इस पोस्ट में "24 July 2025 Current affairs in Hindi | 24 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
24 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में शरावती बैकवॉटर पर बने सिगंदूर ब्रिज का उद्घाटन किसने किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) नितिन गडकरी
c) सिद्दारमैया
d) कैलाश चौधरी
Ans :- नितिन गडकरी
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में शरावती बैकवॉटर पर बने सिगंदूर ब्रिज का उद्घाटन किया।
- यह सिगंदूर पुल देश का दूसरा सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज है, जिसकी लंबाई 2.44 किलोमीटर है।
Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कलिंग रत्न पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) पीयूष गोयल
b) मनसुख मंडाविया
c) धर्मेंद्र प्रधान
d) डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ओडिशा के कटक में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया हैं।
- धर्मेंद्र प्रधान को शैक्षिक सुधारों और भारतीय भाषाओं के उत्थान के प्रयासों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया।
Q. हाल ही में किसके द्वारा असम में भारत का पहला एक्वा टेक पार्क का उद्घाटन किया गया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) किरन रिजूजू
c) गजेन्द्र सिंह शेखावत
d) हिमंत बिस्वा सरमा
Ans :- हिमंत बिस्वा सरमा
- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा गुवाहाटी के पास सोनापुर में भारत के पहले एक्वा टेक पार्क का उद्घाटन किया गया।
- इस पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ाना और किसानों की आय में इज़ाफा करना है।
- यह पार्क NGO कोलोंग कोपिली द्वारा NABARD, ICAR-CIFA, सेल्को फाउंडेशन और मत्स्य विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया है।
Q. हाल ही में गुरुग्राम में साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के भारतीय परिसर का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) राजनाथ सिंह
d) शिवराज सिंह चौहान
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुग्राम में साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के भारतीय परिसर का उद्घाटन किया।
- यह यूजीसी के नए ढांचे के तहत भारत में परिसर स्थापित करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय है।
Q. हाल ही में आस्था, प्रवास और महिलाओं के जीवन पर केंद्रित साहित्यिक योगदान के लिए 2025 का पेन पिंटर पुरस्कार किसे सम्मानित किया गया है?
a) लीला अबुलेला
b) अरुंधति रॉय
c) सलमान रुश्दी
d) चिमामांडा नगोज़ी अदिची
Ans :- लीला अबुलेला
- सूडानी लेखिका लीला अबुलेला को आस्था, प्रवास और महिलाओं के जीवन पर केंद्रित साहित्यिक योगदान के लिए 2024 का पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- पेन पिंटर पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिनकी रचनाएँ सच्चाई, साहस और समाज की गहरी समझ दर्शाती हैं।
Q. हाल ही में GIFT सिटी कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) नीतू सिंह
b) गौरव गोयल
c) संजय कौल
d) दीपक बागला
Ans :- संजय कौल
- आईएएस अधिकारी संजय कौल को GIFT सिटी कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
- संजय कौल, तपन रे का स्थान लेंगे।
- वर्तमान में संजय कौल भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
Q. हाल ही में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड के खिलाफ शानदार एकल गोल के लिए पोलिग्रास मैजिक स्किल अवार्ड 2024-25 से किसे सम्मानित किया गया है?
a) सविता पुनिया
b) दीपिका
c) वंदना कटारिया
d) रानी रामपाल
Ans :- दीपिका
- भारतीय हॉकी फॉरवर्ड दीपिका को एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड के खिलाफ उनके शानदार एकल गोल के लिए पोलिग्रास मैजिक स्किल अवार्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया है।
- यह पुरस्कार एक वैश्विक प्रशंसक वोट के माध्यम से तय किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय हॉकी के असाधारण क्षणों को मान्यता दी गई।
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 75वें प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र का उद्घाटन किया गया हैं?
a) बदायूं
b) हाथरस
c) गाजियाबाद
d) लखीमपुर खीरी
Ans :- बदायूं
- उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 75वें प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र का उद्घाटन किया गया।
- प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्रों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन, परामर्श और सहायक उपकरणों के वितरण सहित एकीकृत सेवाएँ प्रदान करना है।
- प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र एलिम्को के माध्यम से स्थापित किए जा रहे हैं, जो दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
Q. हाल ही में कोका-कोला कंपनी ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया है।
a) हरीश शर्मा
b) सुनील बजाज
c) हेमंत रुपानी
d) जुआन पाब्लो रोड्रिगेज
Ans :- हेमंत रुपानी
- कोका-कोला कंपनी ने हेमंत रुपानी को हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
- हेमंत रुपानी, जुआन पाब्लो रोड्रिगेज का स्थान लेंगे।
- हेमंत रुपानी वर्तमान में मॉनडेलीज इंटरनेशनल इंक में साउथईस्ट एशिया के बिजनेस यूनिट प्रेसिडेंट हैं।
Q. प्रतिवर्ष भारत में एआई प्रशंसा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 16 जुलाई
b) 17 जुलाई
c) 18 जुलाई
d) 19 जुलाई
Ans :- 16 जुलाई
- प्रतिवर्ष 16 जुलाई को भारत में एआई प्रशंसा दिवस मनाया जाता है।
- स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि और शासन जैसे क्षेत्रों में बदलाव लाने में एआई की भूमिका को प्रमुख तकनीकी शहरों से लेकर दूरदराज के गाँवों तक, व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है।
आप डेली करंट अफेयर्स 24 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs