26 February 2022 Current affairs in Hindi | 26 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"26 February 2022 Current affairs in Hindi | 26 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 26 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

26 February 2022 Current affairs in Hindi

26 February 2022 Current affairs in Hindi | 26 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,

26 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में लाँच "द ग्रेट टेक गेम: शेपिंग जियोपॉलिटिक्स एंड द डेस्टिनीज ऑफ नेशंस" नामक पुस्तक लेखक कौन हैं?
a) जिमी सोनी
b) अनिरुद्ध सूरी
c) उमा दास गुप्ता
d) जयकांत
Ans :- अनिरुद्ध सूरी

Q. हाल ही में थम्स अप ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
a) एम एस धोनी
b) शाहरुख़ खान
c) विराट कोहली
d) ऋतिक रोशन
Ans :- शाहरुख़ खान

Q. हाल ही में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने किसे अपना गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बनाया हैं?
a) संजीव मेहता
b) अरुण गोयल
c) नितिन परांजपे
d) कैलाश शर्मा
Ans :- नितिन परांजपे

Q. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश पर पहले चरण के प्रतिबंध लागू किए हैं?
a) भारत
b) युक्रेन
c) रूस
d) अर्मेनिया
Ans :- रूस

Q. हाल ही में IDBI बैंक के एमडी और सीईओ फिर से किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अमिताब चौधरी
b) उदय कोटक
c) संदीप बक्षी
d) राकेश शर्मा
Ans :- राकेश शर्मा

Q. हाल ही में युवा गणितज्ञों के लिए ‘रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Award)’ किसे प्रदान किया गया है ?
a) राहुल कुमार
b) संजय यादव
c) नीना गुप्ता
d) हर्षा मेहता
Ans :- नीना गुप्ता

Q. हाल ही में आईबीएम ने साइबर हमले को संबोधित करने के लिए किस शहर में नए साइबर सुरक्षा हब का अनावरण किया गया हैं?
a) मुंबई
b) गुरुग्राम
c) बेंगलुरु
d) पुणे
Ans :- बेंगलुरु

Q. हाल ही में किस राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए ‘मरीन एलिट फोर्स’ का गठन किया है ?
a) तमिलनाडू
b) केरल
c) आंध्रप्रदेश
d) कर्नाटक
Ans :- तमिलनाडू

Q. हाल ही में महात्मा गांधी नरेगा के लिए लोकपाल ऐप किसने लॉन्च किया हैं?
a) अमित शाह
b) गिरिराज सिंह
c) नरेंद्र मोदी
d) गजेन्द्र सिंह शेखावत
Ans :- गिरिराज सिंह

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कितने साल पूरे हो गये हैं?
a) 3
b) 4
c) 6
d) 7
Ans :- 3

Q. हाल ही में डिश टीवी इंडिया ने किस भारतीय क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की हैं?
a) ऋषभ पंत 
b) रोहित शर्मा
c) विराट कोहली
d) लोकेश राहुल
Ans :- ऋषभ पंत 


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जारी बजट में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की है?
a) बिहार
b) राजस्थान
c) तमिलनाडू
d) हरियाणा
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘ड्रेजिंग संग्रहालय’ का उद्घाटन कहाँ किया है ?
a) तमिलनाडू
b) महाराष्ट्र
c) आँध्रप्रदेश
d) केरल
Ans :- आँध्रप्रदेश

Q. हाल ही में म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर कहां खोला गया हैं?
a) वाशिंगटन डीसी
b) अबू धाबी
c) दुबई
d) बीजिंग
Ans :- दुबई

Q. हाल ही में किस राज्य के स्टार्टअप मिशन ने Google के साथ समझौता किया है?
a) केरल
b) राजस्थान
c) कर्नाटक
d) हरियाणा
Ans :- केरल

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....