"25 January 2022 Current affairs in Hindi | 25 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 25 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
25 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 25 January 2022 Current affairs in Hindi
25 January 2022 Current affairs
Q. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर किस स्वतंत्रता सेनानी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया हैं?
a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
c) बाल गंगाधर तिलक
d) लाला लाजपत राय
Ans :- नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Q. हाल ही में गुडडॉट ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हैं?
a) स्मृति मंधाना
b) नीरज चोपड़ा
c) विराट कोहली
d) लोकेश राहुल
Ans :- नीरज चोपड़ा
Q. हाल ही में किस कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला को कोविड-19 वैक्सीन के लिए प्रतिष्ठित उत्पत्ति पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
a) जोहन्सन एंड जोहन्सन
b) फाइजर इंक
c) भारत फ्य्रामिस्ट
d) सीरम इंस्टिट्यूट
Ans :- फाइजर इंक
Q. हाल ही में किस सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वन-स्टॉप वेबसाइट लॉन्च की है?
a) महाराष्ट्र सरकार
b) कर्नाटक सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) दिल्ली सरकार
Ans :- दिल्ली सरकार
Q. हाल ही में AVGC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना हैं?
a) तमिलनाडू
b) हरियाणा
c) कर्नाटक
d) राजस्थान
Ans :- कर्नाटक
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 'अपना कांगड़ा' ऐप लॉन्च किया हैं?
a) पंजाब
b) हिमाचल प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) सिक्किम
Ans :- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में किस शहर में भारत की पहली पैरा-बैडमिंटन अकादमी शुरू हुई हैं?
a) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
b) शिमला, हिमाचल प्रदेश
c) जयपुर, राजस्थान
d) चंडीगढ़
Ans :- लखनऊ, उत्तरप्रदेश
Q. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया हैं?
a) थाईलैंड
b) जापान
c) सिंगापूर
d) मलेशिया
Ans :- जापान
Q. हाल ही में किस खिलाडी ने सैयद मोदी बैडमिंटन 2022 का महिला एकल खिताब जीता हैं?
a) अन्ना चिओंग
b) मालविका बंसोड़
c) पीवी सिंधु
d) तेओ मेई जिंग
Ans :- पीवी सिंधु
Q. हाल ही में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया?
a) 20 जनवरी 2022
b) 22 जनवरी 2022
c) 23 जनवरी 2022
d) 24 जनवरी 2022
Ans :- 24 जनवरी 2022
Q. हाल ही में दुनियाभर में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन बनीं हैं?
a) श्रेया मोहंती
b) अंकिता जैन
c) जारा रदरफोर्ड
d) प्रतिमा जैन
Ans :- जारा रदरफोर्ड