25 February 2022 Current affairs in Hindi | 25 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"25 February 2022 Current affairs in Hindi | 25 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 25 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

25 February 2022 Current affairs in Hindi

25 February 2022 Current affairs in Hindi | 25 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,

25 February 2022 Current affairs


Q. हाल ही में किसने 'किसान ड्रोन यात्रा' का उद्घाटन किया और 100 'किसान ड्रोन' को झंडी दिखाकर रवाना किया हैं?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) अग्निश्वर जयप्रकाश
d) नरेंद्र सिंह तोमर
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था रोडमैप पर हस्ताक्षर किए है?
a) रूस
b) फ़्रांस
c) नीदरलैंड
d) कनाडा
Ans :- फ़्रांस

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में किसे नामित किया है?
a) देबाशीष पांडा
b) राम किशोर
c) संजय मल्होत्रा
d) अजित सिघंल
Ans :- संजय मल्होत्रा

Q. हाल ही में हिमालयी जड़ी-बूटियों के संरक्षण में अपना योगदान के लिए किस राज्य में पहले “जैव विविधता पार्क” की स्थापना की गयी है?
a) उत्तराखंड
b) सिक्किम
c) हिमाचल प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में इंटरनेशनल रबर स्टडी ग्रुप (IRSG) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) के.एन. राघवन
b) अजित सिघंल
c) एम एल राव
d) प्रशांत किशोर
Ans :- के.एन. राघवन

Q. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन को कितने देशो में बांट दिया है?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
Ans :- 3

Q. हाल ही में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 20 फरवरी
b) 22 फरवरी
c) 23 फरवरी
d) 24 फरवरी
Ans :- 24 फरवरी

Q. हाल ही में किस देश ने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की है?
a) जापान
b) सिंगापूर
c) रूस
d) चीन
Ans :- जापान

Q. हाल ही में पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नामित किया गया हैं?
a) बिबेक देबरॉय
b) संजीव सान्याल 
c) संजय मल्होत्रा
d) हर्षवर्धन जैन
Ans :- संजीव सान्याल 

Q. हाल ही में ‘वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद (FDSC)’ की 25वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई?
a) गुरुग्राम
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) सूरत
Ans :- मुंबई


Q. हाल ही में मास्टरकार्ड ने अपने प्रमुख अभियान 'टीम कैशलेस इंडिया' के तहत डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया हैं?
a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेमेंट्स
b) Paytm पेमेंट बैंक
c) Bharat Pe
d) Phone pe
Ans :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेमेंट्स

Q. हाल ही में किस देश ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली ‘सी-डोम (C-Dome)’ का सफल परीक्षण किया है ?
a) इज़राइल
b) भारत
c) चीन
d) पौलैंड
Ans :- इज़राइल

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य में "जनभागीदारी अधिकारिता" पोर्टल लॉन्च किया हैं?
a) राजस्थान
b) केरल
c) जम्मू-कश्मीर
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- जम्मू-कश्मीर

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....