23 February 2022 Current affairs in Hindi | 23 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"23 February 2022 Current affairs in Hindi | 23 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 23 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

23 February 2022 Current affairs in Hindi

23 February 2022 Current affairs in Hindi | 23 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,23 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,23 February 2022 current affairs PDF

23 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में दुनिया भर में सभी गर्ल स्काउट्स, गर्ल गाइड्स और अन्य गर्ल समूहों द्वारा विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day) कब मनाया गया हैं?
a) 19 फरवरी
b) 20 फरवरी
c) 21 फरवरी
d) 22 फरवरी
Ans :- 22 फरवरी

Q. हाल ही में किस संस्थान ने किसानों को ब्लॉक स्तर तक की मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए ‘किसान ऐप’ को लॉन्च किया है ?
a) IIT, मुंबई
b) IIT, रूड़की
c) IIT, कानपुर
d) IIT, मद्रास
Ans :- IIT, रूड़की

Q. हाल ही में कौनसा देश लगातार दूसरे शीतकालीन ओलंपिक खेलों की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है?
a) नॉर्वे
b) जर्मनी
c) चीन
d) अमेरिका
Ans :- नॉर्वे

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने इंटरनेट पर अपने अधिकारियों द्वारा गुप्त दस्तावेजों को साझा करने पर रोक लगा दी है?
a) गृह मंत्रालय
b) विज्ञान मंत्रालय
c) रक्ष मंत्रालय
d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
Ans :- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

Q. हाल ही में कौनसा टेलीकॉम ऑपरेटर दक्षिण पूर्व एशिया-मध्य पूर्व-पश्चिमी यूरोप 6 (SEA-ME-WE-6) अंडरसी केबल कंसोर्टियम में शामिल हो गया हैं?
a) जिओ
b) भारती एयरटेल
c) BSNL
d) VI
Ans :- भारती एयरटेल

Q. हाल ही में ICC द्वारा जारी T20 रैंकिंग में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर है?
a) भारत
b) वेस्टइंडीज
c) इंग्लैंड
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- भारत

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पूर्वी ब्रिज-VI नामक एक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास का आयोजन किया हैं?
a) अमेरिका
b) ओमान
c) कतर
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- ओमान

Q. हाल ही में 20 फरवरी 2022 को ‘मिज़ोरम और अरुणाचल’ प्रदेश ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है ?
a) 34वां
b) 36वां
c) 37वां
d) 39वां
Ans :- 36वां

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति एथलीट आयोग ने अपने अध्यक्ष के रूप में किसे चुना हैं?
a) एम्मा टेरहो
b) सारा वाकर
c) सियुंग मिन यू
d) थॉमस बाच
Ans :- एम्मा टेरहो

Q. हाल ही में प्रथम श्रेणी के पहले ही मैच में तिहरा शतक (341) लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a) साकिब उल गनी
b) कुमार संगकारा
c) बाबुल कुमार
d) अजय रोहेरा
Ans :- साकिब उल गनी


Q. हाल ही में किस राज्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर  48वें खजुराहो नृत्य महोत्सव - 2022 का उद्घाटन किया गया हैं?
a) महाराष्ट्र
b) मध्यप्रदेश
c) बिहार
d) झारखण्ड
Ans :- मध्यप्रदेश

Q. हाल ही में ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) अवार्ड्स 2022’ कार्यक्रम का आयोजन कहाँ पर हुआ है ?
a) गोवा
b) नई दिल्ली
c) मुंबई
d) ग्रेटर नोएडा
Ans :- मुंबई

Q. हाल ही में हुरुन रिपोर्ट के अनुसार भारत में अमीर परिवारों में वर्ष 2021 में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है?
a) 7 प्रतिशत
b) 9 प्रतिशत
c) 11 प्रतिशत
d) 15 प्रतिशत
Ans :- 11 प्रतिशत

Q. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट नेकिस राज्य में ऑर्केस्ट्रा बार में कलाकारों पर ‘जेंडर कैप’ को खत्म कर दिया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) गोवा
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने तुंगभद्रा नदी की आरती का एलान किया है ?
a) ओडिशा
b) आंध्रप्रदेश
c) तमिलनाडू
d) कर्नाटक
Ans :- कर्नाटक

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....