Q. हाल ही में पोंगल त्यौहार के अवसर पर तमिलनाडु के बुल-टेमिंग खेल "जल्लीकट्टू" का आयोजन किस शहर में किया गया?
a) थेनी
b) करुर
c) मदुरई
d) डिंडीगुल
Ans :- मदुरई

Q. हाल ही में किसने विडियो गेमिंग कंपनी "एक्टिविजन ब्लिजार्ड" का अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?
a) टेलिग्राम
b) माइक्रोसॉफ्ट
c) ट्विटर
d) फेसबुक
Ans :- माइक्रोसॉफ्ट

  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...