16 February 2022 Current affairs in Hindi | 16 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"16 February 2022 Current affairs in Hindi | 16 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 16 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

16 February 2022 Current affairs in Hindi

16 February 2022 Current affairs in Hindi | 16 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,16 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,16 February 2022 current affairs PDF

16 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर किस देश के राष्ट्रपति फिर से चुने गए हैं?
a) जापान
b) पौलैंड 
c) जर्मनी
d) नीदरलैंड 
Ans :- जर्मनी

Q. हाल ही में बिहार के ‘खादी और हस्तहशिल्प’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
a) राजकुमार राव
b) मनोज तिवारी
c) पंकज त्रिपाठी
d) खेसारी लाल यादव
Ans :- मनोज तिवारी

Q. हाल ही में एयर इंडिया के एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) इल्कर आयसी 
b) अश्विनी लोहानी
c) विनोद कुमार यादव
d) पियूष गोयल
Ans :- इल्कर आयसी 

Q. हाल ही में किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कैंसर की रोकथाम के लिए “होप एक्सप्रेस” शुरू करने की घोषणा की है?
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) पंजाब
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवा के लिए किसने SES के साथ साझेदारी की हैं?
a) Airtel 
b) VI
c) Jio
d) BSNl
Ans :- Jio

Q. हाल ही में वर्ष 2022 में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कौन-से संस्करण का आयोजन किया जाएगा ?
a) 15वें
b) 16वें
c) 17वें
d) 18वें
Ans :- 17वें

Q. हाल ही में इसरो ने किस पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया हैं?
a) EOS-01
b) EOS-02
c) EOS-03
d) EOS-04
Ans :- EOS-04

Q. हाल ही में भारत की कौन सी कंपनी 100% प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल कंपनी बन गई?
a) डाबर
b) पतंजलि
c) बैद्यनाथ
d) हिमालया
Ans :- डाबर

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे ने देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी कहाँ स्थापित करने की घोषणा की हैं?
a) सोलन, हिमाचलप्रदेश
b) रोहतक, हरियाणा
c) किशनगंज, दिल्ली
d) गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश
Ans :- किशनगंज, दिल्ली

Q. हाल ही में कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने 2022 को अपना 36वां स्थापना दिवस कब मनाया?
a) 11 फरवरी
b) 12 फरवरी
c) 13 फरवरी
d) 14 फरवरी
Ans :- 13 फरवरी


Q. हाल ही में नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन बना हैं?
a) भारत
b) इज़राइल
c) अमेरिका
d) रूस
Ans :- इज़राइल

Q. हाल ही में उत्पादन बढ़ाने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने किसके साथ समर्थन करने की घोषणा की?
a) स्नैपडील
b) मीशो
c) अमेजॉन
d) फ्लिपकार्ट
Ans :- अमेजॉन

Q. हाल ही में 9वीं यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) पहले
b) दुसरे
c) तीसरे 
d) चौथे
Ans :- तीसरे 

Q. हाल ही में केंद्र ने मध्य प्रदेश में किस स्थान का नाम बदलकर नर्मदापुरमतीन करने को मंजूरी दे दी है?
a) गुना
b) बाबर्ड
c) होशंगाबाद नगर
d) शिवपुरी
Ans :- होशंगाबाद नगर

Q. हाल ही में सौभाग्य योजना के तहत सौर विद्युतीकरण योजना में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं?
a) छत्तीसगढ़
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश
d) असम 
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत में संग्रहालय की पुनर्कल्पना पर शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?
a) नासिक
b) पुणे
c) उदयपुर
d) हैदराबाद
Ans :- हैदराबाद

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....