18 February 2022 Current affairs in Hindi | 18 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"17-18 February 2022 Current affairs in Hindi | 17-18 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 17-18 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17-18 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

18 February 2022 Current affairs in Hindi

18 February 2022 Current affairs in Hindi | 18 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,17-18 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,18 February 2022 current affairs PDF

18 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए किसे चुना गया हैं?
a) चंदा कोचर
b) संदीप बख्शी
c) एस एस मुंद्रा
d) संदीप नायर
Ans :- संदीप बख्शी

Q. हाल ही में भारत में टिप्स के लिए ट्विटर ने निम्न में से किसके साथ साझेदारी की?
a) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
b) एयरटेल पेमेंट बैंक
c) गूगल पे
d) अमज़ेन पे
Ans :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Q. हाल ही में जनवरी 2022 के लिए पुरुषों की श्रेणी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया हैं?
a) कीगन पीटरसन
b) ऋषभ पन्त
c) बाबर आजम
d) केन विल्यमसन
Ans :- कीगन पीटरसन

Q. हाल ही में 50 साल के इतिहास में किस देश ने पहली बार आपातकालीन अधिनियम लागू किया है ?
a) ग्रेट ब्रिटेन
b) अमेरिका
c) कनाडा
d) ब्राज़ील
Ans :- कनाडा

Q. हाल ही में जनवरी 2022 के लिए महिलाओं की श्रेणी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया हैं?
a) डिएंड्रा डॉटिन
b) हीथर नाइट
c) चमारी अट्टापट्टू
d) शैफाली वर्मा
Ans :- हीथर नाइट

Q. हाल ही में भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है?
a) अजय चौहान
b) अजय कुमार ठाकुर
c) राहुल सचदेवा
d) चन्नीरा पोनप्पा
Ans :- चन्नीरा पोनप्पा

Q. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) मनोज आहूजा
b) दीपक भाटिया
c) विनीत जोशी
d) अनीता करवाल
Ans :- विनीत जोशी

Q. हाल ही में आंध्रप्रदेश के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP)’ कौन बने है ?
a) जगमोहन शर्मा
b) गौतम सवांग
c) वीरेंद्र नाथ
d) राजेन्द्रनाथ रेड्डी
Ans :- राजेन्द्रनाथ रेड्डी

Q. हाल ही में भारत सरकार ने कच्चे पाम तेल पर कृषि उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत किया हैं?
a) 4%
b) 5%
c) 6%
d) 7%
Ans :- 5%

Q. हाल ही में 16 फरवरी, 2022 को गुरु रविदास जी की कौन- सी जयंती मनाई गई है ?
a) 643वीं
b) 645वीं
c) 647वीं
d) 648वीं
Ans :- 645वीं

Q. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के तंबाकू छोड़ो ऐप को किसने लॉन्च किया हैं?
a) डॉ सौम्या स्वामीनाथन
b) डॉ टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस
c) डॉ हर्षवर्धन
d) डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह
Ans :- डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह

Q. हाल ही में हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को किस शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है?
a) हिसार
b) पानीपत
c) सोनीपत
d) गुरुग्राम
Ans :- गुरुग्राम


Q. हाल ही में किस बैंक ने 'एग्री इन्फिनिटी' कार्यक्रम शुरू किया हैं?
a) SBI
b) यस बैंक 
c) HDFC बैंक
d) यूको बैंक
Ans :- यस बैंक

Q. हाल ही में राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुर्की देश का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
a) तुर्किये
b) तुर्किस
c) तुर्किन
d) तुर्किम
Ans :- तुर्किये

Q. हाल ही में गेमिंग एप A23 ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है?
a) अवनी लेखरा
b) सलमान खान
c) शाहरुख खान
d) नीरज चोपड़ा
Ans :- शाहरुख खान

Q. हाल ही में भारत की किस खनन प्रमुख कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए फॉक्सकॉन के साथ करार किया है?
a) वेदांता
b) जिंदल इंडस्ट्रियल
c) हिंदुस्तान जिंक
d) BHEL
Ans :- वेदांता

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17-18 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....