24 February 2022 Current affairs in Hindi | 24 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"24 February 2022 Current affairs in Hindi | 24 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 24 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

24 February 2022 Current affairs in Hindi

24 February 2022 Current affairs in Hindi | 24 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,24 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,24 February 2022 current affairs PDF,gkgurug current affairs

24 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे देश का पहला केबल रेल ब्रिज किस राज्य में बना रहा हैं?
a) हिमाचल प्रदेश
b) जम्मू-कश्मीर
c) असम
d) उत्तराखंड
Ans :- जम्मू-कश्मीर

Q. हाल ही में लाँच 'द फाउंडर्स : द स्टोरी ऑफ पेपल' नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
a) अमित कुमार
b) संजय मिश्रा
c) रवि शंकर
d) जिमी सोनी
Ans :- जिमी सोनी

Q. हाल ही में होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) त्सुमुरा गाकू नकानिशी
b) कासुशी इनोउ
c) ताकुया त्सुमुरा
d) योइचिरो यूएनो
Ans :- ताकुया त्सुमुरा

Q. हाल ही में अरोमा मिशन के तहत लैवेंडर खेती कहां शुरू की जाएगी ?
a) रामबन
b) रानीखेत
c) अवंतीपुरा
d) अनंतनाग
Ans :- रामबन

Q. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) योजना को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
a) 31 मार्च 2023
b) 31 मार्च 2024
c) 31 मार्च 2025
d) 31 मार्च 2026
Ans :- 31 मार्च 2026

Q. हाल ही में देश का पहला जैव विविधता पार्क किस राज्य में बन रहा है ?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) जम्मू-कश्मीर
d) पंजाब
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में विश्व के नंबर एक शतरंज ग्रैंडमास्टर्स मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने हैं?
a) रमेशबाबू प्रज्ञाननंदा
b) पेंटाला हरिकृष्णा
c) डी. गुकेश
d) कार्तिक वेंकटरमन
Ans :- रमेशबाबू प्रज्ञाननंदा

Q. हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित असम की किस गांधीवादी महिला का निधन हो गया है?
a) पूनम अग्निहोत्री
b) कोमल अग्रवाल
c) शकुंतला चौधरी
d) निर्मला सचदेवा
Ans :- शकुंतला चौधरी

Q. हाल ही में गुरुग्राम जिले के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
a) तनिष्का कोटिया
b) रिद्धिका कोटिया
c) रिद्धिमा कोटिया
d) a & b दोनों
Ans :- तनिष्का कोटिया और रिद्धिका कोटिया

Q. हाल ही में केन्या मत्स्य पालन सम्मेलन में कार्य की पुष्टि करने वाला कौन सा देश बन गया?
a) 06
b) 07
c) 08
d) 10
Ans :- 07

Q. हाल ही में नदियों में नाइट नेविगेशन मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना हैं?
a) उत्तराखंड
b) अरुणाचल प्रदेश
c) असम 
d) सिक्किम
Ans :- असम 


Q. हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कितने साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दे दिया है?
a) 10 से 15 साल
b) 12 से 15 साल
c) 12 से 18 साल
d) 10 से 12 साल
Ans :- 12 से 18 साल

Q. हाल ही में सबसे कम उम्र के एटीपी 500 विजेता कौन बने हैं?
a) डिएगो श्वार्ट्जमैन
b) कार्लोस अल्काराज़
c) फैबियो फोगनिनी
d) सिमोन बोलेलि
Ans :- कार्लोस अल्काराज़

Q. हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने “डिजिटल गैराज” कहां लांच किया?
a) न्यूयार्क
b) पर्थ
c) सिडनी
d) मेलबर्न
Ans :- सिडनी

Q. हाल ही में NBA मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय कौन बना?
a) BHU विश्वविद्यालय
b) ALU विश्वविद्यालय
c) JNV विश्वविद्यालय
d) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
Ans :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....