"19 February 2022 Current affairs in Hindi | 19 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 19 February 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
19 February 2022 Current affairs in Hindi
19 February 2022 Current affairs
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक किसे बनाया गया है?
a) संजय गिल
b) मोहित शर्मा
c) संजय मल्होत्रा
d) संदीप सीरवी
Ans :- संजय मल्होत्रा
Q. हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य में की गई?
a) असम
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में किस राज्य की टीम ने पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया हैं?
a) मध्यप्रदेश
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) तमिलनाडू
Ans :- हरियाणा
Q. हाल ही में नीति आयोग ने किस कंपनी के सहयोग से “Fintech Open Hackathon” लॉन्च करेगा?
a) फ़ोनपे
b) फेसबुक
c) गूगल
d) पेटीएम
Ans :- फ़ोनपे
Q. हाल ही में भारत सरकार द्वारा पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक किसे नियुक्त किया गया?
a) अश्वनी विश्वास
b) जी अशोक कुमार
c) अजीत फौजदार
d) अशोक कुमार चौधरी
Ans :- जी अशोक कुमार
Q. हाल ही में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में किस राज्य की टीम ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया हैं?
a) केरल
b) तमिलनाडू
c) कर्नाटक
d) राजस्थान
Ans :- केरल
Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा क्षमता विकास योजना को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी?
a) मार्च 2023
b) मार्च 2024
c) मार्च 2025
d) मार्च 2026
Ans :- मार्च 2026
Q. हाल ही में भारत में टिप्स के लिए ट्विटर ने किसके साथ साझेदारी की हैं?
a) गूगल पे
b) फोन पे
c) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
d) एयरटेल पेमेंट बैंक
Ans :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक
Q. हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ICAI पुरस्कार किसने जीता है?
a) टाटा
b) रिलायंस
c) वेदान्ता
d) रेलटेल
Ans :- रेलटेल
Q. हाल ही में किन देशों के मध्य Cope South 22 नामक वायु सेना अभ्यास आयोजित किया जाएगा?
a) अमेरिका
b) बांग्लादेश
c) भारत
d) a और b दोनों
Ans :- अमेरिका और बांग्लादेश
Q. हाल ही में ‘दिल्ली पुलिस का 75 वां स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है?
a) 15 फरवरी
b) 16 फरवरी
c) 17 फरवरी
d) 18 फरवरी
Ans :- 16 फरवरी
Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता की सह-अध्यक्षता की है?
a) अमित शाह
b) गजेन्द्र सिंह शेखावत
c) आरके सिंह
d) नरेंद्र सिंह तोमर
Ans :- आरके सिंह
Q. हाल ही में किसने US आधारित टेक स्टार्टअप 'TOW Platforms' में 25% हिस्सेदारी खरीदी है?
a) रिलायंस
b) जियो
c) एयरटेल
d) विप्रो
Ans :- जियो
Q. हाल ही में किस राज्य ने घोषणा की है कि राज्य में कैंसर की रोकथाम के लिए “होप एक्सप्रेस” शुरू की जाएगी?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) उत्तराखंड
Ans :- महाराष्ट्र
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....