"17-18 February 2022 One Liner Current affairs | 17-18 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17-18 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
17-18 February 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए किसे चुना गया हैं?
Ans :- संदीप बख्शी
Q. हाल ही में भारत में टिप्स के लिए ट्विटर ने निम्न में से किसके साथ साझेदारी की?
Ans :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक
Q. हाल ही में जनवरी 2022 के लिए पुरुषों की श्रेणी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया हैं?
Ans :- कीगन पीटरसन
Q. हाल ही में 50 साल के इतिहास में किस देश ने पहली बार आपातकालीन अधिनियम लागू किया है ?
Ans :- कनाडा
Q. हाल ही में जनवरी 2022 के लिए महिलाओं की श्रेणी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया हैं?
Ans :- हीथर नाइट
Q. हाल ही में भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में निम्न में से किसने पदभार संभाल लिया है?
Ans :- चन्नीरा पोनप्पा
Q. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- विनीत जोशी
Q. हाल ही में आंध्रप्रदेश के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP)’ कौन बने है ?
Ans :- राजेन्द्रनाथ रेड्डी
Q. हाल ही में भारत सरकार ने कच्चे पाम तेल पर कृषि उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत किया हैं?
Ans :- 5%
Q. हाल ही में 16 फरवरी, 2022 को गुरु रविदास जी की कौन- सी जयंती मनाई गई है ?
Ans :- 645वीं
Q. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के तंबाकू छोड़ो ऐप को किसने लॉन्च किया हैं?
Ans :- डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह
Q. हाल ही में हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को किस शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है?
Ans :- गुरुग्राम
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किस बैंक ने 'एग्री इन्फिनिटी' कार्यक्रम शुरू किया हैं?
Ans :- यस बैंक
Q. हाल ही में राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुर्की देश का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
Ans :- तुर्किये
Q. हाल ही में गेमिंग एप A23 ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है?
Ans :- शाहरुख खान
Q. हाल ही में भारत की किस खनन प्रमुख कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए फॉक्सकॉन के साथ करार किया है?
Ans :- वेदांता
18 February 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently who has been selected for the Business Standard Banker of the Year 2020-21?
Ans :- Sandeep Bakshi
Q. Recently Twitter partnered with which of the following for tips in India?
Ans :- Paytm Payments Bank
Q. Recently who has been chosen as the ICC Player of the Month in the men's category for January 2022?
Ans :- Keegan Peterson
Q. Recently which country has implemented the Emergency Act for the first time in the history of 50 years?
Ans :- Canada
Q. Recently who has been chosen as the ICC Player of the Month in the women's category for January 2022?
Ans :- Heather Knight
Q. Recently who among the following has taken over as the Deputy Chief of Army Staff of the Indian Army?
Ans :- Channira Ponnappa
Q. Recently who has been appointed as the new chairman of the Central Board of Secondary Education (CBSE)?
Ans :- Vineet Joshi
Q. Recently who has become the new Director General of Police (DGP) of Andhra Pradesh?
Ans :- Rajendranath Reddy
Q. Recently the Government of India has reduced the agricultural cess on crude palm oil from 7.5 percent to what percent?
Ans :- 5%
Q. Which birth anniversary of Guru Ravidas ji has been celebrated recently on February 16, 2022?
Ans :- 645th
Q. Recently who has launched the Quit Tobacco app of the World Health Organization?
Ans :- Dr. Poonam Khetrapal Singh
Q. Recently, Haryana cadre IPS officer Kala Ramachandran has been appointed as the first woman police commissioner of which city?
Ans :- Gurugram
Q. Which bank has recently launched 'Agri Infinity' program?
Ans :- Yes Bank
Q. Recently President Erdogan has changed the name of the country of Turkey to what?
Ans :- Turkey
Q. Recently who has been appointed as its brand ambassador by the gaming app A23?
Ans :- Shahrukh Khan
Q. Recently which Indian mining major has tied up with Foxconn to manufacture semiconductors in India?
Ans :- Vedanta