"16 February 2022 One Liner Current affairs | 16 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
16 February 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर किस देश के राष्ट्रपति फिर से चुने गए हैं?
Ans :- जर्मनी
Q. हाल ही में बिहार के ‘खादी और हस्तहशिल्प’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
Ans :- मनोज तिवारी
Q. हाल ही में एयर इंडिया के एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- इल्कर आयसी
Q. हाल ही में किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कैंसर की रोकथाम के लिए “होप एक्सप्रेस” शुरू करने की घोषणा की है?
Ans :- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवा के लिए किसने SES के साथ साझेदारी की हैं?
Ans :- Jio
Q. हाल ही में वर्ष 2022 में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कौन-से संस्करण का आयोजन किया जाएगा ?
Ans :- 17वें
Q. हाल ही में इसरो ने किस पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया हैं?
Ans :- EOS-04
Q. हाल ही में भारत की कौन सी कंपनी 100% प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल कंपनी बन गई?
Ans :- डाबर
Q. हाल ही में भारतीय रेलवे ने देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी कहाँ स्थापित करने की घोषणा की हैं?
Ans :- किशनगंज, दिल्ली
Q. हाल ही में कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने 2022 को अपना 36वां स्थापना दिवस कब मनाया?
Ans :- 13 फरवरी
Q. हाल ही में नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन बना हैं?
Ans :- इज़राइल
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में उत्पादन बढ़ाने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने किसके साथ समर्थन करने की घोषणा की?
Ans :- अमेजॉन
Q. हाल ही में 9वीं यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
Ans :- तीसरे
Q. हाल ही में केंद्र ने मध्य प्रदेश में किस स्थान का नाम बदलकर नर्मदापुरमतीन करने को मंजूरी दे दी है?
Ans :- होशंगाबाद नगर
Q. हाल ही में सौभाग्य योजना के तहत सौर विद्युतीकरण योजना में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं?
Ans :- राजस्थान
Q. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत में संग्रहालय की पुनर्कल्पना पर शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?
Ans :- हैदराबाद
16 February 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently Frank Walter Steinmeier has been re-elected as the President of which country?
Ans :- Germany
Q. Recently who has become the new brand ambassador of 'Khadi and Handicrafts' of Bihar?
Ans :- Manoj Tiwari
Q. Who has been appointed as the MD and CEO of Air India recently?
Ans :- Ilkar IC
Q. Recently which state's Health Minister Rajesh Tope has announced to start "Hope Express" for the prevention of cancer?
Ans :- Maharashtra
Q. Recently who has partnered with SES for satellite based broadband service?
Ans :- Jio
Q. Which edition of Mumbai International Film Festival will be organized recently in the year 2022?
Ans :- 17th
Q. Recently which earth observation satellite has been successfully launched by ISRO?
Ans :- EOS-04
Q. Which company of India became 100% plastic waste neutral company recently?
Ans :- Dabur
Q. Recently, where has the Indian Railways announced to set up the country's largest wrestling academy?
Ans :- Kishanganj, Delhi
Q. Recently, when did the Agricultural Products Export Development Authority (APEDA) celebrate its 36th foundation day on 2022?
Ans :- 13 February
Q. Recently who has become the first country in the world to allow drone flight in civilian airspace?
Ans :- Israel
Q. Recently with whom did the Ministry of Micro Small and Medium Enterprises announced to support to increase production?
Ans :- Amazon
Q. What is the rank of India in the 9th US Green Building Council 2021 recently?
Ans :- Third
Q. Recently the center has approved to change the name of which place in Madhya Pradesh to Narmadapuramtin?
Ans :- Hoshangabad Nagar
Q. Recently which state has secured first place in solar electrification scheme under Saubhagya scheme?
Ans :- Rajasthan
Q. In which city was the summit on the re-imagining of museums in India organized by the Ministry of Culture recently?
Ans :- Hyderabad