"19 February 2022 One Liner Current affairs | 19 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है । जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
19 February 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक किसे बनाया गया है?
Ans :- संजय मल्होत्रा
Q. हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य में की गई?
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में किस राज्य की टीम ने पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया हैं?
Ans :- हरियाणा
Q. हाल ही में नीति आयोग ने किस कंपनी के सहयोग से “Fintech Open Hackathon” लॉन्च करेगा?
Ans :- फ़ोनपे
Q. हाल ही में भारत सरकार द्वारा पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- जी अशोक कुमार
Q. हाल ही में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में किस राज्य की टीम ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया हैं?
Ans :- केरल
Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा क्षमता विकास योजना को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी?
Ans :- मार्च 2026
Q. हाल ही में भारत में टिप्स के लिए ट्विटर ने किसके साथ साझेदारी की हैं?
Ans :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक
Q. हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ICAI पुरस्कार किसने जीता है?
Ans :- रेलटेल
Q. हाल ही में किन देशों के मध्य Cope South 22 नामक वायु सेना अभ्यास आयोजित किया जाएगा?
Ans :- अमेरिका और बांग्लादेश
Q. हाल ही में ‘दिल्ली पुलिस का 75 वां स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है?
Ans :- 16 फरवरी
Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता की सह-अध्यक्षता की है?
Ans :- आरके सिंह
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किसने US आधारित टेक स्टार्टअप 'TOW Platforms' में 25% हिस्सेदारी खरीदी है?
Ans :- जियो
Q. हाल ही में किस राज्य ने घोषणा की है कि राज्य में कैंसर की रोकथाम के लिए “होप एक्सप्रेस” शुरू की जाएगी?
Ans :- महाराष्ट्र
19 February 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently who has been appointed as the new director of the Central Board of Reserve Bank of India?
Ans :- Sanjay Malhotra
Q. Recently in which state the Waste to Wealth Creation Program was started by the Small Industries Development Bank of India (SIDBI)?
Ans :- West Bengal
Q. Recently, which state team has won the men's title in the Senior National Volleyball Championship 2021-22?
Ans :- Haryana
Q. Recently NITI Aayog will launch “Fintech Open Hackathon” in collaboration with which company?
Ans :- Phonepe
Q. Recently who was appointed as the first National Maritime Security Coordinator by the Government of India?
Ans :- G Ashok Kumar
Q. Recently, which state team has won the women's title in the Senior National Volleyball Championship 2021-22?
Ans :- Kerala
Q. Recently, the Central Government approved the continuation of the Capacity Development Scheme till which year?
Ans :- March 2026
Q. Recently with whom has Twitter partnered for Tips in India?
Ans :- Paytm Payments Bank
Q. Who has recently won the ICAI Award for Excellence in Financial Reporting in the Public Sector Entities category?
Ans :- RailTel
Q. Recently between which countries the Air Force exercise named Cope South 22 will be organized?
Ans :- America and Bangladesh
Q. When has '75th Raising Day of Delhi Police' been celebrated recently?
Ans :- 16 February
Q. Recently which Union Minister has co-chaired the 4th India-Australia Energy Dialogue?
Ans :- RK Singh
Q. Recently who has bought 25% stake in US based tech startup 'TOW Platforms'?
Ans :- Jio
Q. Recently which state has announced that “Hope Express” will be started for the prevention of cancer in the state?
Ans :- Maharashtra