20 February 2022 Current affairs in Hindi | 20 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"20 February 2022 Current affairs in Hindi | 20 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 20 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

20 February 2022 Current affairs in Hindi

20 February 2022 Current affairs in Hindi | 20 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,20 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,20 February 2022 current affairs PDF

20 February 2022 Current affairs


Q. हाल ही में विश्व पैंगोलिन दिवस 2022 (World Pangolin Day) कब मनाया गया हैं?
a) 16 फरवरी
b) 18 फरवरी
c) 19 फरवरी
d) 20 फरवरी
Ans :- 19 फरवरी

Q. हाल ही में फरवरी 2022 में वर्ष 2022 के बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
a) अनिकेत बंसल
b) योहन पूनावाला
c) रितेश अग्रवाल
d) अनीश ग्रेवाल
Ans :- योहन पूनावाला

Q. हाल ही में संस्कृति और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान में किस जिले के क्षेत्र के छात्रों के लिए एक मेगा करियर काउंसलिंग वर्कशॉप, 'Pramarsh 2022' शुरूआत की हैं?
a) जोधपुर
b) जयपुर
c) अजमेर
d) बीकानेर
Ans :- बीकानेर

Q. हाल ही में 2021 फीफा क्लब विश्व कप का चैंपियन ख़िताब किस फुटबॉल क्लब ने जीता है?
a) रेंजर्स
b) चेल्सी
c) एटलेटिको पेनारोल
d) सेल्टिक एफसी
Ans :- चेल्सी

Q. हाल ही में दिल्ली पुलिस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली पुलिस का 'Smart Card Arms License' और 'Shastra App' किसने लॉन्च किया है?
a) अमित शाह
b) अरविन्द केजरीवाल
c) मनीष सिसोदिया
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- अमित शाह

Q. हाल ही में पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में पहला मोटर रेसिंग ट्रेक स्थापित किया जाएगा?
a) त्रिपुरा
b) मेघालय
c) मिजोरम
d) असम
Ans :- मिजोरम

Q. हाल ही में भारत की यूपीआई प्रणाली (UPI) को अपनाने वाला पहला देश कौन बना हैं?
a) भूटान
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Ans :- नेपाल

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दवाओं की डिलीवरी के लिए स्काई ईयर के साथ साझेदारी की हैं?
a) नई दिल्ली
b) हिमाचल प्रदेश
c) पंजाब
d) हरियाणा
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में आर्थिक विकास संस्थान के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) वी. के. आर. वी. राव
b) तरुण दास
c) चेतन घाटे
d) आरुष गाँधी
Ans :- चेतन घाटे


Q. हाल ही में भारत में किस स्थान पर पहली वाटर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किया गया हैं?
a) मुंबई
b) विशाखापट्टनम
c) चेन्नई
d) पणजी
Ans :- मुंबई

Q. हाल ही में मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) योजना के तहत सातवाँ मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 16 फरवरी
b) 17 फरवरी
c) 19 फरवरी
d) 20 फरवरी
Ans :- 19 फरवरी

  • इस योजना का उद्देश्य हर दो साल में सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करना है। 
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) योजना का शुभारंभ किया।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा छात्रों के कौशल को प्रखर बनाने के लिए प्रोजेक्ट आरोहण शुरू किया गया?
a) मेघालय
b) असम
c) राजस्थान
d) महाराष्ट्र
Ans :- असम

Q. हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन कौन बनाए गए?
a) इंदु राजावत
b) संजय श्रोत्रिय
c) रवि किशन शर्मा
d) कैलाश चौधरी
Ans :- संजय श्रोत्रिय

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....