"26 February 2022 One Liner Current affairs | 26 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
26 February 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में लाँच "द ग्रेट टेक गेम: शेपिंग जियोपॉलिटिक्स एंड द डेस्टिनीज ऑफ नेशंस" नामक पुस्तक लेखक कौन हैं?
Ans :- अनिरुद्ध सूरी
Q. हाल ही में थम्स अप ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
Ans :- शाहरुख़ खान
Q. हाल ही में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने किसे अपना गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बनाया हैं?
Ans :- नितिन परांजपे
Q. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश पर पहले चरण के प्रतिबंध लागू किए हैं?
Ans :- रूस
Q. हाल ही में IDBI बैंक के एमडी और सीईओ फिर से किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- राकेश शर्मा
Q. हाल ही में युवा गणितज्ञों के लिए ‘रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Award)’ किसे प्रदान किया गया है ?
Ans :- नीना गुप्ता
Q. हाल ही में आईबीएम ने साइबर हमले को संबोधित करने के लिए किस शहर में नए साइबर सुरक्षा हब का अनावरण किया गया हैं?
Ans :- बेंगलुरु
Q. हाल ही में किस राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए ‘मरीन एलिट फोर्स’ का गठन किया है ?
Ans :- तमिलनाडू
Also Read :-
Q. हाल ही में महात्मा गांधी नरेगा के लिए लोकपाल ऐप किसने लॉन्च किया हैं?
Ans :- गिरिराज सिंह
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कितने साल पूरे हो गये हैं?
Ans :- 3
Q. हाल ही में डिश टीवी इंडिया ने किस भारतीय क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की हैं?
Ans :- ऋषभ पंत
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जारी बजट में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की है?
Ans :- राजस्थान
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘ड्रेजिंग संग्रहालय’ का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans :- आँध्रप्रदेश
Q. हाल ही में म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर कहां खोला गया हैं?
Ans :- दुबई
Q. हाल ही में किस राज्य के स्टार्टअप मिशन ने Google के साथ समझौता किया है?
Ans :- केरल
26 February 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Who is the author of the recently launched book titled "The Great Tech Game: Shaping Geopolitics and the Destinies of Nations"?
Ans :- Anirudh Suri
Q. Recently who has been appointed as its brand ambassador by Thums Up?
Ans :- Shahrukh Khan
Q. Recently who has been appointed by Hindustan Unilever Limited (HUL) as its non-executive chairman?
Ans :- Nitin Paranjpe
Q. Recently on which country has the United States imposed the first phase of sanctions?
Ans :- Russia
Q. Recently who has been re-appointed as MD and CEO of IDBI Bank?
Ans :- Rakesh Sharma
Q. Who has been given the 'Ramanujan Award' for young mathematicians recently?
Ans :- Neena Gupta
Q. Recently IBM has unveiled new Cyber Security Hub in which city to address cyber attacks?
Ans :- Bangalore
Q. Recently which state has formed 'Marine Elite Force' for the conservation of marine life?
Ans :- Tamil Nadu
Q. Recently who has launched Lokpal app for Mahatma Gandhi NREGA?
Ans :- Giriraj Singh
Q. Recently, how many years of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana have been completed?
Ans :- 3
Q. Recently which Indian cricketer has been announced as the brand ambassador by Dish TV India?
Ans :- Rishabh Pant
Q. Recently which state government has announced to restore the old pension scheme in the released budget?
Ans :- Rajasthan
Q. Where has the Union Minister Sarbananda Sonowal inaugurated the 'Dredging Museum' recently?
Ans :- Andhra Pradesh
Q. Where has the Museum of the Future been opened recently?
Ans :- Dubai
Q. Recently which state's startup mission has tied up with Google?
Ans :- Kerala